Gramin Dak Sevak Jobs | Apply Online Current GDS Vacancy 2021

Gramin Dak Sevak Jobs: ग्रामीण डाक विभाग की ओर से बिहार में 1940 पद एवं महाराष्ट्र में 2428 पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किया है फॉर्म भरने से जुड़ी सभी जानकारी एवं Gramin Dak Sevak की ओर से जो पदों की बहाली निकाला गया है उसे संबंधित सभी जानकारी हम आपको इस लेख में बताएंगे आप से निवेदन है कि फॉर्म भरने से पहले आधिकारिक वेबसाइट से नोटिफिकेशन डाउनलोड करके सभी जानकारियां अवश्य ले लें उसके बाद ही ऑनलाइन आवेदन करें |

ग्रामीण डाक सेवक पदों का विवरण

Important Dates

  • Registration & Fee Submission Start Date: 27/04/2021
  • Registration & Fee Submission End Date: 26/05/2021
  • Application Online Submission Start Date: 27/04/2021
  • Application Online Submission End Date: 26/05/2021
Bihar GDS Vacancy 1940
Maharastra 2448

Important Upload Documents During GDS Online Form

ग्रामीण डाक सेवक ऑनलाइन आवेदन करते समय आपको डॉक्यूमेंट jpg/jpeg Format में अपलोड करने होते हैं (जो आप पर लागु हो) जो डॉक्यूमेंट का आकार एवं डॉक्यूमेंट का प्रकार निम्नलिखित है |

दसवीं कक्षा का प्रमाण पत्र 200KB
जन्म तिथि प्रमाण पत्र 200KB
कंप्यूटर सर्टिफिकेट प्रमाण पत्र 200KB
जाती प्रमाण पत्र 200KB
फोटो 50 KB
सिग्नेचर 20 KB
डिसेबिलिटी सर्टिफिकेट 200 KB

Branch Post Master (BPM) Job in Gramin Dak Sevak

ब्रांच पोस्ट मास्टर का काम पोस्ट ऑफिस में डाक विभाग में महत्वपूर्ण है ब्रांच पोस्ट मास्टर का ऑफिशियल काम अधिकतर डाक विभाग के द्वारा दिए गए कंप्यूटर /स्मार्टफोन/ लैपटॉप पर ब्रांच पोस्ट मास्टर के द्वारा कामों का संचालन किया जाता है देखा जाए तो डाक विभाग में मैनेजमेंट का महत्वपूर्ण भाग ब्रांच पोस्ट मास्टर का होता है डाक विभाग से प्राप्त यंत्रों के माध्यम से ऑनलाइन ट्रांजैक्शन /मार्केटिंग /ऑनलाइन पेमेंट सेवा बिजनेस सेवा /गांव एवं पंचायतों में ब्रांच ऑफिस से संबंधित जितने भी कार्य होते हैं

सभी का देखभाल रखरखाव ब्रांच पोस्ट मास्टर (BPM) का ही होता है ब्रांच पोस्ट मास्टर पोस्ट ऑफिस का अपने टीम का लीडर होता है और उनके ऊपर सभी कार्यभार रिस्पांसिबिलिटी होते हैं कोई भी ईमेल डिलीवरी हो तो वह असिस्टेंट ब्रांच पोस्ट मास्टर के सहायता भी ले सकते हैं बिजनेस से संबंधित जितने भी कार्य होते हैं सभी ब्रांच पोस्ट मास्टर का ही काम होता है अधिकतर काम इनका एक जगह बैठकर ऑनलाइन ही होते हैं लैपटॉप या कंप्यूटर के माध्यम से

असिस्टेंट ब्रांच पोस्ट मास्टर (ABPM)

अब हम डाक विभाग में एक महत्वपूर्ण पोस्ट असिस्टेंट ब्रांच पोस्ट मास्टर के बारे में बताने जा रहे हैं असिस्टेंट ब्रांच पोस्ट मास्टर का महत्वपूर्ण काम डाक विभाग में यह है कि जितने भी खरीदने वाले चीजें होती है जैसे स्टांप/ स्टेशनरी /गाड़ियां और जितने भी डिलीवरी मेल होते हैं जैसे डोर स्टेप डिपॉजिट/ पेमेंट या कोई अन्य ट्रांजैक्शन इन सभी का रखरखाव एवं देखभाल असिस्टेंट ब्रांच पोस्ट मास्टर (ABPM) का कर्तव्य होता है

इन सभी कामों का देखभाल डाक विभाग के तरफ से दिए गए यंत्र स्मार्टफोन कंप्यूटर के माध्यम से किया जाता है उन्हें मार्केटिंग करने, मेलों के आयोजन, व्यवसाय करने की भी आवश्यकता होगी खरीद और शाखा पोस्टमास्टर द्वारा सौंपा गया कोई अन्य कार्य या IPO / ASPO / SPO/ SSPO / SRM/ SSRM और अन्य पर्यवेक्षण अधिकारी। ABPM भी होंगे जब और जैसा आदेश दिया BPMs के संयुक्त कर्तव्य करने के लिए आवश्यक है।

Dak Sevak

डाक सेवकों के जॉब प्रोफाइल में डाक टिकट / डाक घर / उप डाकपाल द्वारा निर्दिष्ट डाकपाल (Postmaster) / उप डाकपाल (Sub Postmaster) / RMS सहित डाक और Sub Postmaster द्वारा सौंपे गए डाक टिकट और स्टेशनरी की डिलीवरी और वितरण के सभी कार्य शामिल होते है | उन्हें विभागीय डाकघरों और विपणन, व्यवसाय की खरीद, या पोस्ट मास्टर या आईपीओ / एएसपीओ / एसपीओ / एसएसपीओ / एसआरएम / एसएसआरएम और अन्य पर्यवेक्षण द्वारा सौंपे गए कार्य या विपणन कार्य के सुचारु संचालन के लिए पोस्ट मास्टर्स / सब पोस्टमास्टर्स की सहायता भी करनी पड़ सकती है। अधिकारियों ने। रेलवे मेल सर्विसेज (RMS) में, GDS को RMS से संबंधित कार्य को संभालना होता है, जैसे, बैग को बंद करना / खोलना, बैग को एक जगह से दूसरी जगह ले जाना, और RMS अधिकारियों द्वारा आवंटित कोई अन्य काम

Gramin Dak Sevak Sallary

Category Minimum TRCA for 4 Hours/Level 1 in TRCA Slab Minimum TRCA for 5 Hours/Level 2 in TRCA Slab
BPM Rs. 12000/- Rs. 14500/-
ABPM/Dak Sevak Rs. 10000/- Rs. 12000/-

शैक्षणिक योग्यता

भारत के राज्य सरकार / राज्य सरकारों / संघ शासित प्रदेशों द्वारा किसी भी मान्यता Secondary School Examination Pass Certificate of 10th Standard with Passing marks in Mathematics, local language and Englis, (अनिवार्य या वैकल्पिक विषयों के रूप में अध्ययन किया गया है) में 10 वीं कक्षा के साथ माध्यमिक विद्यालय परीक्षा उत्तीर्ण होना चाहिए। ग्रामीण डाक सेवकों की सभी स्वीकृत श्रेणियों के लिए एक अनिवार्य शैक्षणिक योग्यता।

Computer Certificate (Gramin Dak Sevak)

सभी अनुमोदित श्रेणियों के उम्मीदवारों को केंद्र सरकार / राज्य सरकार / विश्वविद्यालयों / बोर्डों / निजी संस्थानों द्वारा संचालित किसी भी कंप्यूटर प्रशिक्षण संस्थान से कम से कम 60 दिनों की अवधि के बेसिक कंप्यूटर प्रशिक्षण पाठ्यक्रम प्रमाणपत्र प्रस्तुत करने की आवश्यकता होगी। संगठन। बुनियादी कंप्यूटर ज्ञान प्रमाण पत्र की यह आवश्यकता उन मामलों में आराम करने योग्य होगी जहां एक उम्मीदवार ने मैट्रिकुलेशन या कक्षा बारहवीं या किसी अन्य उच्च शैक्षणिक स्तर में एक विषय के रूप में कंप्यूटर का अध्ययन किया है

How to Apply Online Form of GDS

जो आवेदक ग्रामीण डाक सेवक का ऑनलाइन आवेदन फॉर्म भरना चाह रहे हैं उन विद्यार्थियों को तीन चरणों में आवेदन फॉर्म भरने होते हैं प्रथम चरण में रजिस्ट्रेशन करने होते हैं एवं दूसरे चरण में लॉगिन करके शैक्षणिक योग्यता /परमानेंट ऐड्रेस/ फोटो सिग्नेचर इत्यादि अपलोड करके एवं तीसरे चरण में आवेदन फीस जमा करने होते हैं जिसकी प्रक्रिया नीचे हैं

(i) Name
(ii) Father Name
(iii) Mobile Number (Unique for one Registration number)
(iv) Date of Birth
(v) Gender
(vi) Community
(vii) PH – Type of Disability – (HH/OH/VH)- Percentage of disability
(viii) State in which Xth class passed
(ix) Board in which Xth class passed
(x) Year of Passing Xth class
(xi) Xth Class Certificate Number / Roll Number (optional)
(xii) Transgender certificate issued by District Magistrate.

ऑनलाइन आवेदन करने के लिए ग्रामीण डाक सेवा के अधिकारीक वेबसाइट पर जाएं रजिस्ट्रेशन पर क्लिक करें आवेदन फॉर्म में मांगे की जानकारी को सावधानीपूर्वक भरें उसके बाद लॉगिन करें लोगिन करने के बाद फोन को भरें उसके बाद पेमेंट करें

Gramin Dak Sevak

Stage 1. Registration Initially candidate has to register in the Registration module once per cycle and obtain a unique registration number
Stage 2. Fee Payment UR/OBC/EWS Male/Trans-man need to make fee payment. In the case of online payment, if no confirmation is received after the deduction of the amount from the candidate’s bank account, candidates can wait up to 72 Hours for settlement.
Offline payments can be made at any Head Post Office. List of Post Offices
Stage 3. Apply Online Step 1 . Fill Application. Step 2 . Upload documents. Step 3. Submit Post preferences. Preview and take the printout. Completion of these three steps will only be treated as submission of application.