DBT Bihar Agriculture किसान पंजीकरण, फसल छती ऑनलाइन आवेदन 2021

DBT Bihar Agriculture Department (कृषि विभाग बिहार सरकार) के ऑफिशियल वेबसाइट पर किसान भाइयों के लिए जितनी भी योजनाएं हैं सभी योजनाओं का जानकारी उपलब्ध रहता है साथ ही साथ हमें आप लोगों तक कृषि विभाग (Agriculture Department Bihar)

Recent Payment Status
Check Your Name
Check Your Installment(1st,2nd,3rd)
District Wise List
Apply Online (Registration)
PM Kisan
Official Website

बिहार सरकार के तरफ से जो भी इंफॉर्मेशन ( Farmer Registration) जारी किया जाता है हमें बताने में आप लोगों को अच्छा लगता है इसी उद्देश्य से आज हम बिहार सरकार कृषि विभाग के ऑफिशल वेबसाइट पर जितने भी सरकारी योजनाएं है प्रत्यक्ष लाभ अंतरण (DBT, Agriculture Bihar) के माध्यम से एग्रीकल्चर डिपार्टमेंट से जुड़ी सभी जानकारियां साझा करेंगे

DBT Bihar Agriculture

Table of Contents

DBT Bihar Agriculture | कृषि विभाग Farmer Registration | Kisan Registration

किसान रजिस्ट्रेशन कृषि विभाग के तरफ से जो ऑफिशियल वेबसाइट जारी किया गया है इस वेबसाइट पर किसान संबंधित जानकारी एवं योजनाएं के बारे में देख सकते हैं लेकिन इस योजनाओं को लाभ उठाने के लिए किसानों को किसान पंजीकरण कराना होता है किसान पंजीकरण के माध्यम से आप कृषि विभाग बिहार सरकार के सरकारी योजनाओं का लाभ ले सकते हैं फार्मर रजिस्ट्रेशन Farmer Registration करने से पहले किसान पंजीकरण में कौन कौन से दस्तावेज लगते हैं और कैसे रजिस्ट्रेशन किया जाता है इससे जुड़ी जानकारी  पढ़ेंगे, Farmer Registration हेतु महत्वपूर्ण कागजात निम्न है 

  • आधार कार्ड
  • मोबाइल नंबर
  • बैंक खाता

किसान पंजीकरण (Farmer Registration) करने की प्रक्रिया नीचे देखें पंजीकरण करने से पहले उपर्युक्त कागजात अपने साथ जरूर रखें आपका मोबाइल आपके पास रहना जरूरी है पंजीकरण करते समय वन टाइम पासवर्ड किसान पंजीकरण के लिए दिया जाता है तभी आपका किसान पंजीकरण सफलतापूर्वक होता है

DBT Bihar Agriculture Gov

DBT Bihar Agriculture | कृषि विभाग

  • एग्रीकल्चर डिपार्टमेंट बिहार सरकार के ऑफिशियल वेबसाइट पर चले जाएं
  • बाएं साइड के मेनू बार में ड्रॉप डाउन मेनू से किसान पंजीकरण पर क्लिक करें
  • user-select करें अगर सीएससी यूजर –CSC User है तो लॉगिन करें, ऐसी नहीं है तो जनरल यूजर पर क्लिक करें
  • यह सुनिश्चित करले आपका बायोमेट्रिक डिवाइस आपके कंप्यूटर में लगा हो या आपका मोबाइल नंबर आपके आधार से जुड़ा हो
  • अपना आधार नंबर लिखे एवं आधार में लिखे अनुसार नाम लिखें
  • नीचे सबमिट बटन पर क्लिक करें
  • अब आपके मोबाइल पर ओटीपी/बायोमेट्रिक स्कैन करें
  • स्कैन करने के बाद आपका बायोमेट्रिक सफलतापूर्वक एग्रीकल्चर डिपार्टमेंट बिहार सरकार के वेबसाइट पर लोड हो जाएगा और नया पेज खुलेगा
  • यहां से किसान का प्रकार चुनें यहां पर तीन प्रकार के किसान है खेतिहर किसान, व्यापारी किसान, एवं स्वय
  • जिस प्रकार के किसान हैं उस पर ➡ मार्क लगाएं
  • निचे फॉर्म को  अच्छी तरह से भरे और मैं निम्नलिखित जानकारी सावधानीपूर्वक भरे जैसे: जिला का नाम, ब्लॉक का नाम, पंचायत का नाम, गांव का नाम, मोबाइल नंबर, बैंक खाता संख्या, आईएफएससी कोड (IFSC Code), अन्य जानकारी दर्ज करके रजिस्टर बटन पर क्लिक करें
  • फॉर्म भरते समय दिए गए नंबर पर एक एसएमएस 4 अंकों का कोड आएगा वह कंप्यूटर स्क्रीन पर दर्ज करें
  • अब आपका  पंजीकरण सफलतापूर्वक हो गया और आपको पंजीकरण संख्या मिल गया होगा
  • इसे प्रिंट आउट करके संभाल कर रखें कृषि विभाग के तरफ से योजनाओं को लाभ लेने हेतु इस पंजीकरण संख्या का उपयोग करें

Agriculture Department, Government of Bihar, Scheme List

किसान पंजीकरण होने के बाद किसान कृषि योग्य जितने भी योजनाएं हैं उसका लाभ इस पंजीकरण संख्या के माध्यम से ले सकते हैं अगर आप उस योजना के योग्य है तो एग्रीकल्चर डिपार्टमेंट बिहार सरकार की ऑफिशियल वेबसाइट पर निम्नलिखित योजनाओं का लाभ सीधे तरीके से ले सकते हैं किसी भी योजना का पेमेंट सरकार डीबीटी डायरेक्ट बेनिफिशियरी ट्रांसफर प्रत्यक्ष लाभ अंतरण के माध्यम से सीधे किसानों के आधार से जुड़े हुए बैंक खातों में किया जाता है

योजना का नाम निम्न है

  • बीज अनुदान आवेदन
  • प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना
  • डीजल अनुदान रवि मौसम
  • कृषि इनपुट अनुदान
  • जैविक खेती अनुदान ऑनलाइन आवेदन
  • डीजल अनुदान खरीफ
  • प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना
  • जल जीवन हरियाली
  • कृषि यांत्रिकरण योजना
  • कृषि इनपुट अनुदान
  • एवं अन्य प्रकार की कोई भी किसान से संबंधित योजनाएं आती है उसका लाभ ले सकते हैं बारी-बारी से जानेंगे इन योजनाओं के बारे में

बिहार एग्रीकल्चर डिपार्टमेंट कृषि विभाग पर अब तक के योजनाओं के सांख्यिकी विवरण

dbtagriculturebihar.gov.in
योजना का नाम पजीकृत किसान योजना की स्थिति
बीज अनुदान आवेदन1408855चलू है
प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना35568आवेदन कर सकते है चालू है
डीजल अनुदान रवि मौसम2292535बंद है
जैविक खेती अनुदान22721अभी बंद है
डीजल अनुदान खरीफ1164938बंद है
प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना11617394चालू है (No Last Date)
जल जीवन हरियाली40635चालु है
कृषि यांत्रिकरण योजना 239438चालू है आवेदन करें
कृषि इनपुट अनुदान2352575बंद है
NOTE: The Above Information ( 17 September 2020) Varies from Time to Time.

किसान पंजीकरण हेतु महत्वपूर्ण कागजात एवं योग्यता (पात्रता) रखने वाले किसान

  • किसान बिहार राज्य के स्थाई निवासी हो
  • आवेदक के पास खेती करने योग्य भूमि हो
  • जमीन का कागजात हो
  • Farmer का बैंक खाता बिहार में किसी भी पंजीकृत या सरकारी बैंक में हो
  • मोबाइल नंबर आधार कार्ड से लिंक होना चाहिए
  • आधार कार्ड बैंक खाते से भी जुड़ा होना चाहिए
  • राज्य में 2 हेक्टेयर तक खेती योग्य भूमि वाले सभी परिवारों को PM किसान का लाभ लेने योग्य माने जाएंगे

DBT Agriculture Bihar, PM Kisan Yojana

एग्रीकल्चर डिपार्टमेंट बिहार सरकार इस वेबसाइट पर अधिक संख्या में तब किसान जुड़े, जब  पीएम किसान सम्मान निधि योजना का शुभारंभ किया गया यह योजना किसानों को काफी उत्साह बढ़ाया पीएम किसान सम्मान निधि योजना से जुड़ी जानकारी नीचे देखिए

प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना का लाभ भी पंजीकृत किसान ही ले सकते हैं इसके लिए आवेदन कैसे करना है, किसान के लिए कौन कौन से दस्तावेज चाहिए, कौन किसान इस योजना के योग्य माने जाएंगे सभी जानकारियां नीचे देख सकते हैं

PM Kisan Samman Nidhi Yojna Eligibility

प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना यह केंद्र सरकार की योजना है इस योजना के अंतर्गत ₹6000 प्रति वर्ष इंस्टॉलमेंट के आधार पर दिया जाता है इस योजना का शुरुआत 1 दिसंबर 2018 को भारत के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी द्वारा किया गया इस योजना के अंतर्गत वही किसान लाभ ले सकते हैं जिनके पास खेती करने योग्य कम से कम 2 हेक्टेयर तक जमीन हो इस योजना में एक परिवार पति पत्नी एवं उनके बच्चे लाभ ले सकते हैं

”प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना” आवेदन कैसे करें

  • सबसे पहले एग्रीकल्चर डिपार्टमेंट के ऑफिशियल वेबसाइट पर चले जाएं
  • मुख्य मेन्यू पर ”आवेदन करें” dropdown-menu से प्रधान मंत्री किसान सम्मान निधि योजना पर क्लिक करें
  • क्लिक करने के बाद यूजर का प्रकार चुनें ”जनरल यूजर” पर क्लिक करें
  • उसके बाद पंजीकरण संख्या दर्ज करें पंजीकृत नहीं हुए हैं तो पहले पंजीकृत कर ले उपर ⇑ पंजीकरण करने का प्रोसेस ऊपर बताए हुए हैं
  • उसके बाद ”सर्च” बटन पर क्लिक करें
  • उस पंजीकृत किसान का सभी विवरण खुलकर सामने आएगा
  • अब नीचे से जमीन का विवरण भरें
  • सबसे पहले अपना ”जिला” का चुनाव करें
  • उसके बाद ”प्रखंड” चुने उसके बाद ”थाना नंबर” डालें
  • उसके बाद जमीन का खाता खेसरा एवं रकवा  प्रविष्ट करें
  • अन्य जानकारी भरने के लिए Add बटन पर क्लिक करें जमीन का विवरण भरने के बाद सबमिट बटन पर क्लिक करें
  • आपके मोबाइल पर 4 अंकों का ओटीपी एसएमएस के माध्यम से आएगा
  • यह ओटीपी कंप्यूटर स्क्रीन पर उपर्युक्त जगह पर दर्ज करें और सबमिट बटन पर क्लिक करें
  • अब आपको अपना
  • ”दस्तावेज अपलोड” करना होगा जिसका साइज 150 KB से कम होना चाहिए और PDF फॉर्मेट में रहना चाहिए
  • अपलोड करके सबमिट करें अब आपका आवेदन प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के लिए अंतिम रूप से सबमिट हो गया
  • इस प्रकार से पीएम किसान सम्मान निधि योजना ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं आइए जानते हैं आप अपना आवेदन की स्थिति कैसे देखेंगे

किसान पंजीकरण कैसे प्राप्त करें 

जो किसान पंजीकरण कभी किये हुई हैं और वह अपना पंजीकरण पावती नहीं प्राप्त किये  है तो इस तरह से आप अपना पंजीकरण पावती प्राप्त कर सकते हैं

Farmer Registration Kisan Panjikaran DBT Agriculture Bihar

 

  • बिहार सरकार के एग्रीकल्चर डिपार्टमेंट Official वेबसाइट पर चले जाएं और ”पंजीकरण”  dropdown-menu से सेलेक्ट करें ”पंजीकरण जाने” उसके बाद
  • आधार संख्या के माध्यम से या मोबाइल नंबर के माध्यम से आप अपना पंजीकरण पावती प्राप्त कर सकते हैं पंजीकरण पावती आप अच्छी तरह से सुरक्षित रखें यह कृषि विभाग में किसी भी योजना का लाभ लेने के लिए उपयोगी होगा

पीएम किसान का पैसा खाता में क्यों नहीं आ रहा है? DBT Bihar Agriculture

जो किसान प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना में आवेदन कर दिए हैं और उनका पैसा उनके खाते में नहीं आ रहा है उनका निम्नलिखित कारण हो सकता है जिन्हें आपको जल्दी सुधार लेना चाहिए

प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना अंतर्गत कृषि विभाग द्वारा केंद्र सरकार को भेजे गए कुछ सत्यापित आवेदनों में PFMS द्वारा राशि अंतरण के समय निम्न प्रकार की त्रुटियाँ पायी गई जिसके कारण राशि अंतरित नहीं हो पायी एवं आवेदन त्रुटि सुधार के लिए वापस भेज दी गयी है

PM Kisan correction

 

  • किसान का नाम “ENGLISH” में होना जरूरी है- जिन किसान का नाम आवेदन में “HINDI” में है, कृपया नाम संशोधित करें।
  • आवेदन में आवेदक का नाम और बैंक अकाउंट में आवेदक का नाम भिन्न होना
  • किसान को अपने बैंक शाखा जा कर बैंक में अपना नाम आधार और आवेदन में दिये गए नाम के सामान करना होगा
  • IFSC कोड लिखने में गलती
  • बैंक अकाउंट नंबर लिखने में गलती
  • गाँव के नाम में गलतीआधार सत्यापन के लिए किसान अपने निकटतम CSC/वसुधा केंद्र/ सहज केंद्र से संपर्क करें

किसान पंजीकरण में नाम/मोबाइल नंबर/बैंक विवरण कैसे सुधारें 

जो किसान रजिस्ट्रेशन कर लिए हैं और वह अपने किसान पंजीकरण में किसी  तरह के सुधार करना चाहते हैं तो वह आसानी से कर सकते हैं इसके लिए दो बार कृषि विभाग बिहार सरकार की ऑफिशियल वेबसाइट पर सुधारने का मौका प्राप्त कर सकते हैं किसान पंजीकरण में आप अपना पता एवं मोबाइल नंबर बैंक खाता संख्या बदल सकते हैं इसके लिए आपको फिर से रजिस्ट्रेशन जिस प्रकार से किए हैं वही प्रक्रिया अपनाने होंगे

DBT Bihar Agriculture

 

Continue For Correction

  • सुधार करने के लिए बिहार सरकार कृषि विभाग की ऑफिशियल वेबसाइट पर चले
  • जाएं मेनू बटन पर ”विवरण संशोधन” ड्रॉप डाउन मेनू से विवरण संशोधन ”किसान पंजीकरण” या ”पीएम किसान” विवरण संशोधन करना चाहते हैं उस बटन पर क्लिक करें
  • Click करने के बाद आप अपना ऑथेंटिकेशन  प्रकार चुनें जैसे OTP/डेमोग्राफी पर क्लिक करें
  • उसके बाद आप अपना आधार नंबर और आधार में लिखे नाम दर्ज करें
  • और स्कैन बायोमैट्रिक पर क्लिक करें
  • उसके बाद आपके सामने किसान पंजीकरण का विवरण दिखाई देगा जहां से आप अपना पता या बैंक का विवरण सुधार सकते हैं इसके लिए आपको पहले पंजीकृत मोबाइल नंबर पर ओटीपी वेरिफिकेशन के लिए भेजा जाता है
  • अगर आपके पास पहले से पंजीकृत मोबाइल नंबर खो  गया है तो आप पहले अपना मोबाइल नंबर बदल दें मोबाइल नंबर अपडेट होने में 24 घंटे का समय लगता है
  • उसके बाद आप बैंक विवरण  संशोधित करें इस प्रकार से किसान पंजीकरण विवरण सुधार सकते है

प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना भुगतान की स्थिति एवं आवेदन की स्थिति DBT Bihar Agriculture

प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना जो किसान इस योजना के लिए ऑनलाइन आवेदन कर दिए हैं वह अपना आवेदन की स्थिति ऑनलाइन जान सकते हैं

  • आवेदन की स्थिति जानने के लिए होम पेज पर ”आवेदन की स्थिति” ड्रॉप डाउन मेनू से ”प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना” स्थिति पर दबाएं
  • उसके बाद किसान पंजीकरण संख्या दर्ज करके पीएम किसान सम्मान निधि योजना आवेदन की स्थिति देख सकते हैं
  • अगर आपका आवेदन स्वीकृत कर लिया गया है या और Reject कर लिया गया है इसकी स्थिति आपको बता देगा इस प्रकार से आप भुगतान की स्थिति एवं आवेदन की स्थिति जान सकते हैं

भुगतान की स्थिति-DBT Bihar Agriculture

जो किसान अपना भुगतान की स्थिति देखना चाहते हैं वह भी आसानी से देख सकते हैं इसके लिए बिहार सरकार कृषि विभाग प्रत्यक्ष लाभ अंतरण यह ऑफिशियल वेबसाइट पर चले जाएं

  • उसके बाद प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना आवेदन की स्थिति पर क्लिक करें
  • क्लिक करने के बाद आप तीन प्रकार से अपना भुगतान की स्थिति देख सकते हैं
  • मोबाइल नंबर के माध्यम से आधार संख्या के माध्यम से और बैंक खाता नंबर के माध्यम से इस प्रकार से भुगतान की स्थिति पता कर सकते हैं कि
  • आपको कितनी बार पीएम किसान के  तरफ से आपके बैंक खाते में रुपए भेजा गया है कितने तारीख को कितने इंस्टॉलमेंट मिला है

आपका आधार संख्या आपके खाता से जुड़ा है कि नहीं यहां से देखें DBT Bihar Agriculture

यहां से आप यह जानकारी इकट्ठा कर सकते हैं कि आपका आधार संख्या आपके बैंक खाता से जुड़ा है कि नहीं नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करने के बाद आप यूआईडीएआई के ऑफिशियल वेबसाइट पर पहुंच जाइएगा वहां पर आपको अपना आधार संख्या दर्ज करना होगा

आधार संख्या दर्ज करने के बाद ओटीपी बटन पर क्लिक करें क्लिक करने के बाद आपके आधार में रजिस्टर्ड मोबाइल पर वन टाइम पासवर्ड आएगा जिससे आपको नीचे दर्द करना होगा उसके बाद सबमिट बटन दबाएं तब आपको यह जानकारी स्क्रीन पर दिखाई देगा कि आपका आधार संख्या कौन कौन से बैंक अकाउंट से लिंक है या नहीं

Aadhar Link Bank Account Check

 

अपने आधार लिंक बैंक खाता की जांच करें |
सी.एस.सी (CSC)

Check Aadhar Link Bank Account DBT PFMS

 

Agriculture Department

Important Links

Recent Payment StatusClick Here
Check Your NameClick Here
Check Your Installment(1st,2nd,3rd)Click Here
District Wise ListClick Here
Apply Online (Registration)Click Here
PM KisanClick Here
Official WebsiteClick Here

लॉग इन करें रिपोर्ट

Administrator Login

What is DBT Agriculture Bihar Official Website?

The name of the official website being run by the Bihar government is dbtagriculture.bihar.gov.in

How to apply Online Fasal Chhati Bihar?

Online application for crop damage can be done by visiting the official website of Agriculture Department

what is Bihar crop damage?

Paddy crops and many types of crops have been affected in Bihar due to excessive rain and hair, for which the Bihar government has invited the affected farmers to apply for crop damage online as assistance.

किसान पंजीकरण के लिए क्या आवश्यकता है?

किसान पंजीकरण हेतु आधार कार्ड रहना आवश्यक है

कृषि विभाग बिहार सरकार अधिकारिक वेबसाइट का नाम क्या है?

अधिकारी वेबसाइट का नाम https://dbtagriculture.bihar.gov.in है

Footer with Share Buttons
Your Website Join GroupWhatsApp Icon
FreeJobsFind.com © 2024 Frontier Theme