Apna Khata E-Dharti Portal Rajasthan
अगर आप राजस्थान के निवासी हैं या कहीं दूसरी राज्य के निवासी हैं या आप किसी अन्य उद्देश्य से राजस्थान की जमीन के बारे में जानना चाहते हैं जैसे जमीन का खाता खेसरा उस जमीन का चौहद्दी जमीन का नक्शा इन सब जानकारियां प्राप्त करना चाहते हैं तो राजस्थान Apna Khata E-Dharti ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर इसकी जानकारी आप आसानी से ले सकते हैं यहां हम आपको बताने जा रहे हैं कैसे राजस्थान के भूमि जानकारी प्राप्त कर सकते हैं
[su_box title=”Rajasthan Apna Khata E-Dharti” box_color=”#fafb34″ title_color=”#0907ae” radius=”7″]राष्ट्रव्यापी कार्यान्वयन हेतु ग्रामीण विकास मंत्रालय व भूमि संसाधन विकास विभाग (DOLR) द्वारा केन्द्र प्रायोजित दो योजनाओं – भू.अ. का कम्प्युटरीकरण (CLR) व राजस्व प्रशासन को सुदृढ बनाना और भूमि अभिलेखो को अद्यतन करना (SRA & ULR) को मिलाकर डी.आई.एल.आर.एम.पी. कार्यक्रम शुरू किया गया । डी.आई.एल.आर.एम.पी. का मुख्य उद्देश्य शीर्षक गारंटी के साथ निर्णायक भूमि-शीर्षक प्रणाली को लागू करने के उद्देश्य से देश में एक आधुनिक, व्यापक और पारदर्शी भूमि अभिलेख प्रबंधन प्रणाली विकसित करना है।[/su_box]
कैसे देखे Apna Khata E-Dharti पर?
कैसे पता करेंगे Apna Khata E-Dharti चलिए सभी जानकारियां बारीकी से समझते हैं इस आर्टिकल को अच्छी तरह से पढ़े ताकि आपको Apna Khata E-Dharti से संबंधित सभी जानकारियां अच्छी तरह से समझ सके और इसे मैं आशा करूंगा दूसरे लोगों तक भी आप जरूर पहुंचाएंगे नीचे कुछ निर्देशित फोटो देखने को मिलेगा इसे समझे और प्रक्रिया को अपनाएं
अपने जमीन की जानकारी आप पांच प्रकार के किसी एक का प्रयोग कर के ले सकते है जैसे :
राजस्थान Apna Khata E-Dharti वेबसाइट पर जाने के बाद आपके सामने ऊपर में जिस प्रकार का फोटो दिख रहा है उसी प्रकार का वेबसाइट उनके सामने आएगा Apna Khata E-Dharti चेक करने के लिए जिस जिला का खाता खेसरा जमाबंदी नकल किसी प्रकार का जमीन से संबंधित जानकारी लेना चाहते हैं तो उस जिला को बाएं साइड से अपनी दिए गए जिला को Select करें या आप मैंप पर जिला के नाम पर क्लिक करें
Apna Khata E-Dharti पोर्टल पर आने के बाद उस जिला के सभी तहसील का लिस्ट आपके सामने ओपन हो जाएगा आप तहसील बाय तरफ से भी सेलेक्ट कर सकते हैं और दाएं तरफ नक्शा में से भी जिस तहसील के बारे में जमीन का विवरण देखना है उस तहसील को सेलेक्ट करें सेलेक्ट करने के बाद Apna Khata E-Dharti पोर्टल पर नया वेब पेज खुलेगा
Apna Khata E-Dharti Portal
इमेज में जिस तरह से ऊपर में आपको दिख रहा है इसी प्रकार का नया वेबपेज सामने आएगा जो तहसील सेलेक्ट किए हैं उस तहसील के सभी गांव का लिस्ट सामने आएगा अब आपको उस गांव को सेलेक्ट करना है जिस गांव के जमीन का जानकारी लेना चाहते हैं
जमीन का विवरण देखने से पहले ऊपर में दिए गए सभी जानकारियां सही-सही भरी जैसे आवेदक का नाम, उस शहर का नाम, आवेदक का अपना पता, शहर का पिन कोड, जहां का जमीन आप देखना चाहते हैं उसके बाद नीचे दिए गए निर्देश का पालन करें
अब आप अपने स्क्रीन पर जिला जो चुने हैं आप वह जिला तहसील और गांव का नाम सबसे ऊपर में दिखाई देगा उसके नीचे आप अपना जानकारी आवेदन की जानकारी जरूर भरें सबसे नीचे आप जमीन का नकल देखने के लिए विकल्प दिया होगा उसे भरें इस विकल्पों में से आप किसी एक का चयन कर सकते हैं जैसे खाता से खसरा संख्या से नाम से USN से GRN से जो विकल्प आपको लगता है आपके पास उसका जानकारी है उस विकल्प को चुन कर खाता संख्या चुने और चयन करें पर क्लिक करें उसका संख्या से जुड़ी जानकारी आपके कंप्यूटर स्क्रीन पर खुल के सामने आ जाएगा
जमाबंदी नकल
आवेदक की जानकारी Aplicant का नाम आवेदक का शहर आवेदक का पता पिन कोड नकल जारी करने के लिए विकल्प
खसरा संख्या 0 6 25 |
जमीन का विवरण आप दो प्रकार से सेव कर सकते हैं पीडीएफ फाइल फॉर्मेट में और TEXT फॉर्मेट में इस प्रकार से अपनी जमीन का विवरण आप ऑनलाइन देख सकते हैं अब बात करते हैं जमीन का नामांतरण कैसे करना है इसके बारे में हम आपको जानकारी नीचे बताने जा रहे हैं राजस्थान Apna Khata E-Dharti Portal जमीन का नामांतरण
राजस्थान जमीन का नामांतरण कैसे करें?
नामांतरण खोलने के लिए आवश्यक संलग्न दस्तावेज़
मूल रहनमूक्त पत्र
उपरोक्त दस्तावेज एक ही पी.डी.एफ. (PDF) फाईल में सम्मिलित करके तैयार कर लें
नामांतरण के लिए किस प्रकार का आवेदन करना चाहते हैं ?
- रहनमुक्त (ऋणमुक्त) का नामांतरण दर्ज करने हेतु
- बैंक से लिए गये ऋण का नामांतरण दर्ज करने हेतु
- रहनमुक्त (ऋणमुक्त) का नामांतरण दर्ज करने हेतु
- विरासत का नामांतरण दर्ज करने हेतु
- गोदनामा का नामांतरण दर्ज करने हेतु
- हकत्याग का नामांतरण दर्ज करने हेतु
- उपहार का नामांतरण दर्ज करने हेतु
- नाबालिग से बालिग का नामांतरण दर्ज करने हेतु
राजस्थान जमीन का नामांतरण करने के लिए आप सबसे पहले अपना खाता ऑफिशियल वेबसाइट पर चले जाएं इस वेबसाइट पर सबसे ऊपर में बाएं Side में जमीन का नामांतरण एक ऑप्शन देखने को मिलेगा इस ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद ऊपर में दिखाए गए इमेज के समान वेब पोर्टल खुल के सामने आएगा जहां पर आप अपना विवरण भर सकते हैं जमीन का नामांतरण अपना खाता पोर्टल पर निम्न जानकारी भरें
आप जिस गाँव मे नामांतरण के लिये आवेदन करना चाहते है उस गाँव को चुने
जिला चुनें
|
|
तहसील चुनें
- चूरू
- तारानगर
- बीदासर
- रतनगढ़
- राजगढ़
- सुजानगढ़
- सरदारशहर
गाँव चुनें
|
|
|
Apnakhata, Land Records | ई-धरती राजस्व मण्डल |