eShram Card Payment Check Online: ई श्रम कार्ड पैसा इस प्रकार से देख सकते है

eShram Card Payment Check Online: सरकार ने श्रमिकों की मदद करने के लिए ई-श्रम कार्ड की शुरुआत की थी। इन कार्ड धारकों को सरकार की तरफ से 500 रुपए की सहायता राशि दी गई थीबता दें, हर महीने पैसे नहीं मिलते हैं। इसे किसी खराब परिस्थिति में यूजर के अकाउंट में ट्रांसफर किया जाता है। देश में करीब 28 करोड़ से अधिक लोग इस योजना के लिए आवेदन कर चुके हैं। साथ ही इस योजना की खासियत है कि इसमें श्रमिक का बीमा भी करवाया जाता है। अगर किसी स्थिति में श्रमिक की मौत हो जाती है तो उसके परिवार को 2 लाख रुपए की बीमा राशि भी दी जाती है।

Also Read- What are the advantages of this eShram Card ई श्रम कार्ड के क्या-क्या फायदे हैं?

E Shram Card Benefits?

ई-श्रम कार्ड के लिए अप्लाई करने से पहले कुछ चीजों का ध्यान रखना बहुत जरूरी है। ऐसा कोई भी व्यक्ति श्रमिक कार्ड के लिए अप्लाई नहीं कर सकता है जो इनकम टैक्सपेयर है। साथ ही EPFO के खाताधारक भी इसके लिए अप्लाई नहीं कर सकते हैं। सरकार की तरफ से इस योजना का लाभ सिर्फ उन्हीं खाताधारकों को दिया जा रहा है जो श्रमिक कार्ड के लिए अप्लाई करने के लिए योग्य हैं।

eShram Card Payment Check Online
Name of CardE Shram Card
Launched byCentral Government
Benefits Rs.500/- assistance and Insurance
Mode of TransferDirect Bank Transfer
Operative inAll States
Type of PostGovt. Scheme
Official website m cm,eshram.gov.in
  • eShram Card
  • Apply Online eShram Card

ई-श्रम कार्ड होने का सबसे बड़ा फायदा होता है कि इससे दुर्घटना का शिकार होने वाले या विकलांग होने वाले श्रमिकों को 1 लाख रुपए की सहायता राशि दी जाती है। अगर आपको लगता है कि आप श्रमिक कार्ड बनवाने के योग्य हैं तो आपको आधार कार्ड, बैंक अकाउंट नंबर, आय का प्रमाण पत्र होना जरूरी है। अगर आप भी ई-श्रम कार्ड के लिए अप्लाई करना चाहते हैं तो आपको eshram.gov.in पर जाना होगा। यहां जाकर आप आसानी से रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं।

eShram Card Payment Check Online- कैसे कर सकते हैं चेक?

अगर आप चेक करना चाहते हैं कि ई-श्रम पोर्टल की तरफ से पैसे आए हैं या नहीं तो आपको कुछ आसान Steps Follow करने होंगे। आप ऑनलाइन बैंकिंग वेबसाइट पर जाकर भी चेक कर सकते हैं। साथ ही पासबुक में एंट्री करवाकर भी आप ये Confirm कर सकते हैं। इसके अलावा पोस्ट ऑफिस या बैंक में जाकर बी आपको इसके बारे में जानकारी हासिल हो जाएगी। बैंक में जाकर Passbook Entry भी करवाई जा सकती है।

Leave a Comment