Rajasthan SSB Requirement 2022: कर्मचारी चयन आयोग राजस्थान की तरफ से कनिष्ठ अभियंता के विभिन्न पदों पर ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए गए हैं जो आवेदक कनिष्ठ अभियंता पद के लिए योग्यता धारण करते हैं आवेदन कर सकते हैं सभी अभ्यार्थियों से अनुरोध है ऑनलाइन आवेदन करने से पहले राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट से नोटिफिकेशन डाउनलोड कर ले उसके बाद सभी जानकारी लेने के उपरांत ही ऑनलाइन आवेदन करें भारतीय से जुड़ी अन्य जानकारी नीचे है
Rajasthan SSB Requirement 2022
ऑनलाइन आवेदन करते समय सभी आवश्यक सूचना भरे ऑनलाइन आवेदन भरने से पहले बोर्ड की वेबसाइट पर उपलब्ध एडवर्टाइजमेंट को ध्यान पूर्वक पढ़ लें तथा इसमें दिए गए दिशा निर्देशों को ध्यान में रखते हुए आवेदन भरे कोई सूचना गलत या अधूरा भरे रहने पर आवेदक का आवेदन पत्र रद्द कर उसे परीक्षा में प्रवेश नहीं दिया जाएगा जिसकी जिम्मेदारी स्वयं आवेदक की होगी इसीलिए फोन को ध्यान पूर्वक भरें
भर्ती से जुड़ी पदों का विवरण निम्नलिखित है
पद का नाम | गैर अनुसूचित क्षेत्र | गैर अनुसूचित क्षेत्र |
कनिष्ठ अभियंता – Civil (डिप्लोमा डिग्री धारी) | 390 | 32 |
कनिष्ठ अभियंता- Civil (डिप्लोमा डिग्री धारी) | 61 | 05 |
कनिष्ठ अभियंता Civil (डिप्लोमा डिग्री धारी) | 196 | 08 |
कनिष्ठ अभियंता Civil (डिप्लोमा डिग्री धारी) | 96 | 05 |
कनिष्ठ अभियंता (यांत्रिक/ विद्युत डिग्री धारी) | 37 | – |
कनिष्ठ अभियंता Civil (डिप्लोमा डिग्री धारी) | 26 | – |
कनिष्ठ अभियंता Civil (डिप्लोमा डिग्री धारी) | 143 | 02 |
कनिष्ठ अभियंता- Civil (डिप्लोमा डिग्री धारी) | 36 | – |
कनिष्क अभियन्ता- विद्युत डिग्री धारी | 44 | – |
कनिष्क अभियन्ता (विद्युत डिप्लोमाधारी) | 11 | – |
Total | 1040 | 52= 1092 |
How Can Apply Online Rajasthan SSB Requirement 2022
To apply online, it is necessary to have SSO ID, if you do not have SSO ID, then you can register, complete information about registration has been given to you in this article, click on this link for SSO ID registration process I already have SSO ID, will login with my username and password and will fill the phone by clicking on apply online.
राजस्थान में कोई भी भर्ती ऑनलाइन आवेदन के लिए एसएसओ आईडी रहना आवश्यक है

ऑनलाइन आवेदन करने के लिए एसएसओ आईडी रहना आवश्यक है अगर आपके पास एस एस ओ आईडी नहीं है तो आप रजिस्ट्रेशन कर सकती हैं रजिस्ट्रेशन करने की पूरी जानकारी आपको इस आर्टिकल में दिया हुआ है एसएसओ आईडी रजिस्ट्रेशन प्रोसेस के लिए इस लिंक पर क्लिक करें जिन विद्यार्थियों के पास पहले से एसएसओ आईडी है अपने यूजर नेम एवं पासवर्ड से लॉगिन करेंगे एवं अप्लाई ऑनलाइन पर क्लिक करके फोन को भरेंगे
Application Fee Rajasthan SSB Requirement 2022
परीक्षा शुल्क आवेदक अपनी श्रेणी के अनुसार परीक्षा शुल्क राज्य के निर्धारित ईमित्र या कियोस्क/ जन सुविधा केंद्र के माध्यम से सबको भेज सकते हैं
- सामान्य वर्ग एवं क्रीमी लेयर श्रेणी की अन्य पिछड़ा वर्ग /अति पिछड़ा वर्ग की आवेदक के लिए ₹450
- राजस्थान की नॉन क्रीमी लेयर श्रेणी के पिछड़ा वर्ग /अति पिछड़ा वर्ग एवं आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के लिए ₹350
- अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति आवेदक के लिए ₹250
Important Links
Apply Online | Click Here |
Official Website | Click Here |
Download Notification | Click Here |