D El Ed Online Registration 2023: अगर आप डीएलएड कोर्स कर रहे हैं। तो आपके लिए या आर्टिकल बहुत ही मजेदार होने वाला है। क्योंकि बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के द्वारा डीएलएफ फेस टू फेस पाठ्यक्रम के प्रशिक्षण सत्र 2022-24 के पंजीकृत Students का पंजीयन कार्ड प्रशिक्षण सत्र 2022-24 के प्रथम वर्ष तथा सत्र 2021-23 के द्वितीय वर्ष का परीक्षा।
आवेदन प्रपत्र महाविद्यालय के प्राचार्य द्वारा डाउनलोड कर विद्यार्थियों को प्राप्त कर आनी है तथा D.El.Ed परीक्षा वर्ष 2023 के लिए ऑनलाइन परीक्षा आवेदन भरने एवं परीक्षा शुल्क जमा करने से संबंधित सभी जानकारी इस आर्टिकल में नीचे दी गई है सभी स्टूडेंट से निवेदन है इसे पूरा पढ़ें और नीचे दिए गए लिंक से ऑफिशल नोटिफिकेशन डाउनलोड करके पूरी जानकारी एक बार चेक कर ले।

- बिहार विद्यालय परीक्षा समिति मैट्रिक का रिजल्ट हुआ जारी रोल नंबर/रोल कोड से डाउनलोड करें मार्कशीट
- Bihar Inter Result Update- बिहार 12वी का रिजल्ट हुआ जारी चेक करें
D El Ed Online Registration 2023
मद | प्रथम वर्ष के विद्यार्थी | द्वितीय वर्ष के विद्यार्थी |
ऑनलाइन परीक्षा आवेदन शुल्क | Rs. 250/- | Rs. 250 |
परीक्षा शुल्क | Rs. Rs.100/- | Rs. 100/- |
विविध शुल्क | Rs. 800/- | Rs. 800/- |
प्राप्तांक फ़ीस/अंक प्रपत्र शुल्क | Rs. 350/- | Rs. 350/- |
औपबंधिक प्रमाण पत्र शुल्क | xxx | Rs.125 |
कूल | 1500/- | 1625 |
ऑनलाइन परीक्षा आवेदन भरने के लिए वेबसाइट पर लॉग इन करना होगा ऑनलाइन आवेदन पत्र भरने एवं परीक्षा शुल्क जमा करने के लिए महाविद्यालय के प्राचार्य समिति द्वारा पहले से उपलब्ध कराए गए यूजर आईडी एवं पासवर्ड के माध्यम से समिति के वेबसाइट पर जाकर लॉगइन करेंगे।
परीक्षा आवेदन प्रपत्र ऑनलाइन भरने से संबंधित लॉगइन के बाद महाविद्यालय के पेज पर दाहिने भाग प्रथम में D.El.Ed (Face to Face) Session 2022-24, 1st Year Examination एव D.el.Ed (Face to Face) Session 2021-23, 2nd Year Examination 2023 का लिंक उपलब्द विवरण सुसंगत अभिल्लेखो से जाँच एव मिलन कर पूर्ण रूप से संतुष्ट नोने के बाद ही परीक्षा आवेदन प्रपत्र भरने की करवाई महाविद्यालय के द्वारा किया जाय।

Important for Students- विद्यार्थी के मोबाइल नंबर ईमेल आईडी एवं आधार नंबर भरने के संबंध में
ऑनलाइन आवेदन भरने में विद्यार्थियों का मोबाइल नंबर ईमेल आईडी एवं आधार नंबर भरा जाना। आवश्यक है सभी विद्यार्थियों द्वारा मोबाइल नंबर एवं ईमेल आईडी भरा जाएगा जिससे उन्हें समय-समय पर परीक्षा संबंधी अपडेट जानकारी उनके मोबाइल नंबर एवं ईमेल आईडी पर मिलती रहेगी।
Latest Update>> सभी विद्यार्थियों को यह सलाह दी जाती हैं कि जो भी स्टूडेंट D.El.Ed कोर्स कर रहे हैं वह अपने कॉलेज के प्रिंसिपल से अवश्य संपर्क करके आवेदन फॉर्म भर दें आवेदन फॉर्म भरने की तिथि बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के द्वारा जारी कर दी गई है
विद्यार्थियों के रंगीन फोटो एवं हस्ताक्षर के संबंध में जिन विद्यार्थियों का 2 वर्ष D.El.Ed पाठ्यक्रम के प्रथम वर्ष एवं वित्तीय वर्ष परीक्षा 2023 में सम्मिलित होने हेतु ऑनलाइन परीक्षा आवेदन भरा जाएगा उस पर संबंधित विद्यार्थियों का फोटो का साइज एवं प्रकार निम्नलिखित रहना चाहिए |
- Image Size: 35mmX 30mm (40-100KB JPG/JPEG Format)
- Background: Plain White or Light Green
- Scan Signature in Jpg/Jpeg format Size (3.5cm widthX1cm) 5-20 KB से अधिक नहीं हो
D.El.Ed Online form Dates?
विद्यार्थियों को यह सलाह दी जाती है कि दिनांक 6 अप्रैल 2023 से लेकर 20 अप्रैल 2023 तक की अवधि में ऑनलाइन परीक्षा आवेदन भरेंगे एवं निर्धारित परीक्षा शुल्क जमा अवश्य कर दे।
Online Starting Datge | 06.04.2023 |
Online Last Date | 20.04.2023 |
Online Apply D El Ed Online Registration 2023
अगर आप D.El.Ed कर रहे हैं तो आपको फॉर्म भर देना चाहिए। क्योंकि बिहार विद्यालय परीक्षा समिति सत्र 2124 छात्र 21 तारीख विद्यार्थियों के लिए ऑनलाइन आवेदन जारी कर दी गई है यह आवेदन 20 अप्रैल 2023 तक होगा ।
- आवेदन फॉर्म भरने के लिए आप अपने कॉलेज पर जाएं।
- वहां से प्रिंसिपल या किसी स्टाफ के द्वारा आवेदन फॉर्म प्राप्त करें।
- आवेदन फॉर्म में मांगी गई सभी जानकारी भरें एवं साथ में आवश्यक डॉक्यूमेंट जैसे-
- आधार कार्ड, ईमेल आईडी, फोन नंबर, एजुकेशनल सर्टिफिकेट, हाल का खींचा हुआ फोटो, जाति प्रमाण पत्र
- जो भी मांग किया जाए वह सभी दस्तावेज फॉर्म के साथ अटैचमेंट करके आवेदन फॉर्म को भरें
Downlaod Notice | Click Here |
Homepage | Click Here |