Unorganized workers Registration मिलेगे कई सारे फायदे आज ही यहाँ से ऑनलाइन आवेदन करें

Unorganized workers Registration: अगर आप एक और असंगठित कामगार है तो आपको अवश्य रजिस्ट्रेशन कर लेना चाहिए क्योंकि सरकार की तरफ से और असंगठित कामगार के लिए बहुत सारी सुविधाएं दे रखी है हम आपको इस आर्टिकल के अंदर और असंगठित कामगार रजिस्ट्रेशन करने के साथ-साथ रजिस्ट्रेशन करने के बाद असंगठित कामगार को किस प्रकार की सुविधाएं मिलती है उनको क्या लाभ मिलेगा सभी जानकारी बताएंगे

हम आप लोगों के लिए ऐसे आर्टिकल लेकर आते हैं जो महत्वपूर्ण होते हैं और उन सभी चीजों को अपनी भाषा में अच्छे ढंग से आप लोगों तक पहुंचाते हैं तो हम यह उम्मीद करते हैं अगर आप यह आर्टिकल पढ़ रहे हैं तो अवश्य शेयर करें अपने व्हाट्सएप/ फेसबुक पर ताकि हमें और प्रोत्साहन मिले और हम आपके लिए अच्छे-अच्छे चीजों खोज कर आप लोगों तक जानकारी पहुंचाते रहे

Unorganized workers Registration

Ayushman Card Kaise Banaye: आयुष्मान कार्ड, पूरी प्रक्रिया लोगों के मिल रहा फायदा सरकार दे रही है प्रतेक वर्ष 5 लाख रू

Unorganized workers Registration पंजीकृत असंगठित कामगार के लाभ

आगे बढ़ने से हम आपको पंजीकृत और संगठित कामगार के मिलने वाली सहायता के बारे में कुछ जानकारी नीचे दे रहे हैं अगर अधिक जानकारी लेना चाहते हैं ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर देख सकते हैं जिसका लिंक हम नीचे दे दिए हैं जिस पर क्लिक करके सीधी आप ऑफिशियल साइट पर पहुंचेंगे जहां पर आप इसकी विस्तृत जानकारी देख सकते हैं

  • पंजीकृत कामगारों को शासन की 2 योजनाओं का लाभ प्रदान किया जाएगा।
  • जो कि मुख्यमंत्री दुर्घटना बीमा योजना एवं मुख्यमंत्री जन आरोग्य योजना है
  • मुख्यमंत्री दुर्घटना बीमा योजना के द्वारा से दुर्घटना में मृत्यु होने पर या फिर दिव्यांग होने पर ज्यादा से ज्यादा 2 लाख रुपये तक की मदद प्रदान की जाएगी।
  • एवं मुख्यमंत्री जन आरोग्य योजना के द्वारा से पंजीकृत कामगार और उसके परिवार को 5 लाख रुपये तक के कैशलेस इलाज की सुविधा विवरण की जाएगी।

सरकार के माध्यम सभी असंगठित क्षेत्र के श्रमिकों एवं संगठनों से अपील की गई है कि वह जल्द से जल्द पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन करवा लें और योजनाओं का फायदा उठाएं। अगर किसी योजना के अंतर्गत रजिस्ट्रेशन करवाना चाहते हैं तो उनके पास ढाई एकड़ से कम भूमि होनी चाहिए।

SBI e-Mudra Loan Online Apply: मिनटों में घर बैठे लोन के लिए ऑनलाइन

List of Work For Unorganized workers Registration- निम्नलिखित लोग असंगठित कामगार के अंतर्गत आएंगे

  • फल सब्जी बेचने वाले
  • फूल विक्रेता फुटपाथ व्यापारी
  • कोली
  • मोची
  • जनरेटर उठाने वाले
  • ऑटो चालक
  • चूड़ी बनाने वाले
  • कपड़े धोने का कार्य करने वाले कामगार
  • दरी कंबल जरी कार्य करने वाले कामगार
  • चरवाहा
  • दर्जी
  • माली
  • बुनकर
  • नाई
  • रिक्शा चालक
  • घरेलू कामगार
  • कूड़ा बीनने वाले कर्मकार
  • ठेला चलाने वाले
  • साइकिल व मोटरसाइकिल मिस्त्री
  • ढोल एवं बाजा बजाने वाले
  • टेंट हाउस एवं कैटरिंग में काम करने वाले
  • टांगा बैल गाड़ी चलाने वाले कामगार
  • अगरबत्ती कुटीर उद्योग चलाने वाले कामगार
  • नाव चलाने वाले कामगार
  • सूट रंगाई
  • कढ़ाई बुनाई करने वाले कामगार
  • दूध धोने का कार्य करने वाले
  • कांच उत्पादन करने वाले कामगार
  • चिकन मीट शॉप या पोल्ट्री फॉर्म पर कार्य करने वाले कामगार
Unorganized Worker Online Form

असंगठित कामगार पंजीकरण के लिए योग्यता?

  • कामगार उत्तर प्रदेश के मूल निवासी होने चाहिए।
  • आवेदक असंगठित क्षेत्र के कामगार होने चाहिए।
  • कामगार की सालाना आय 1 लाख 80 हजार रुपये से कम होनी चाहिए।
  • ESC एवं PF से कामगार आवर्तन होना चाहिए।
  • ऐसे किसान जिनके पास 2.5 एकड़ से कम भूमि है।

Documents List for registration Unorganized Workers?

  • कामगार तथा आश्रितों का आधार कार्ड
  • राशन कार्ड
  • बैंक पासबुक की छायाप्रति
  • फोटो एवं माता का नाम
  • शैक्षिक पात्रता का विवरण
  • मोबाइल नंबर

Importants Point for Unorganized workers Registration- असंगठित कामगार पंजीकरण करने हेतु महत्वपूर्ण बिंदु

  • कर्मकार की नवीनतम फोटो अधिकतम 50 KB तक अपलोड रखें |
  • Declaration Form को डाउनलोड करें फिर भर के अधिकतम 200 KB तक अपलोड करें तभी स्कीम के लिए आप पात्र होंगे | Download :- Declaration Form
  • आधारकार्ड और बैंक की डिटेल्स फॉर्म भरते समय अपने पास रखें और सही डिटेल्स भरें |
  • OTP वेरिफिकेशन और पासवर्ड के लिए मोबाइल नंबर अपने पास रखे |
  • फैमिली की डिटेल्स नामिनी के लिए अपने साथ रखें |
  • उचित डिटेल्स सही से भरकर आवेदन करें | तभी स्कीम के लिए आप पात्र होंगे |
  • आवेदन भरने के बाद 60 रुपया का भुगतान ऑनलाइन अथवा ऑफलाइन चालान के माध्यम से करें |
  • ऑनलाइन भुगतान करने पर आपका सर्टिफिकेट तुरंत View Application से डाउनलोड हो जायेगा |
  • UPSSB में रजिस्ट्रेशन करने के लिए UPBOCW मे रजिस्ट्रेशन नही होना चाहिए
  • UPBOCW में रजिस्ट्रेशन की स्थिति में UPSSB में एप्लीकेशन स्वता निरस्त मानी जाएगी |
  • मै आधार संख्या धारक, UIDAI के माध्यम से ई-के वाई सी के प्रयोजनार्थ यू०आई०डी०ऐ०आई० के साथ आधार ओ०टी०पी० का उपयोग करके और इसे उत्तर प्रदेश राज्य सामाजिक सुरक्षा बोर्ड के डाटा बेस के साथ सीडिंग करके उत्तर प्रदेश राज्य सामाजिक सुरक्षा बोर्ड को अपनी सहमति प्रदान करता/करती हूँ।
  • ऑफलाइन चालान के माध्यम से भुगतान करने पर आपका सर्टिफिकेट 48 से 72 घंटे में View Application से डाउनलोड होगा
Unorganized workers Registration

Apply Online Unorganized workers application

ऑनलाइन आवेदन करने के लिए Official पोर्टल पर जाएं न्यू रजिस्ट्रेशन पर क्लिक करें मांगी गई सभी जानकारी को अच्छी तरह से भरे एवं आवेदन को प्रिंट करें आवेदन कैसे करना है इसका दिशा निर्देश अवश्य डाउनलोड करें एव अच्छी तरह से पढ़ने के बाद ही आवेदन करें

Leave a Comment