CTET Exam City Change: Correction Link Active जल्दी से बदल लो सब फिर से ऑनलाइन हुआ शुरू

CTET Exam City Change Online: जैसा कि पहले सार्वजनिक सूचना दिनांक 20/10/2022 द्वारा सूचित किया गया था कि केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा (CTET) के 16वें संस्करण का आयोजन CBT मोड में दिसंबर 2022 से जनवरी 2023 के बीच करेगा और सभी उम्मीदवार को सूचित किया जाता है की वे सूचना बुलेटिन में उल्लिखित कार्यक्रम के अनुसार अपने विवरण में सुधार कर सकते हैं। इस अवधि के दौरान, यदि किसी विशेष शहर में क्षमता उपलब्ध है, तो उम्मीदवार अपनी पसंद का परीक्षा शहर (Exam City) भी बदल सकते हैं। यह सुविधा भी पहले आओ पहले पाओ के आधार पर ही उपलब्ध होगी।

अगर आप भी इस वर्ष सीटीईटी का ऑनलाइन फॉर्म भरे हैं सीटीईटी का एग्जामिनेशन देने वाले हैं फॉर्म भरते समय अगर कोई गलती हो गया है तो इसे सुधारने का मौका 28 नवंबर से लेकर 3 दिसंबर 2022 तक सीबीएसई के तरफ से दिया गया है इस लेख में आप किस प्रकार से Exam City एवं Subject दोबारा से बदल सकते हैं इसके बारे में पूरी जानकारी बताई गई है CTET Exam जो दिसंबर में होने वाला है पूर्ण रूप से भरे गया आवेदकों के लिए मॉडिफिकेशन का लिंग एक्टिवेट कर दिया गया है

Also Read- सीटीईटी 2022-23 का परीक्षा कब होगा एग्जाम का तिथि क्या है?

CTET Exam City Change Online
CTET Exam City Change Online

How to change CTET exam city and subject Online Correction for CTET Dec-2022

CTET का फॉर्म मी वही कैंडिडेट चेंज कर सकते हैं जो CTET का फॉर्म पूर्ण रूप से भर दिए हैं लेकिन भरते समय किसी कारण बस अपने नाम अपना पता परीक्षा शहर या विषय अथवा कोई अन्य जानकारी जो गलती भरा गया हो उच्च शिक्षा विभाग की तरफ से केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा भरे गए Form को Correction करने का लिंक एक्टिवेट कर दिया गया है जो स्टूडेंट अपने फॉर्म में Correction करना चाहते हैं जल्दी से जाकर एप्लीकेशन नंबर और पासवर्ड के माध्यम से लॉगिन करके CTET के फॉर्म में Modify कर लें

स्टेप-1 CTET का फॉर्म Correction के लिए इस वेबसाइट को खोलें

अगर आप भी अपने फॉर्म में किसी प्रकार के बदलाव करना चाहते हैं तो इसके लिए आपको सेंट्रल टीचर एलिजिबिलिटी टेस्ट जहां से ऑनलाइन आवेदन किए हैं उसी वेबसाइट पर जाना होगा और यहां पर जाकर संबंधित लिंक पर क्लिक करके आवेदन फॉर्म में बदलाव किया जा सकता है

CTET correction

स्टेप-2 होम पेज पर सीटीईटी करेक्शन फॉर्म पर क्लिक करें

जैसे ही आप ऑफिशल वेबसाइट को अपने मोबाइल या कंप्यूटर में खोलेंगे होम पेज पर सीटीईटी करेक्शन का लिंग सबसे ऊपर दिखाई देगा इस पर आपको क्लिक कर देना है

स्टेप-3 उसके बाद एप्लीकेशन नंबर और पासवर्ड दर्ज करें

सीटीईटी का ऑनलाइन फॉर्म भरते समय आप रजिस्ट्रेशन किए होंगे जो आपके पंजीकृत ईमेल आईडी और मोबाइल नंबर पर प्राप्त हुआ होगा वह एप्लीकेशन नंबर एवं जो पासवर्ड आप बनाए हैं उस के माध्यम से लॉगिन करें

CTET Online Correction form

स्टेप-4 लॉग इन करने के पश्चात जिसमें बदलाव करना चाहते हैं उस पर क्लिक करें

लॉग इन करने के बाद आप किसी भी चीज में बदलाव कर सकते हैं अगर आप परीक्षा शहर बदलना चाहते हैं तो बदल सकते हैं लेकिन उस शहर में सीट खाली रहने के पश्चात ही आप इसे बदल सकते हैं अगर वहां पर सीट खाली नहीं है तो इसमें बदलाव नहीं किया जा सकता है उसके बाद अपने नाम, पर्सनल एड्रेस, सब्जेक्ट जो भी बदलना चाहते हैं उस पर क्लिक करें और बदलाव करें

CTET Exam City Correction
  • Registration Form
  • View Application Form
  • View Payment Details
  • Download Confirmation Page
  • Download Confirmation Page
  • Verify Mobile No. & Email Id
  • Mobile No
  • Email Id
बोर्ड का नामकेंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड
परीक्षा संस्करण16th संस्करण
एग्जामिनेशन का नामCTET
CTET Exam modeCBT (Computer Based Test)
ArticleCTET Exam Date 2022
CTET Online Last Date24/11/2022
CTET Modification Start date28/11/2022 to 03/12/2022
CTET Exam DateAnnouce Soon.
CTET Admit Card 2022Available Soon.
परीक्षाओं में कुल भाषा20
CTET Exam City Change OnlineClick Here
Download NoticeClick Here

Leave a Comment