जल्द मिलेगा रोजगार ITI कर लें, रजिस्ट्रेशन शुरू है देखें पूरी डिटेल

UP ITI Admission Registration: आईटीआई में एडमिशन के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू है इच्छुक विद्यार्थी ITI में एडमिशन लेने के लिए Registration करने की प्रक्रिया इस आर्टिकल में बताई गई है प्रशिक्षण सत्र 2022 में राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान एवं निजी औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों के विभिन्न व्यवस्थाओं में Admission लेने के लिए उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा Online Admission प्रक्रिया प्रारंभ की जा की गई है अधिक जानकारी के लिए प्रोस्पेक्टर्स Download करके पूर्ण विवरण पढ़ें

राजकीय निजी औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों में Admission राज्य व्यवसायिक प्रशिक्षण परिषद उत्तर प्रदेश लखनऊ द्वारा आयोजित राज्य स्तरीय आईटीआई प्रवेश प्रक्रिया अहर्कारी शैक्षणिक योग्यता की मेरिट के माध्यम से दिया जाता है

Bihar ITI Rank-Card Download 2022- बिहार आईटीआई का रिजल्ट जारी कर दिया गया है अभी चेक करें

UP ITI Admission Registration 2022

सरकारी एवं प्राइवेट औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों में शिल्पकार प्रशिक्षण योजना (Craftsman Training Scheme) का क्रियान्वयन किया जाता है इस योजना के अंतर्गत राष्ट्रीय व्यवसायिक प्रशिक्षण परिषद (NCVT) एवं राज्य व्यवसायिक प्रशिक्षण परिषद (SCVT) के निर्धारित व्यवसायियों में प्रशिक्षण दिया जाता है

इस योजना का उद्देश्य उद्योगों की आवश्यकताओं के अनुरूप कौशल अर्जित करने तकनीकी और औद्योगिक अभिव्यक्त उत्पन्न कर स्वरोजगार के लिए सक्षम बनाने एवं औद्योगिक उत्पाद की मात्रा व गुणवत्ता बढ़ाने के लिए प्रशिक्षण देना तथा परीक्षार्थियों को ज्ञान के साथ-साथ कौशल अहर्ता कार्य को स्वयं द्वारा संपादित करने की शक्ति प्रदान करने का अवसर प्रदान करना

UP ITI Admission Registration 2022
Course NameITI
Course of time2 or 1 Year
Application modeOnline
Official websitehttp://www.scvtup.in

Uttar Pradesh ITI Registration 2022- Eligibility

केवल निर्धारित योग्यता वाले अभ्यार्थी ऑनलाइन आवेदन विवरण पुस्तिका परिशिष्ट 2 से 10 तक व्यवसाय में प्रवेश हेतु वंचित शैक्षणिक योग्यताएं दर्शाई गई है इसे अवश्य पढ़ें-

शैक्षणिक योग्यताशैक्षणिक योग्यता कोड
आठवीं कक्षा उत्तीर्ण1
दसवीं उत्तीर्ण 2
दसवीं उत्तीर्ण विज्ञान एवं गणित विषय के साथ4
दसवीं कक्षा उत्तीर्ण (इंटर व्यवस्था के अंतर्गत विज्ञान एवं गणित विषयों के साथ तथा अलग-अलग न्यूनतम 40% अंकों के साथ)5
दसवीं उत्तीर्ण इंटर व्यवस्था के अंतर्गत भौतिक विज्ञान, रसायन विज्ञान एवं गणित विषय के साथ6
10वीं उत्तीर्ण अस्था के अंतर्गत अथवा समकक्ष तथा शाक्रियान्वयनरीरिक दक्षता ऊंचाई 165 सेंटीमीटर वजन 52 किलोग्राम सीना 81 सेंटीमीटर 50 सेंटीमीटर तथा एमबीबीएस योग्यता धारक चिकित्सक द्वारा विशेष हेतु चिकित्सा स्वास्थ्य प्रमाण पत्र7

UP ITI Admission Registration-Documents

  • फोटोग्राफ नवीनतम स्कैन फोटो जिसका अधिकतम साइज 50 केबी जेपीजी फॉर्मेट में रहना चाहिए
  • अभ्यार्थी का हस्ताक्षर नवीनतम हस्ताक्षर एक सादे कागज पर किया रहना चाहिए जिसका अधिकतम साइज 50 केबी जेपीजी फॉर्मेट में अपलोड करें (.jpg, .jpeg file format)

Bihar ITI Online Form-2022: बिहार आईटीआई Result | Rank Card Download

Apply Onine UP ITI Form 2022-23

ऑनलाइन आवेदन का भुगतान केवल डेबिट कार्ड/ क्रेडिट कार्ड/ इंटरनेट बैंक/ यूपीआई के माध्यम से किया जाना है यूनियन बैंक ऑफ इंडिया, स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के पेमेंट गेटवे की सुविधा उपलब्ध रहेगी

  • अभ्यार्थियों को ऑनलाइन आवेदन करने के लिए इस वेबसाइट को खोलना होगा तथा
  • इस पर दिए गए लिंक राजकीय या निजी औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान हेतु
  • Online submission of application for admission for session 2022-23 पर गवर्नमेंट प्राइवेट आईटीआई पर क्लिक कर पहले अपना फॉर्म निम्नानुसार भरना होगा
  • साथ ही अभ्यर्थियों को ऑनलाइन आवेदन से पहले OTP से मोबाइल नंबर का सत्यापन करना होगा जिसका विवरण निम्नलिखित है
UP ITI Online
  • उत्तर प्रदेश ITI Online Form भरने के लिए इस http://www.scvtup.in/scvt_2022/ वेबसाइट पर जाना होगा
  • यहां पर जाने के बाद अप्लाई ऑनलाइन पर क्लिक करें
  • क्लिक करने के बाद अगला पेज खुलेगा यहां पर आप आवेदन आवेदक का नाम, पिता का नाम, माता का नाम, जन्म तिथि, कैटेगरी, मोबाइल नंबर दर्ज करें
  • सेंड ओटीपी पर क्लिक करें मोबाइल पर आए हुए ओटीपी को दर्ज करके सबमिट करें

Bihar ITI College List Pdf

Application fees and Age Limit

  • सामान्य जाति/ पिछड़ा वर्ग हेतु ₹250
  • अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति हेतु ₹150
  • 1.7. 2022 को अभ्यार्थियों की न्यूनतम आयु 14 वर्ष से कम नहीं होनी चाहिए
  • इस प्रकार अभ्यर्थियों का जन्म तिथि 31 जुलाई 2008 के बाद नहीं होना चाहिए
  • अभ्यर्थियों के Maximum Age का कोई प्रतिबंध नहीं होगा न्यूनतम आयु सीमा में किसी प्रकार की छूट अनुमान नहीं है
How much is the Uttar Pradesh ITI government seat ?

How much is the Uttar Pradesh ITI government Colleges 304. The number of government colleges in Uttar Pradesh and the total number of seats is 120275.

Where to do Uttar Pradesh ITI online registration ?

If you want to do ITI from Uttar Pradesh, then you can do online registration by visiting the official website http://scvtup.in/ which has been issued by the government.

CTET Online Apply 2022: शिक्षक बनने वालों के लिए खुशखबरी सीटीईटी का फॉर्म इस दिन से आवेदन शुरू

Apply OnlineClick Here
Download NoticeJoin Telegram
Official WebsiteClick Here