Kisan Registration | Kisan Registration | PM-Kisan आवेदन करें ऐसे मिलेगा 6000 रू | Kisan Registration | Apply Online
जाने इस पोस्ट में क्या क्या है
Kisan Registration Department Bihar, कृषि विभाग (Kisan Registration) बिहार सरकार के ऑफिशियल वेबसाइट पर किसान भाइयों के लिए जितनी भी योजनाएं हैं सभी योजनाओं का जानकारी उपलब्ध रहता है साथ ही साथ हमें आप लोगों तक कृषि विभाग (Agriculture Department) Kisan Registration
बिहार सरकार के तरफ से जो भी इंफॉर्मेशन ( Kisan Registration) जारी किया जाता है हमें बताने में आप लोगों को अच्छा लगता है इसी उद्देश्य से आज हम बिहार सरकार कृषि विभाग (Agriculture Department) के ऑफिशल वेबसाइट पर जितने भी सरकारी योजनाएं है प्रत्यक्ष लाभ अंतरण (DBT, Agriculture Bihar) के माध्यम से कृषि विभाग से जुड़ी सभी जानकारियां साझा करेंगे
Kisan Registration | कृषि विभाग (Agriculture Department) Kisan Registration | Kisan Registration
विभाग | कृषि विभाग, बिहार सरकार |
मुख्य बिंदु | किसान पंजीकरण एवं आवेदन |
आवेदन के प्रकार | ऑनलाइन आवेदन |
मुख्य दस्तावेज | आधार कार्ड |
योजना के प्रकार | सरकारी |
लाभार्थी | बिहार के किसान |
Kisan Registration अंतिम तिथि | कोई समय सीमा तय नहीं |
प्रचलित योजना | PM-Kisan Samman Nidhi Yojna |
ऑफिसियल वेबसाइट | dbtagriculturebihar.gov.in |
Kisan Registration कृषि विभाग (Agriculture Department) के तरफ से जो ऑफिशियल वेबसाइट जारी किया गया है इस वेबसाइट पर किसान संबंधित जानकारी एवं योजनाएं के बारे में देख सकते हैं लेकिन इस योजनाओं को लाभ उठाने के लिए किसानों को ➡ Kisan Registration कराना होता है Kisan Registration के माध्यम से आप कृषि विभाग (Agriculture Department) बिहार सरकार के सरकारी योजनाओं का लाभ ले सकते हैं फार्मर रजिस्ट्रेशन Kisan Registration करने से पहले 😕 Kisan Registration में कौन कौन से दस्तावेज लगते हैं और कैसे रजिस्ट्रेशन किया जाता है इससे जुड़ी जानकारी पढ़ेंगे, Kisan Registration हेतु महत्वपूर्ण कागजात निम्न है
Kisan Registration (Kisan Registration) करने की प्रक्रिया नीचे देखें पंजीकरण करने से पहले उपर्युक्त कागजात अपने साथ जरूर रखें आपका मोबाइल आपके पास रहना जरूरी है पंजीकरण करते समय वन टाइम पासवर्ड Kisan Registration के लिए दिया जाता है तभी आपका Kisan Registration सफलतापूर्वक होता है

Kisan Registration | कृषि विभाग (Agriculture Department) Kisan Registration | Agriculture Departmen
- ➡ कृषि विभाग बिहार सरकार के ऑफिशियल वेबसाइट पर चले जाएं
- ➡ बाएं साइड के मेनू बार में ड्रॉप डाउन मेनू से Kisan Registration पर क्लिक करें
- ➡ user-select करें अगर सीएससी यूजर –CSC User है तो लॉगिन करें, ऐसी नहीं है तो जनरल यूजर पर क्लिक करें
- ➡ यह सुनिश्चित करले आपका बायोमेट्रिक डिवाइस आपके कंप्यूटर में लगा हो या आपका मोबाइल नंबर आपके आधार से जुड़ा हो
- ➡ अपना आधार
नंबर लिखे एवं आधार में लिखे अनुसार नाम लिखें - ➡ नीचे सबमिट बटन पर क्लिक करें
- ➡ अब आपके मोबाइल पर ओटीपी/बायोमेट्रिक स्कैन करें
- ➡ स्कैन करने के बाद आपका बायोमेट्रिक सफलतापूर्वक कृषि विभाग बिहार सरकार के वेबसाइट पर लोड हो जाएगा और नया पेज खुलेगा
- ➡ यहां से किसान का प्रकार चुनें यहां पर तीन प्रकार के किसान है खेतिहर किसान, व्यापारी किसान, एवं स्वय
- ➡ जिस प्रकार के किसान हैं उस पर ➡ मार्क लगाएं
- ➡ निचे फॉर्म को अच्छी तरह से भरे और मैं निम्नलिखित जानकारी सावधानीपूर्वक भरे जैसे: जिला का नाम, ब्लॉक का नाम, पंचायत का नाम, गांव का नाम, मोबाइल नंबर, बैंक खाता संख्या, आईएफएससी कोड (IFSC Code), अन्य जानकारी दर्ज करके रजिस्टर बटन पर क्लिक करें
- ➡ फॉर्म भरते समय दिए गए नंबर पर एक एसएमएस 4 अंकों का कोड आएगा वह कंप्यूटर स्क्रीन पर दर्ज करें
- ➡ अब आपका पंजीकरण सफलतापूर्वक हो गया और आपको पंजीकरण संख्या मिल गया होगा
- ➡ इसे प्रिंट आउट करके संभाल कर रखें कृषि विभाग (Agriculture Department) के तरफ से योजनाओं को लाभ लेने हेतु इस पंजीकरण संख्या का उपयोग करें
Agriculture Department, Government of Bihar, Scheme List
Kisan Registration होने के बाद किसान कृषि योग्य जितने भी योजनाएं हैं उसका लाभ इस पंजीकरण संख्या के माध्यम से ले सकते हैं अगर आप उस योजना के योग्य है तो कृषि विभाग बिहार सरकार की ऑफिशियल वेबसाइट पर निम्नलिखित योजनाओं का लाभ सीधे तरीके से ले सकते हैं किसी भी योजना का पेमेंट सरकार डीबीटी डायरेक्ट बेनिफिशियरी ट्रांसफर प्रत्यक्ष लाभ अंतरण के माध्यम से सीधे किसानों के आधार से जुड़े हुए बैंक खातों में किया जाता है
योजना का नाम निम्न है
- बीज अनुदान आवेदन
- प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना
- डीजल अनुदान रबी
- कृषि Input अनुदान
- जैविक खेती अनुदान
- डीजल अनुदान खरीफ
- PM-Kisan सम्मान निधि योजना
- जल जीवन हरियाली
- ➡ कृषि यांत्रिकरण योजना
- ➡ कृषि इनपुट अनुदान
- एवं अन्य प्रकार की कोई भी किसान से संबंधित योजनाएं आती है उसका लाभ ले सकते हैं बारी-बारी से जानेंगे इन योजनाओं के बारे में
बिहार कृषि विभाग कृषि विभाग (Agriculture Department) पर अब तक के योजनाओं के सांख्यिकी विवरण

योजना का नाम | पजीकृत किसान | योजना की स्थिति |
बीज अनुदान आवेदन | 1408855 | चलू है |
प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना | 35568 | आवेदन कर सकते है चालू है |
डीजल अनुदान रवि मौसम | 2292535 | बंद है |
जैविक खेती अनुदान | 22721 | अभी बंद है |
डीजल अनुदान खरीफ | 1164938 | बंद है |
प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना | 11617394 | चालू है (No Last Date) |
जल जीवन हरियाली | 40635 | चालु है |
कृषि यांत्रिकरण योजना | 239438 | चालू है आवेदन करें |
कृषि इनपुट अनुदान | 2352575 | बंद है |
NOTE: The Above Information ( 17 September 2020) Varies from Time to Time.
Kisan Registration हेतु महत्वपूर्ण कागजात एवं योग्यता (पात्रता) रखने वाले किसान
- ➡ किसान बिहार राज्य के स्थाई निवासी हो
- ➡ आवेदक के पास खेती करने योग्य भूमि हो
- ➡ जमीन का कागजात हो
- ➡ Kisan का बैंक खाता बिहार में किसी भी पंजीकृत या सरकारी बैंक में हो
- ➡ मोबाइल नंबर आधार कार्ड से लिंक होना चाहिए
- ➡ आधार कार्ड बैंक खाते से भी जुड़ा होना चाहिए
- ➡ राज्य में 2 हेक्टेयर तक खेती योग्य भूमि वाले सभी परिवारों को PM किसान का लाभ लेने योग्य माने जाएंगे
DBT Agriculture Bihar, PM Kisan Yojna
कृषि विभाग बिहार सरकार इस वेबसाइट पर अधिक संख्या में तब किसान जुड़े, जब पीएम किसान सम्मान निधि योजना का शुभारंभ किया गया यह योजना किसानों को काफी उत्साह बढ़ाया पीएम किसान सम्मान निधि योजना से जुड़ी जानकारी नीचे देखिए
प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना का लाभ भी पंजीकृत किसान ही ले सकते हैं इसके लिए आवेदन कैसे करना है, किसान के लिए कौन कौन से दस्तावेज चाहिए, कौन किसान इस योजना के योग्य माने जाएंगे सभी जानकारियां नीचे देख सकते हैं
PM Kisan Samman Nidhi Yojna Eligibility
प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना यह केंद्र सरकार की योजना है इस योजना के अंतर्गत ₹6000 प्रति वर्ष इंस्टॉलमेंट के आधार पर दिया जाता है इस योजना का शुरुआत 1 दिसंबर 2018 को भारत के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी द्वारा किया गया इस योजना के अंतर्गत वही किसान लाभ ले सकते हैं जिनके पास खेती करने योग्य कम से कम 2 हेक्टेयर तक जमीन हो इस योजना में एक परिवार पति पत्नी एवं उनके बच्चे लाभ ले सकते हैं
”प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना” आवेदन कैसे करें
- ➡ सबसे पहले कृषि विभाग के ऑफिशियल वेबसाइट पर चले जाएं
- ➡ मुख्य मेन्यू पर ”आवेदन करें” dropdown-menu से प्रधान मंत्री किसान सम्मान निधि योजना पर क्लिक करें
- ➡ क्लिक करने के बाद यूजर का प्रकार चुनें ”जनरल यूजर” पर क्लिक करें
- ➡ उसके बाद पंजीकरण संख्या दर्ज करें पंजीकृत नहीं हुए हैं तो पहले पंजीकृत कर ले उपर ⇑ पंजीकरण करने का प्रोसेस ऊपर बताए हुए हैं
- ➡ उसके बाद ”सर्च” बटन पर क्लिक करें
- ➡ उस पंजीकृत किसान का सभी विवरण खुलकर सामने आएगा
- ➡ अब नीचे से जमीन का विवरण भरें
- ➡ सबसे पहले अपना ”जिला” का चुनाव करें
- ➡ उसके बाद ”प्रखंड” चुने उसके बाद ”थाना नंबर” डालें
- ➡ उसके बाद जमीन का खाता खेसरा एवं रकवा प्रविष्ट करें
- ➡ अन्य जानकारी भरने के लिए Add बटन पर क्लिक करें जमीन का विवरण भरने के बाद सबमिट बटन पर क्लिक करें
- ➡ आपके मोबाइल पर 4 अंकों का ओटीपी एसएमएस के माध्यम से आएगा
- ➡ यह ओटीपी कंप्यूटर स्क्रीन पर उपर्युक्त जगह पर दर्ज करें और सबमिट बटन पर क्लिक करेंअब आपको अपना
- ➡ ”दस्तावेज अपलोड” करना होगा जिसका साइज 150 KB से कम होना चाहिए और PDF फॉर्मेट में रहना चाहिए
- ➡ अपलोड करके सबमिट करें अब आपका आवेदन प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के लिए अंतिम रूप से सबमिट हो गया
- ➡ इस प्रकार से पीएम किसान सम्मान निधि योजना ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं आइए जानते हैं आप अपना आवेदन की स्थिति कैसे देखेंगे
Kisan Registration कैसे प्राप्त करें
जो Kisan Registration कभी किये हुई हैं और वह अपना पंजीकरण पावती नहीं प्राप्त किये है तो इस तरह से आप अपना पंजीकरण पावती प्राप्त कर सकते हैं

- बिहार सरकार के कृषि विभाग Official वेबसाइट पर चले जाएं और ”पंजीकरण” dropdown-menu से सेलेक्ट करें ”पंजीकरण जाने” उसके बाद
- आधार संख्या के माध्यम से या मोबाइल नंबर के माध्यम से आप अपना पंजीकरण पावती प्राप्त कर सकते हैं पंजीकरण पावती आप अच्छी तरह से सुरक्षित रखें यह कृषि विभाग (Agriculture Department) में किसी भी योजना का लाभ लेने के लिए उपयोगी होगा
पीएम किसान का पैसा खाता में क्यों नहीं आ रहा है? Kisan Registration
जो किसान प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना में आवेदन कर दिए हैं और उनका पैसा उनके खाते में नहीं आ रहा है उनका निम्नलिखित कारण हो सकता है जिन्हें आपको जल्दी सुधार लेना चाहिए
प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना अंतर्गत कृषि विभाग (Agriculture Department) द्वारा केंद्र सरकार को भेजे गए कुछ सत्यापित आवेदनों में PFMS द्वारा राशि अंतरण के समय निम्न प्रकार की त्रुटियाँ पायी गई जिसके कारण राशि अंतरित नहीं हो पायी एवं आवेदन त्रुटि सुधार के लिए वापस भेज दी गयी है

- ➡ किसान का नाम “ENGLISH” में होना जरूरी है- जिन किसान का नाम आवेदन में “HINDI” में है, कृपया नाम संशोधित करें।
- ➡ आवेदन में आवेदक का नाम और बैंक अकाउंट में आवेदक का नाम भिन्न होना
- ➡ किसान को अपने बैंक शाखा जा कर बैंक में अपना नाम आधार और आवेदन में दिये गए नाम के सामान करना होगा
- ➡ IFSC कोड लिखने में गलती
- ➡ बैंक अकाउंट नंबर लिखने में गलती
- ➡ गाँव के नाम में गलतीआधार सत्यापन के लिए किसान अपने निकटतम CSC/वसुधा केंद्र/ सहज केंद्र से संपर्क करें
Kisan Registration में नाम/मोबाइल नंबर/बैंक विवरण कैसे सुधारें
जो किसान रजिस्ट्रेशन कर लिए हैं और वह अपने Kisan Registration में किसी तरह के सुधार करना चाहते हैं तो वह आसानी से कर सकते हैं इसके लिए दो बार कृषि विभाग (Agriculture Department) बिहार सरकार की ऑफिशियल वेबसाइट पर सुधारने का मौका प्राप्त कर सकते हैं Kisan Registration में आप अपना पता एवं मोबाइल नंबर बैंक खाता संख्या बदल सकते हैं इसके लिए आपको फिर से रजिस्ट्रेशन जिस प्रकार से किए हैं वही प्रक्रिया अपनाने होंगे

Continue For Correction
- ➡ सुधार करने के लिए बिहार सरकार कृषि विभाग (Agriculture Department) की ऑफिशियल वेबसाइट पर चले
- ➡ जाएं मेनू बटन पर ”विवरण संशोधन” ड्रॉप डाउन मेनू से विवरण संशोधन ”Kisan Registration” या ”पीएम किसान” विवरण संशोधन करना चाहते हैं उस बटन पर क्लिक करें
- ➡ Click करने के बाद आप अपना ऑथेंटिकेशन प्रकार चुनें जैसे OTP/डेमोग्राफी पर क्लिक करें
- ➡ उसके बाद आप अपना आधार नंबर और आधार में लिखे नाम दर्ज करें
- ➡ और स्कैन बायोमैट्रिक पर क्लिक करें
- ➡ उसके बाद आपके सामने Kisan Registration का विवरण दिखाई देगा जहां से आप अपना पता या बैंक का विवरण सुधार सकते हैं इसके लिए आपको पहले पंजीकृत मोबाइल नंबर पर ओटीपी वेरिफिकेशन के लिए भेजा जाता है
- ➡ अगर आपके पास पहले से पंजीकृत मोबाइल नंबर खो गया है तो आप पहले अपना मोबाइल नंबर बदल दें मोबाइल नंबर अपडेट होने में 24 घंटे का समय लगता है
- ➡ उसके बाद आप बैंक विवरण संशोधित करें इस प्रकार से Kisan Registration विवरण सुधार सकते है
प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना भुगतान की स्थिति एवं आवेदन की स्थिति Kisan Registration
प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना जो किसान इस योजना के लिए ऑनलाइन आवेदन कर दिए हैं वह अपना आवेदन की स्थिति ऑनलाइन जान सकते हैं
- ➡ आवेदन की स्थिति जानने के लिए होम पेज पर ”आवेदन की स्थिति” ड्रॉप डाउन मेनू से ”प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना” स्थिति पर दबाएं
- ➡ उसके बाद Kisan Registration संख्या दर्ज करके पीएम किसान सम्मान निधि योजना आवेदन की स्थिति देख सकते हैं
- ➡ अगर आपका आवेदन स्वीकृत कर लिया गया है या और Reject कर लिया गया है इसकी स्थिति आपको बता देगा इस प्रकार से आप भुगतान की स्थिति एवं आवेदन की स्थिति जान सकते हैं
भुगतान की स्थिति
जो किसान अपना भुगतान की स्थिति देखना चाहते हैं वह भी आसानी से देख सकते हैं इसके लिए बिहार सरकार कृषि विभाग (Agriculture Department) प्रत्यक्ष लाभ अंतरण यह ऑफिशियल वेबसाइट पर चले जाएं
- ➡ उसके बाद प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना आवेदन की स्थिति पर क्लिक करें
- ➡ क्लिक करने के बाद आप तीन प्रकार से अपना भुगतान की स्थिति देख सकते हैं
- ➡ मोबाइल नंबर के माध्यम से आधार संख्या के माध्यम से और बैंक खाता नंबर के माध्यम से इस प्रकार से भुगतान की स्थिति पता कर सकते हैं कि
- ➡ आपको कितनी बार पीएम किसान के तरफ से आपके बैंक खाते में रुपए भेजा गया है कितने तारीख को कितने इंस्टॉलमेंट मिला है
पुरे गांव का लिस्ट कैसे चेक करें किसान रजिस्ट्रेशन

जो Kisan Registration कर लिए हैं और प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना का लाभ ले रहे हैं और आप उसका नाम देखना चाहते हैं या अपने गांव का सभी लोगों का लिस्ट देखना चाहते हैं तो यह आसानी से चेक कर सकते हैं Kisan Registration करने के बाद पीएम किसान के लिए पंजीकृत आवेदक का लिस्ट इस प्रकार से चेक करें
➡ सबसे पहले पीएम किसान की ऑफिशियल वेबसाइट पर चले जाएं और होमपेज के मेनू बार से ड्रॉप डाउन मेनू ”Farmer Corner” सेलेक्ट करें
- ➡ अपना राज्य सेलेक्ट करें
- ➡ उसके बाद अपना जिला चुनें
- ➡ अपना Sub-District Select करें
- ➡ उसके बाद आप अपना ब्लॉक चुने
- ➡ अपना पंचायत चुने
- ➡ उस पंचायत में सभी गांव का लिस्ट आएगा अपना गांव का लिस्ट पर सेलेक्ट करें
|
उस गांव का सभी लाभार्थी जो पीएम किसान में रजिस्ट्रेशन कर चुके हैं दिखाई देगा इस प्रकार से यम किसान सम्मान निधि योजना में रजिस्टर किसानों का लिस्ट देख सकते हैं
आपका आधार संख्या आपके खाता से जुड़ा है कि नहीं यहां से देखें Kisan Registration
यहां से आप यह जानकारी इकट्ठा कर सकते हैं कि आपका आधार संख्या आपके बैंक खाता से जुड़ा है कि नहीं नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करने के बाद आप यूआईडीएआई के ऑफिशियल वेबसाइट पर पहुंच जाइएगा वहां पर आपको अपना आधार संख्या दर्ज करना होगा
आधार संख्या दर्ज करने के बाद ओटीपी बटन पर क्लिक करें क्लिक करने के बाद आपके आधार में रजिस्टर्ड मोबाइल पर वन टाइम पासवर्ड आएगा जिससे आपको नीचे दर्द करना होगा उसके बाद सबमिट बटन दबाएं तब आपको यह जानकारी स्क्रीन पर दिखाई देगा कि आपका आधार संख्या कौन कौन से बैंक अकाउंट से लिंक है या नहीं


Agriculture Department
Important Links