प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना में पंजीकृत सभी किसानों के लिए अच्छी खबर यह है कि अब केवाईसी करने की तिथि बढ़ा दी गई है लेकिन आपको अंतिम तिथि का इंतजार नहीं करना है नहीं तो आप पीएम किसान का पैसा जो आपके खाते में आ रहा है वह रुक सकता है- PM-Kisan eKYC Date Extended जितना जल्दी हो सके आप पीएम किसान ईकेवाईसी जरूर करवा लीजिए क्योंकि इस वर्ष की पहली किस्त एवं एक 11वीं किस्त अप्रैल महीने में आने वाली है इससे पहले आपको EKYC अपडेट कराना जरूरी है नीचे आप जानेंगे कैसे आप पीएम किसान ईकेवाईसी करेंगे
PM Kisan EKYC Update Mendetory
भारत के सभी किसान को पीएम किसान EKYC करना जरूरी कर दिया गया है जो किसान प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना का लाभ पहले से ले रहे हैं उन सभी के लिए EKCY करने की प्रक्रिया पहले आधार ओटीपी के माध्यम से भी हो जाता था लेकिन वर्तमान में इसे टेंपरेरी सस्पेंड कर दिया गया है अगर आपका ईकेवाईसी आधार ओटीपी आधारित नहीं हो रहा है तो कॉमन सर्विस सेंटर पर जाकर बायोमैट्रिक ऑथेंटिकेशन देकर पीएम किसान EKYC Update कर सकते हैं
योजना | प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि |
पीएम किसान ईकेवाईसी अंतिम तिथि | 31.05.2022 |
पीएम किसान ekyc शुरू होने की तिथि | अभी हो रहा है |
EKYC Process | Through CSC, Biometric Authentication |
Department | Department of Agriculture and Welfare |
Official Link | https://pmkisan.gov.in |
Latest Update>> eKYC is MANDATORY for PMKISAN Registered Farmers. Pls. contact nearest CSC centres for Biometric authentication Aadhar based eKYC through OTP Authentication temporarily suspended. Deadline of eKYC for all the PMKISAN beneficiaries extended till 22nd May 2022.
पीएम किसान निधि ईकेवाईसी करने की तिथि बढ़ी– PM-Kisan eKYC Date Extended
सरकार की तरफ से पीएम किसान लाभार्थियों के लिए ईकेवाईसी करना जरूरी कर दिया है एवं इसका तिथि भी निर्धारित कर दिया लेकिन ई केवाईसी करने के दौरान सीएससी ऑपरेटर को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा रहा है जैसे सर्वर की समस्या , अधिक ट्राफिक किस समस्या, लिंक फ़ैल इत्यादि, जिसके चलते बहुत सारे किसान का EKYC Update नहीं हो सका एवं अंतिम तिथि भी नजदीक आ गया EKYC नहीं होने के कारण कृषि विभाग के तरफ से अब पीएम किसान की अंतिम तिथि 31 मई 2022 तक कर दिया गया है इस बीच सभी किसान कॉमन सर्विस सेंटर पर जाकर e-kyc जरूर करवा लें
PM Kisan EKYC जिन लोगों का मोबाइल नंबर आधार से लिंक है उन्हें अब कुछ दिनों तक इंतजार करना पड़ेगा क्योंकि अभी वर्तमान में इसे कुछ समय के लिए आधार ओटीपी ईकेवाईसी हटा दिया गया है अब आपको कॉमन सर्विस सेंटर पर जाकर ही ईकेवाईसी करने होंगे
How to do PM-Kisan eKYC Registration
नीचे आपको अपने नजदीकी कॉमन सर्विस सेंटर खोजने का लिंक मिलेगा वहां पर जहां से आप अपने नजदीकी कॉमन सर्विस सेंटर एरिया पिन कोड डालकर सर्च कर सकते हैं और सेंटर पर जाकर ईकेवाईसी करवा सकते हैं ईकेवाईसी करवाने के लिए आपके पास मोबाइल नंबर और किसान का आधार कार्ड रहना आवश्यक है
- eKYC के लिए आपको इस https://pmkisan.gov.in वेबसाइट पर जाने होंगे एवं सीएससी लॉगइन करके
- पीएम किसान बायोमैट्रिक ऑथेंटिकेशन पर क्लिक करना होगा
- तत्पश्चात आप पीएम किसान लाभार्थी का आधार नंबर सिक्योरिटी कोड दर्ज करेंगे
- उसके बाद किसान का मोबाइल नंबर दर्ज करके बायोमेट्रिक कैप्चर करके ई केवाईसी अपडेट पूरा करेंगे
- EKYC हो जाने के बाद पेमेंट करें एवं पीएम किसान लाभार्थी को ईकेवाईसी रिसिविंग प्रदान करें