Bihar Amin Online Form Bihar Amin Online Form: On behalf of the Department of Environment and Climate Change, the Government of Bihar has invited online applications for various posts of Amin, the panel is to be constructed on the basis of an online computer-based examination for Amin posts.
Bihar Amin Online Form Post Details
Category | Number of Post |
General (M+F) | 9+6 |
SC (M+F) | 4+3 |
ST (M+F) | 1+0 |
OBC (M+F) | 5+2 |
EBC (M+F) | 5+2 |
BC (M+F) | 3+2 |
EWS (M+F) | 3+1 |
PH | 02 |
FF | 01 |
Education Qualification
Candidates are required to pass the intermediate (10+2) equivalent examination from any recognized Board equivalent institution by the last date of filling the online application for appointment to the post of Amin. अमीन पद पर नियुक्ति के लिए ऑनलाइन आवेदन भरने की अंतिम तिथि तक अभ्यर्थियों को किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड समकक्ष संस्थान से इंटरमीडिएट समकक्ष परीक्षा उत्तीर्ण होना आवश्यक है
Important Date (Bihar Amin Online Form)
Application Start | 30/09/2020 |
Last Date for Apply Online | 31/10/2020 |
E-Challan Download Last Date | 29/10/2020 |
Exam Fee Last Date | 31/10/2020 |
चयन की प्रक्रिया (Bihar Amin Online Form)
ऑनलाइन कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट हेतु चयन की प्रक्रिया: ऑनलाइन आवेदन भरने के क्रम में अभ्यर्थियों द्वारा अपलोड किए गए इंटरमीडिएट या समकक्ष परीक्षा का मार्कशीट एवं संबंधित प्रमाण पत्रों के जांच करने के बाद इंटरमीडिएट परीक्षा के प्राप्तांक एवं कार्य अनुभव के आधार पर प्राप्त अंकों को जोड़कर कुल प्राप्तांक के आधार पर मेघा सूची कैटेगरी वाइज भर्तियों के लगभग 10 गुना अभ्यर्थियों को ऑनलाइन कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट (CBT) हेतु चयनित किया जाएगा इसके लिए पर्यावरण वन एवं जलवायु परिवर्तन विभाग बिहार पटना का निर्णय सर्वमान्य होगा
कार्य अनुभव के लिए अंक का निर्धारण
कार्य अनुभव के लिए अंक का निर्धारण राज्य सरकार के अधीन अनुभव प्राप्त AMIN को उनके कार्य अनुभव के आधार पर अंक दिए जाएंगे अनुभव के लिए अधिकतम 25 अंक होंगे तथा प्रति वर्ष के अनुभव के लिए 5 अंक दिए जाएंगे कार्य अनुभव की गणना कैलेंडर वर्ष के अनुसार की जाएगी एवं एक कैलेंडर वर्ष में 6 माह से अधिक के अनुभव को 1 वर्ष एवं छह माह से कम अनुभव को 0 वर्ष माना जाएगा
Application Fee
GENERAL/OBC /BC/EBC/EWS | Rs. 700/- |
SC/ST | Rs. 350/- |
How to Apply Online Bihar Amin Online Form
- ➡ ऑनलाइन आवेदन करने के लिए इस वेबसाइट bceceboard.bihar.gov.in पर चले जाएं
- ➡ Apply Online लिंक पर क्लिक करें
- इसके बाद दिशा एवं निर्देश अच्छी तरह से पढ़ ली
- सबसे पहले Registration करना होता है इसके लिए Registration लिंक पर क्लिक करें
- अब आपका आवेदन खुलकर सामने आ गया इस आवेदन फॉर्म में सही सही जानकारी भरें जैसे ईमेल आईडी मोबाइल नंबर इत्यादि
- आप अपना ईमेल आईडी मोबाइल नंबर को सुरक्षित रखें इसी मोबाइल नंबर पर पासवर्ड भेजा जाएगा जिसे आप लॉगइन करके दूसरा स्टेट बेसिक डिटेल के लिए जरूरी होगा
- लॉगिन करें जिसके लिए आपको रजिस्ट्रेशन नंबर एवं पासवर्ड डालकर सबमिट बटन पर क्लिक करें
- बेसिक डिटेल संबंधी कंप्यूटर स्क्रीन पर फॉर्म खुलकर सामने आएगा जिसे भरकर सेव एंड नेक्स्ट बटन पर क्लिक करें
- 3rd Steps में Education Qualification Fill करें उसके बाद Save & Next पर क्लिक करें
- अपना कार्य अनुभव इसको भरने के बाद Save & Next बटन क्लिक करें
- अपना फोटो सिग्नेचर और एजुकेशन क्वालीफिकेशन कार्य अनुभव डॉक्यूमेंट को अपलोड करेंगे Save & Next पर क्लिक करें
- एप्लीकेशन को अच्छी तरह से कर ले किसी तरह की कोई गलती तो नहीं है उसके बाद अंतिम चरण में अपना आवेदन काफी पेमेंट करें जिसे आप ऑनलाइन चालान के माध्यम से बाहर सकते हैं अब आपका फॉर्म सबमिट हो गया जिसे आप डाउनलोड कर पावती को प्रिंट करें इसे भविष्य हेतु संभाल कर रखें
Important Links Bihar Amin Online Form
Apply Online | Link Activate 30/09/2020 | ||||||||
Download Notification | Click Here | ||||||||
Official Website | Click Here |