Jal Jeevan Hariyali जल जीवन हरियाली ऑनलाइन आवेदन करें मिलेगा अनुदान

Jal Jeevan | जल जीवन हिरियाली बिहार सरकार

Jal Jeevan हरियाली यह एक बहुत अच्छी पहल है राज्य सरकार के द्वारा जल जीवन हरियाली (Jal Jeevan) से हमारा Enviroment को स्वच्छ होता है इसके साथ साथ हमारा रहन-सहन Enviroment के प्रति और अच्छी भावना बढ़ता है हमें Jal Jeevan हरियाली के तरफ सौ प्रतिशत ध्यान देना चाहिए जल जीवन हरियाली आने वाले जीवन को अमृत प्रदान करता है आइए जानते हैं बिहार सरकार द्वारा जल जीवन हरियाली योजना के अंतर्गत किस प्रकार के लाभ दिए जाते हैं और Jal Jeevan हरियाली योजना क्या है बिहार सरकार ने  Jal Jeevan हरियाली योजना चलाई है जिसके अंतर्गत किसानों को अनुदान की राशि दी जाती है जल जीवन हरियाली को बढ़ावा देने के लिए राज्य सरकार ने कई बड़े कदम उठाए हैं इससे जुड़ी अन्य जानकारी जानेंगे

योजना जल जीवन हरियाली 
योजना का प्रकार सरकारी 
लाभार्थी किसान 
राज्य बिहार

Jal Jeevan | जल जीवन हिरियाली

से की हम और आप लोग जानते ही होंगे दिन प्रतिदिन जलवायु परिवर्तन हो रहा है इसका मुख्य कारण है हमारा  Global Warming Jal Jeevan हरियाली से दूर किया जा सकता है बिहार पहला ऐसा राज्य जहां जलवायु परिवर्तन से निपटने के लिए पहला ठोस कदम जल जीवन हरियाली अभियान शुरू करते हुए किया गया Jal Jeevan हरियाली अभियान प्रथम 19 जनवरी 2020 को 18000 किलोमीटर से अधिक श्रृंखला लगाकर बिहार ने इस अभियान को और ठोस बना दिया

Apply Online Jal Jeevan Hariyali Bihar

Jal Jeevan हरियाली अभियान की शुरुआत 26 अक्टूबर 2019 से की गई है आइए जानते हैं जल जीवन हरियाली का क्या मतलब है इसकी मुख्य स्रोत क्या है और इसे किस प्रकार हम अपने जीवन में उतार सकते हैं जल जीवन हरियाली सार्वजनिक तालाब बना सकते हैं सार्वजनिक पोखर आहर को अतिक्रमण से हटा कर उन में जल स्रोतों जैसे पोखर तालाब को निर्माण करना सार्वजनिक पोखर तालाबों का जीर्णोद्वार किया  भूमि में प्रवेश करना छोटी नदी या जंगल पहाड़ी क्षेत्रों में जल को संरक्षण हेतु बनाना जल संरक्षण हेतु ग्रामीण विकास विभाग द्वारा लघु जल संसाधन विभाग द्वारा जंगल पहाड़ी क्षेत्रों में

Jal Jeevan हरियाली सरकारी भवनों एवं छात्रों वर्षा जल को भूमि में संचयन करना बड़े पैमाने पर वृक्ष को रोकना मौसम अनुकूल कृषि फसल चक्र तथा फसल अवशेष प्रबंधन करना हर घर बिजली पहुंचाने का मुख्य स्रोत सौर ऊर्जा का उपयोग पर जोर देना जल जीवन हरियाली जागरूकता अभियान अभी चल रहा है आइए जानते हैं Jal Jeevan हरियाली योजना के लिए ऑनलाइन कैसे करना है

योजना का स्वरूप खेत में जल संचयन की योजना कार्यान्वित की जा रही है

खेत में जल संरक्षण के से फसल, बागवानी एवं वानिकी विकास का कार्यक्रम क्षेत्र में जल संरक्षण से फसल बागवानी एवं वानिकी विकास कार्यक्रम के तहत वर्षा जल संचयन करने  वाले क्षेत्रों के व्यक्तिगत किसान अथवा किसान समूह/ कृषक उत्पादक/ संगठन/ स्वयं सहायता समूह /किसान हित इत्यादि को एक-एकड क्षेत्र के लिए यथा स्थान जल संरक्षण तथा समेकित कृषि प्रणाली के लिए सहायता दिया जाता है

योजना का स्वरूप

  • वर्ष 2020-21 में 10000 एकड़ में खेत में जल संचयन की योजना कार्यान्वित सरकार के द्वारा की जानी है
  • यह योजना 1 एकड़ खेत को एक इकाई मानकर कार्यान्वित की जाएगी
  • जिसमें जल संचयन के संलग्न छह मॉडलों में से किसानों द्वारा अपनी इच्छा से किसी एक मॉडल पर कार्य कराया जा सकेगा तथा शोध फलदार, वृक्ष, कृषि, वानिकी एवं फार्मिंग के रखवा का निर्धारण करने के लिए स्वतंत्र होंगे जिसके लिए अछादिद रकवा के अनुसार सामूहिक अनुदान दिया जाएगा

अनुदान : जल संचयन संरचना के लिए विभिन्न मॉडलों के अनुसार जल संचयन संरचना तालाब का निर्माण हेतु 50% अनुदान एवं सामूहिक मेडबन्दी के लिए 100% अनुदान दिया जाता है

Jal Jeevan Hariyali किस फसल के लिए कितना अनुदान

मॉडलखरीफ रबीगरमाअनुदान/एकड़ रु में
Model 1धानगेहूंमूंग9840
Model 2धानतेलहनमूंग8960
Model 3धानचना/तीसी/खेसारीढैंचा7760
Model 4मक्काचना/तीसी/खेसारीढैंचा6880
Model 5अरहर———-ढैंचा4460
Model 6रागीतेलहनमूंग6880
Model 7सोयाबीनगेहूंमूंग8960
Model 8मक्कातेलहनमूंग8090
Model 9मक्कागेंहूँढैंचा6880
Model 10अरहर+मक्काचना/तीसी/खेसारीमूंग9840
Model 11चन्ना दालतीसी /गेहूंमूंग6580
Model 12उड़द/मूंगगेहूंमूंग9840

किसान पंजीकरण

jal jeevan

बिहार जल जीवन हरियाली योजना में ऑनलाइन करने के लिए किसान का पंजीकरण रहना जरूरी है बिना किसान पंजीकरण के आप जल जीवन हरियाली ऑनलाइन आवेदन नहीं कर सकते हैं किसान पंजीकरण के लिए यहां से जानकारी ले सकते हैं और बिहार सरकार की ऑफिशियल वेबसाइट पर किसान पंजीकरण जाकर कर सकती हैं किसान पंजीकरण करते समय आपको अपना

  • आधार कार्ड
  • बैंक खाता
  • मोबाइल साथ में रहना जरूरी है

अगर आपका किसान पंजीकरण हो गया है तो आप Jal Jeevan हरियाली योजना ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं इसमें वैसे किसान आवेदन कर सकते हैं या तो किसान अलग से एक भी ऑनलाइन कर सकते हैं या एक से अधिक किसान समूह में भी ऑनलाइन जल जीवन हरियाली योजना का कर सकते हैं समूह में ऑनलाइन करने के लिए अगर आप सभी किसान मिलकर जितने भी समूह में किसान होते हैं मिलकर कोई तालाब बनवाते हैं

तो उस तालाब में सरकार के द्वारा तालाब का खुदाई का खर्च सब्सिडी के रूप में सरकार के तरफ से दिया जाता है उस तालाब में कूदने के बाद आप जल संग्रह कर सकते हैं उस तालाब में मछली पालन कर सकते हैं मखाना उत्पादन कर सकते हैं अन्य प्रकार की उस तालाब का लाभ ले सकते हैं इसमें सरकार आपको कोई बात नहीं करेगा लेकिन अगर आप जल संग्रह करते हैं तालाब बनवाते हैं कुआं खुदवा आते हैं तो आपको सरकार से अनुदान देता है जल संग्रह करने के लिए यही Jal Jeevan हरियाली योजना है जल को किसी न किसी रूप में इकट्ठा करना उसे बचाना

 आवेदन कैसे करें

Jal Jeevan हरियाली आवेदन करने के लिए नीचे दिए गए अप्लाई ऑनलाइन पर क्लिक करें

  • क्लिक करने के बाद बिहार सरकार का ऑफिशियल वेबसाइट खुलेगा
  • वहां पर ऊपर में सबसे पहले पॉप अप नोटिफिकेशन अच्छी तरह से पढ़ ले
  • उसके बाद वो के बटन पर क्लिक करें
  •  बटन पर क्लिक करने के बाद नीचे आने के बाद जल जीवन हरियाली ऑनलाइन आवेदन पर क्लिक करें
  • किसान का प्रकार चुने अगर अकेले किसान ऑनलाइन करना चाहते हैं तो उस पर मार्क करें समूह में करना चाहते हैं तो समूह वाला मार्क करें
  • और पंजीकरण डालकर सबमिट करें आगे का प्रक्रिया फॉर्म भरें

jal jeevan hariyan

Apply OnlineClick Here
Official WebsiteClick Here

Footer with Share Buttons
Your Website Join GroupWhatsApp Icon

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

FreeJobsFind.com © 2024 Frontier Theme