Uttar Pradesh Agriculture Department (UP Agriculture) Kisan Portal UP
Check PM Kisan Status UP | Uttar Pradesh Agriculture 81, यूपी एग्रीकल्चर, Farmer Registration UP Agriculture status, Online Agriculture Schemes UP
यूपी एग्रीकल्चर विभाग किसान के लिए महत्वपूर्ण योजनाओं एवं ऑनलाइन से संबंधित सभी जानकारी उत्तर प्रदेश एग्रीकल्चर डिपार्टमेंट के ऑफिशियल वेबसाइट पर प्रदान किए जाते हैं दोस्तों आज हम आपको बताएंगे उत्तर प्रदेश एग्रीकल्चर डिपार्टमेंट के आधिकारिक वेबसाइट पर किसान के संबंधित सभी योजनाओं के बारे में कैसे ऑनलाइन आवेदन करें एवं ऑनलाइन किए हुए आवेदन का स्थिति कैसे जानेंगे उत्तर प्रदेश पारदर्शी किसान सेवा योजना पोर्टल पर महत्वपूर्ण बिंदुओं पर चर्चा करेंगे उत्तर प्रदेश द्वारा चलाए जा रहे किसान सेवा पोर्टल पारदर्शी किसान सेवा योजना के संबंध में इस आर्टिकल को पूरा पढ़ें ताकि आपको यूपी एग्रीकल्चर से संबंधित पूरी जानकारी मिले
The objective of UP Agriculture
उत्तर प्रदेश एग्रीकल्चर डिपार्टमेंट अधिकारी की वेबसाइट पर निम्नलिखित योजनाओं का क्रियान्वयन किया जा रहा है सरकार के द्वारा कोई भी किसान से संबंधित योजनाओं को जारी किया जाता है पारदर्शी किसान सेवा योजना पोर्टल पर आप देख सकते हैं यहां पर जैसे
- किसान पंजीकरण
- पंजीकरण की रिपोर्ट
- किसान सहायता सुझाव एवं शिकायतें
- लाभ वितरण हेतु चयनित
- कृषि अनुदान
- खाते में भेजने की प्रगति एवं
- लाभार्थियों की सूची
- सूखा राहत की प्रगति
- सफलता की कहानी
- पंजीकरण की प्रगति
- कहां किस को क्या लाभ मिला एवं अन्य महत्वपूर्ण योजनाओं का विवरण आप देख सकते हैं साथ ही प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना यंत्र पर अनुदान हेतु एवं सहायता के लिए कांटेक्ट नंबर प्कराप्रत सकते हैं
Farmers selected for profit distribution
Know progress of sending to grant account
Department | UP Agriculture |
Status | Active |
Beneficiaries | Uttar Pradesh Citizen |
State | UP |
Application Mode | Online |
Check UP Agriculture Status | Online |
Official Website | upagriculture.com |
किसान पंजीकरण UP Agriculture 2021
- आधार कार्ड लाभार्थी के पहचान हेतु
- खतौनी (मजदूरी के लिए नहीं नहीं चाहिए) भूमि की पहचान हेतु
- बैंक पासबुक का पहला पेज
- जिस पर आवेदक का विवरण हो जैसे खाता संख्या, आवेदक का नाम ,आईएफएससी कोड
- आवेदन में कोई भी जानकारी भरने से पहले पूरी तरह से जांच कर ले उसके बाद ही फाइनल सबमिट करें
- अगर कोई गलती करते हैं तो आपका आवेदन अस्वीकृत एवं अनुदान के लिए लाभ नहीं मिल सकता है
- सूचना पढ़ने के बाद निरस्त बटन पर क्लिक करें
किसान पंजीकरण कैसे करें ? (Process of Farmer Registration)
जनपद सेलेक्ट करने के बाद किसान पंजीकरण पर क्लिक करें
- उसके बाद नया पेज खुलेगा जहां पर आपको आवेदक का प्रथम नाम, मध्य, नाम एवं अंतिम नाम दर्ज करें
- पिता या पति का नाम दर्ज करें
- जाति सेलेक्ट करें
- महिला है या पुरुष Gender सेलेक्ट करें
- जिला का नाम चयन करें
- ब्लॉक का नाम चयन करें
- गांव का नाम चयन करें
- अल्पसंख्यक समुदाय या नहीं इसका चुनाव करें
- आवेदक का मोबाइल नंबर दर्ज करें
- अगर बीपीएल परिवार है तोहाँ, नहीं है तो नहीं पर मार्क लगाएं
- पहचान प्रमाण सेलेक्ट करें
- आधार कार्ड / पहचान पत्र संख्या
- वैकल्पिक व्यक्ति का नाम भरें
- वैकल्पिक व्यक्ति से जो संबंध है उसे सिलेक्ट करें
- सभी जानकारी भरने के बाद नीचे सूचना बटन पर मार्क लगा कर सेव एवं अगला पेज पर क्लिक करें
Kisan Panjikaran UP
सेव अगला पेज पर क्लिक कर करने के बाद आपको अपनी भूमि का विवरण दर्ज करना है जैसे-
- स्व भू स्वामी का नाम
- खतौनी संख्या
- भूमि का क्षेत्रफल
- यूनिट उसके बाद सव अगला पेज पर क्लिक करें
- आपेक्षित वस्तु का लाभ विवरण देना होगा जिसमें आपको किस योजना के लिए लाभ चाहिए वह चयन करें, बीज का विवरण दर्ज करें, कृषि रक्षा का विवरण दर्ज करें, यह सब भरने के बाद सेव और अगला बटन पर क्लिक करें
- उसके बाद आपके अपने बैंक खाते का विवरण भरना होगा
- जिसमें आपको बैंक का नाम
- ब्रांच का नाम
- खाता संख्या
- आईएफएससी कोड एवं किसान क्रेडिट कार्ड अगर है तो उसका विवरण भरने होंगे
सभी जानकारियां भरने के बाद आप से यह अनुरोध करूंगा कि सभी जानकारी एक बार पूर्ण रूप से चेक कर ले चेक करने के बाद आप ही उसके बाद ही फाइनल सबमिट करें क्योंकि फाइनल सबमिट हो जाने के बाद आप दोबारा से इसे सुधार करने में सक्षम नहीं हो पाएंगे इसीलिए एक बार में ही सही जानकारी भरें बैंक का विवरण अच्छी तरह से भरे सब कुछ भरने के बाद फाइनल सबमिट बटन पर क्लिक करें प्रकार से उत्तर प्रदेश कृषि विभाग पोर्टल पर किसान रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं
UP Agriculture PM Kisan
प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के लिए अगर आपको उत्तर प्रदेश के स्थाई निवासी हैं और प्रधानमंत्री योजना के विभिन्न योजनाओं की जानकारी लेना चाहते हैं तो हमारी इस वेबसाइट को आप अपने मोबाइल में बुकमार्क जरूर कर लें उत्तर प्रदेश पीएम किसान योजना के लिए आपको कृषि विभाग upagriculture81 वेबसाइट पर जाना होगा यहां पर कृषि से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारी जैसे प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के लिए किसी भी तरह के जानकारी के लिए आप सीधे मोबाइल नंबर इस वेबसाइट से प्राप्त करके जानकारी प्राप्त कर सकते हैं
UP Agriculture Status
Profit distribution in important schemes
Agriculture PM Kisan Status
Check Online प्रधान मंत्री किसान सम्मान निधि योजना की स्थिति देखे