Bihar New Vacancy 2025: अगर आप भी मेडिकल लाइन में सरकारी नौकरी खोज रहे हैं तो आने वाले टाइम में आपके लिए सुनहरा मौका है बिहार में जल्द ही विभिन्न पदों पर सरकारी विभाग में नौकरी का पिटारा खुलने वाला है क्योंकि बिहार के कई जिलों में मेडिकल कॉलेज बनकर तैयार है और कहीं बन रहा है और कहीं शुरू होने वाला भी है इन्हीं मेडिकल कॉलेज में कर्मचारियों को भर्ती के लिए बंपर बहाली आने वाली है तो अभी से तैयारी में लग जाएं
बिहार के मेडिकल विभाग में 38,733 पदों पर भर्ती
स्वास्थ्य विभाग में 38,733 पदों पर आने वाली है भर्ती लिए जानते हैं विस्तार से राज्य में 34 नए मेडिकल कॉलेज खुलेंगे स्वास्थ्य विभाग में नियमित रूप से 38,733 पदों पर नियुक्तियां लिया जाएगा ग्रामीण स्तर पर 1500 नया अस्पताल खुलने वाले हैं
इस साल राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के अंतर्गत 21,009 ग्रामीण आशा के पद पर बहाली होगा एवं 1050 आशा फैसिलिटेटर पदों पर नियुक्ति किया जाएगा 5316 शहरी आशा की भी नियुक्तियां की जाएगी स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे ने गुरुवार को विधानसभा में यह घोषणा कर दिया वह स्वास्थ्य विभाग के बजट सत्र पर चर्चा के दौरान यह घोषणा किया
स्वास्थ्य विभाग भर्ती और नई योजनाओं की महत्वपूर्ण जानकारी
नयी भर्ती | स्वास्थ्य विभाग में 38,733 स्थायी पदों पर नियुक्ति होगी। |
स्वास्थ्य मिशन के तहत पद | ग्रामीण स्वास्थ्य मिशन – 21,009, आशा – 10,500, सिविलियन – 5,316, शहरी आशा – 1,908 |
नए मेडिकल कॉलेज | 7 नए मेडिकल कॉलेज खुलेंगे, जिससे कुल संख्या 34 हो जाएगी। |
बजट स्वीकृति | स्वास्थ्य क्षेत्र के लिए 20,035.80 करोड़ रुपये का बजट स्वीकृत। |
100 बेड के अस्पताल | पटना में 100 बेड के शिशु रोग अस्पताल का निर्माण होगा। |
मॉडल अस्पताल | 1500 से अधिक ग्रामीण अस्पतालों को मॉडल अस्पताल बनाया जाएगा। |
कैंसर अस्पताल | बेगूसराय और नवादा में नए कैंसर अस्पताल बनेंगे। |
नई पहल | >अस्पतालों में 20,000 नर्सिंग सीटें बढ़ेंगी। >बिहार के डॉक्टरों पर शोध होगा। >प्रत्येक मेडिकल कॉलेज में 50 सीटें बढ़ाई जाएंगी। |
Bihar New Vacancy 2025
एक अपडेट हम आपको दे दे की वर्तमान में पांच जिलों में मेडिकल कॉलेज बन रहा है और कार्य चल रहा है पूर्णिया, मधेपुरा, बेतिया, समस्तीपुर, सारण में सरकारी मेडिकल कॉलेज निर्माण कार्य पूरा हो चुका है इसके अलावा अन्य 10 जिलों जैसे सीतामढ़ी, झंझारपुर, सिवान, बक्सर, बेगूसराय, जमुई, वैशाली, मुंगेर, भोजपुरी और सुपौल में भी निर्माण कार्य चल रहा है इसके अलावा मोतिहारी, गोपालगंज और सहरसा में भी मेडिकल कॉलेज निर्माण कार्जय ल्द ही शुरू होने वाला है
आने वाले नौकरियों के लिए तैयारी कहां से करें?
आप चाहते हैं कि आने वाले समय में जो भर्ती आएगी उसमें मेरा भी सिलेक्शन हो तो यह पक्का हो जाएगा आज ही हमसे संपर्क करके विभिन्न कोर्स की तैयारी शुरू कर दें हजारों स्टूडेंट रजिस्ट्रेशन कर चुका है अगर आप छूट गए हैं तो अभी मौका है अपने भविष्य को संवारने की