बिहार कृषि इनपुट अनुदान: Fasal Sahayata Online 2020-21
Bihar Krishi Input Anudan 2020 | फसल सहायता ऑनलाइन आवेदन | Kisan Registration Bihar Krishi Input Anudan फसल बिमा योजना ऑनलाइन बिहार
बिहार राज्य फसल सहायता योजना कृषि इनपुट अनुदान ऑनलाइन आवेदन फिर से हुआ शुरू किसान भाइयों एवं बहनों के लिए अच्छा न्यूज़ यह है कि कृषि इनपुट अनुदान योजना के तहत फिर से आवेदन 2 दिसंबर से लेकर 17 दिसंबर तक ऑनलाइन आवेदन करने का अवसर प्रदान किया गया है नीचे आप इसकी पूरी जानकारी देख सकते हैं खरीफ 2020 में हुई अत्यधिक वर्षा के कारण आई बाढ़ से हुई फसल क्षति वाले 17 जिलों के प्रति वेदित 206 प्रखंडों के प्रभावित किसान भाई बहनों के लिए कृषि इनपुट अनुदान हेतु ऑनलाइन आवेदन की सुविधा पुनः शुरू कर दिया गया है
District List Bihar Krishi Input Anudan
Bihar Krishi Input Anudan 2020: The following districts have been taken under the Bihar Agricultural Input Grant Crop Assistance Scheme, you can see the list of Blocks and Panchayats on the DBT portal. (निम्नलिखित जिलों को बिहार कृषि इनपुट अनुदान फसल सहायता योजना में लिया गया है प्रखंड एवं पंचायतों की सूची डीबीटी पोर्टल पर आप देख सकते हैं)
- Madhepura (मधेपुरा)
- West Champaran (पश्चिम चंपारण)
- East Champaran (पूर्वी चंपारण)
- Bhagalpur (भागलपुर)
- Khagadia (खगड़िया)
- Samastipur (समस्तीपुर)
- Muzaffarpur (मुजफ्फरपुर)
- Saharsa (सहरसा
- Madhubani (मधुबनी)
- Sitamarhi (सीतामढ़ी)
- Vaishali (वैशाली)
- Darbhanga (दरभंगा )
- Saran (सारण)
- Gopalganj (गोपालगंज)
- Siwan (सिवान)
- Shivhar ( शिवहर)
- Begusarai (बेगूसराय)
बिहार फसल सहायता योजना ऑनलाइन
17 जिलों के प्रतिनिधित्व 206 प्रभावित प्रखंडों के लिए 3251 पंचायतों के किसान भाइयों एवं बहनों को कृषि इनपुट अनुदान योजना का लाभ प्राप्त करने के लिए कृषि इनपुट अनुदान दिया जा रहा है वैसे किसान जिनका खरीफ फसल का नुकसान हुआ है वह ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं योजना का लाभ ले सकते हैं ऑनलाइन आवेदन कैसे करना है इसकी जानकारी नीचे दिए गए लिंक से आप ले सकते हैं अत्यधिक वर्षा होने के कारण फसल क्षति के लिए निम्नलिखित दर से कृषि इनपुट अनुदान देना है
Bihar Krishi Input Anudan 2020 Overview
- वर्षा और सिंचित फसल क्षेत्र के लिए ₹6800 प्रति हेक्टेयर है
- सिंचित क्षेत्र के लिए ₹13500 प्रति हेक्टेयर
- सास्वत फसल के लिए ₹18000 प्रति हेक्टेयर
- यह अनुदान प्रति किसान अधिकतम 2 हेक्टेयर के लिए देय होगा
- किसान को इस योजना के अंतर्गत फसल क्षेत्र के लिए न्यूनतम ₹1000 की अनुदान राशि दिए है
- कृषि विभाग बिहार सरकार के वेबसाइट पर दिए गए लिंक डीबीटी एग्रीकल्चर पर या इस वेबसाइट पर
- आवेदन करने के लिए 13 अंकों की किसान पंजीकरण संख्या का उपयोग करें
- इस योजना का लाभ प्राप्त कर सकते हैं प्रखंड एवं पंचायतों की सूची DBT Portal पर उपलब्ध है
बिहार कृषि इनपुट अनुदान आवेदन कैसे करें?
- बिहार कृषि इनपुट अनुदान ऑनलाइन आवेदन करने के लिए इस वेबसाइट पर जाएं जाने के बाद
- पंचायत लिस्ट यहां से डाउनलोड कर ले
- अगर आपका पंचायत है तो आप आवेदन करने योग्य हैं
- बिहार कृषि इनपुट अनुदान ऑनलाइन आवेदन के लिए ”आवेदन करें” ऊपर क्लिक करें और
- अपना किसान रजिस्ट्रेशन नंबर दर्ज करें सर्च बटन पर क्लिक करें
- अगर आपके पास किसान क्रेडिट कार्ड नहीं है तो सबमिट बटन पर क्लिक करें अगर है तो यस बटन पर मार्क लगा कर क्लिक करें
- अब आपके सामने रजिस्ट्रेशन फॉर्म खुलकर सामने आएगा जहां पर आपको अपनी जमीन का ब्यौरा दर्ज करना है जैसे
- आप कुल कितने जमीन के लिए ऑनलाइन आवेदन करना चाहते हैं
- अपना District चुने
- Select Your Block
- अपना थाना संख्या का कोड दर्ज करें
- खाता
- खेसरा और कितने क्षेत्रफल में आपका जमीन आपका फसल बर्बाद हुआ है वह दर्ज करके सबमिट करें
- अगर और अधिक खेसरा संख्या दर्ज करना चाहते हैं तो न्यूमोर पर क्लिक करें
- जिससे नया Row ओपन होगा और आगे का खेसरा भरे
- अपनी जमीन का पूर्ण डिटेल डालने पर नीचे सिक्योरिटी कोड दर्ज करें और Get OTP पर क्लिक करें
- अपना 6 अंको का ओटीपी दर्ज करें और
- दस्तावेज अपलोड करें इस प्रकार से बिहार कृषि इनपुट अनुदान ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं
Starting Date | 2/12/2020 |
Closing Date | 17/12/2020 |
इसे भी देखें |
Important Link Bihar Krishi Input Anudan 2020
Farmer Registration | Click Here |
फसल सहायता Online | Click Here |
Official Website | Click Here |
HelpDesk
कृषकों के सहायतार्थ सहकारिता विभाग का हेल्प लाईन नंबर (0612)-2200693.,1800-345-6290