PM Kisan Stop Payment-खाते में पैसा नहीं आ रहा है ये हो सकता वजह

PM Kisan Stop Payment: पीएम किसान सम्मान निधि योजना इस योजना के अंतर्गत किसानों को 4 महीने पर ₹2000 आधार लिंक बैंक खाते में भेजे जाते हैं लेकिन शुरुआत में बहुत ऐसे किसान हैं जो इस योजना के लिए रजिस्ट्रेशन तो कर लिए लेकिन एक दो या तीन इंस्टॉलमेंट आने के बाद अब उनका पेमेंट नहीं आ रहा है

वे किसान अब परेशान है मेरा पेमेंट क्यों नहीं आ रहा है आज हम आपको इस आर्टिकल में बताऊंगा PM Kisan का Payment नहीं आने की क्या वजह हो सकती है अगर आप भी PM Kisan Yojana के लाभार्थी हैं तो इस आर्टिकल को लास्ट तक जरूर पढ़ें एवं शेयर करें

जिन किसान भाइयों का PM Kisan का Payment Stop हो0. गया है वह इस आर्टिकल के माध्यम से अपनी समस्या जान सकते हैं और उसे सुधार भी सकते हैं ताकि दोबारा आपका का पीएम पैसा आना शुरू हो जाए

Download D.El.Ed Admit Card 2022 Exam Will be Start From 26 July
Create New Email Account: एक मिनट में ईमेल आईडी कैसे बनाये Easy Method

Pradhan Mantri Kisan Samman Nidhi Yojana Intallment

पीएम किसान योजना में जुड़ने के लिए सरकार के द्वारा क्राइटेरिया भी जारी किया गया है किसान जो इस योजना के लिए योग्य नहीं है और आवेदन कर दिए हैं उन सभी किसानों को सूचीबद्ध करके पैसे वसूलीकरण किया जा रहा है और उन किसानों को आगे कभी भी पैसा नहीं आएगा लेकिन बहुत ऐसे भी किसान हैं जो इस योजना के लिए पूर्ण रूप से योग्य हैं फिर भी उनका पैसा नहीं आ रहा है यह वजह हो सकती है नीचे पढ़ें

PM Kisan Stop Payment
Scheme NamePM Kisan Yojana
Starting Year2018
Application ModeOnline
CategoryAgriculture
Official Websitehttps://dbtagriculture.bihar.gov.in/

PM Kisan Stop Payment 2022

यहां पर मैं जो भी तरीका आपको बताऊंगा या जानकारी दूंगा उसे जरूर आप एक बार चेक करें पीएम किसान योजना में पंजीकरण तो हो गए लेकिन पैसा नहीं आ रहा है बहुत ऐसे किसान हैं जिनका आधार कार्ड बैंक से लिंक नहीं है या उनका बैंक अकाउंट बंद हो गया है किसी कारणवश नीचे और भी कारण जाने इनमें से आप भी हो सकते हैं

  • आधार कार्ड में नाम एवं बैंक में नाम में अंतर
  • आधार कार्ड में जन्मतिथि और बैंक अकाउंट में दर्ज जन्मतिथि में अंतर
  • आईएफएससी (IFSC Code) कोड गलत होना
  • आधार कार्ड बैंक अकाउंट से लिंक नहीं होना
  • खाता नंबर गलत होना
  • पीएम किसान योजना में दर्ज की गई जानकारी बैंक में दर्ज की गई जानकारी में अंतर होना
  • पी एफ एम एस के द्वारा अगर एक भी अक्षर का अंतर पाई जाती है तो आपका पेमेंट रुक सकता है इसीलिए उपर्युक्त बिंदु को अवश्य एक बार चेक करें
  • नीचे पीएम किसान योजना में सभी रिजेक्ट लिस्ट डाउनलोड करने का तरीका बताया गया है

PM Kisan Yojana Rejected List

नीचे से आप पीएम किसान योजना में सभी किसानों का आज इनका पेमेंट किसी कारण बस रुक गया है उनका लिस्ट दिया गया है यह लिस्ट आप भी डाउनलोड कर सकते हैं डाउनलोड करने का निर्देश पढ़े और अपने मोबाइल में डाउनलोड करके अपना नाम चेक करें

  • पीएम किसान योजना लाभार्थी रिजेक्ट लिस्ट डाउनलोड के लिए इस https://dbtagriculture.bihar.gov.in/ वेबसाइट पर जाना होगा
  • यहां पर जाने के बाद आवेदन की स्थिति से dropdown-menu में पीएम किसान और स्वीकृत आवेदन पर क्लिक करें
  • अगला पेज खुलने के बाद अपना जिला सेलेक्ट करें
PM Kisan Yojana Payment Stop
  • उसके बाद ब्लॉक सेलेक्ट करें और Show बटन पर क्लिक करें
PM Kisan Stop Payment
Download Reject ListClick Here