Free Coaching Online Form For SC and OBC Students 2021

अनुसूचित जाति (SC) एवं अत्यंत पिछड़ा वर्ग (OBC) के लिए Free Coaching Online की व्यवस्था सरकार के द्वारा किया गया है जिसके लिए जो विद्यार्थी Free Coaching व्यवस्था का लाभ उठाना चाह रहे हैं उन्हें Online Form करने होंगे ऑनलाइन आवेदन करने की प्रक्रिया एवं फ्री कोचिंग सुविधा में आपको किस प्रकार के लाभ दिए जाते हैं कितना Stipen दिया जाता है हम इस लेख के माध्यम से बताएंगे Free Coaching Facility से संबंधित सभी जानकारी के लिए इस लेख को ध्यान पूर्वक अंत तक पढ़े

सरकार ने शुरू से ही कमजोर वर्ग के लिए विभिन्न प्रकार की छात्रवृत्ति एवं विभिन्न प्रकार की योजनाओं में लाभ लेने के लिए एवं उनके शिक्षा में सुधार हेतु तत्पर रहते हैं इसी को ध्यान में रखते हुए सरकार की कई योजनाएं चलाए जा रहे हैं उनके कौशल और क्षमताओं को बढ़ाने के लिए उनकी सहायता करने के लिए योजनाओं को लागू किया जा रहा है राष्ट्रीय मुख्यधारा में तेजी से आर्थिक विकास एकीकरण सुनिश्चित करना है अनुसूचित जाति के छात्रों को फ्री कोचिंग प्रदान करने की योजना छठी पंचवर्षीय योजना में ही शुरू किया गया था और उसी के अनुसार लागू किया जा रहा है इसी प्रकार की योजनाएं पिछड़ा वर्ग से संबंधित छात्रों को भी मुफ्त में कोचिंग प्रदान करना है

Free Coaching Online Form 2021

सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्रालय अनुसूचित जाति तथा अत्यंत पिछड़े वर्गों के छात्रों के लिए निशुल्क कोचिंग योजना के अंतर्गत अपनी पसंद की कोचिंग लेने के लिए सहायता प्राप्त करने के इच्छुक अनुसूचित जाति तथा अत्यंत पिछड़ा वर्ग के छात्रों जिसकी वार्षिक है ₹800000 प्रतिवर्ष हो वह विद्यार्थी आवेदन कर सकते हैं

Also, Check

योजना का उद्देश्य

योजना का उद्देश्य आर्थिक रूप से अच्छी गुणवत्ता की कोचिंग प्रदान करना है वंचित अनुसूचित जाति (SC) और अन्य पिछड़ा वर्ग (OBC) के उम्मीदवार उन्हें प्रतियोगी परीक्षाओं में बैठने और सफल होने में सक्षम बनाने के लिए सार्वजनिक/निजी क्षेत्र में उपयुक्त नौकरी

Courses for Coaching

जिन Course के लिए कोचिंग दी जाएगी, वे इस प्रकार होंगे:

  • संघ लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित Grpup A और B परीक्षा (UPSC)
  • कर्मचारी चयन आयोग (एसएससी) और विभिन्न रेलवे भर्ती बोर्ड (RRB)
  • राज्य लोक सेवा आयोगों द्वारा आयोजित Group A और B परीक्षाएं
  • बैंकों, बीमा कंपनियों और जनता द्वारा आयोजित अधिकारी ग्रेड परीक्षा क्षेत्र के उपक्रम (PSU); अनुसूचित जाति और अन्य पिछड़ा वर्ग के छात्रों के लिए Free Coaching Yojana
  • (ए) इंजीनियरिंग (IIT-JEE)), (बी) में प्रवेश के लिए प्रीमियर प्रवेश परीक्षा मेडिकल (NEET), (सी) प्रोफेशनल कोर्स जैसे मैनेजमेंट (CAT) और लॉ (जैसे। CLAT), और (d) कोई अन्य ऐसा विषय जिसे मंत्रालय समय-समय पर तय कर सकता है।
  • SAT, GRE, GMAT and TOEFL जैसी पात्रता परीक्षाएं
  • CPL Courses/राष्ट्रीय रक्षा अकादमी के लिए Entrance Examination और संयुक्त रक्षा सेवाएं।

Note>>>Free coaching online for don’t forget read instruction and guidelineDdownload instruction from here and read carefully before free coaching online form

Total Seat 1500
Online Last date 10/09/2021

Free Coaching Scheme for SC and OBC students

The Free Coaching Scheme of the Department of Social Justice & Empowerment, Government of India supports coaching of good quality for economically disadvantaged Scheduled Castes (SCs) and Other Backward Classes (OBCs) candidates to enable them to appear in competitive examinations and/or succeed in obtaining an appropriate job in Public/Private Sector. Eligibility Criteria: Students of SC and OBC category having family income not more than Rs. 8.00 lakh per annum are eligible to apply under the Scheme) Details of assistance under the Scheme:

  • Coaching Fee (Actual or Prescribed coaching fee under the Scheme, whichever is less)
  • Stipend- Rs. 6000 and 3000 per month to Outstation and Local Students respectively.
  • Special Allowance- Rs. 2000 per month for disabled students. Format for

Download Income Certificate

How to Apply Free Coaching Online Form 2021

  • इस http://coaching.dosje.gov.in/ वेबसाइट पर जाएं दिशा निर्देश हो पहले पढ़ लें
  • पढ़ने के बाद ऑनलाइन आवेदन पर क्लिक करें
  • राइट साइड में मेनू पर क्लिक करें
Free Coaching Online form
  • रजिस्टर बटन पर क्लिक करें अगला पेज ऑनलाइन फॉर्म खुलेगा
  • फॉर्म पर आप अपनी जानकारी को ध्यानपूर्वक पढ़कर भरें
  • Register Button पर क्लिक करें
Free Coaching Online
Apply Online Click Here
Instruction Click Here