Majdoor Registration Kaise kare: कितना पैसा मिलता है, कैसे पंजीकरण करे 2022

मेरे प्रिय पाठकों आज 1 मई 2022 और आज है मजदूर दिवस इस अवसर पर हम आपको Majdoor Registration Kaise kare इसके साथ-साथ मजदूर रजिस्ट्रेशन के फायदे एवं रजिस्ट्रेशन कहां से किया जाता है एवं मजदूर दिवस क्यों मनाया जाता है सभी जानकारियों के साथ इस आर्टिकल में हम जानकारी देने वाले हैं अगर आप Majdoor Registration या मजदूर दिवस क्यों मनाया जाता है जानना चाहते हैं तो इस लेख को ध्यान पूर्वक अंत तक पढ़ें एवं इसे अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर कर दें ताजा अपडेट के लिए टेलीग्राम ग्रुप में ज्वाइन कर लीजिए

Majdoor Registration Kaise Kare
Majdoor Registration Kaise Kare

मजदूर दिवस पूरे विश्व में 1 मई को मनाया जाता है इसकी शुरुआत सबसे पहले अमेरिका में हुई थी उसके बाद हमारे देश भारत में हुई अमेरिका में सर्वप्रथम मजदूर दिवस 1 मई 1886 को अमेरिका में आंदोलन से शुरुआत हुई मजदूरों की मांग थी 15 घंटे काम क्यों लिया जाता है इस आंदोलन से सरकार ने 15 घंटे काम को घटाकर 8 घंटे कर दिया जो अभी तक चल रहा है भारत में इसकी शुरुआत 1 मई 1923 को चेन्नई से मजदूर दिवस मनाने की शुरुआत हुई और अभी तक पूरे विश्व में 1 मई को मजदूर दिवस मनाया जाता है

Why Labor Day Celebrated- मजदूर दिवस क्यों मनाया जाता है

मजदूर दिवस मनाने का एक ही मकसद है उन्हें श्रमिकों को उनके अधिकारों का सम्मान हो जिससे उनके अधिकार मिल सके 1 मई को मजदूर दिवस मनाने का प्रस्ताव 1889 में अंतरराष्ट्रीय समाजवादी सम्मेलन की बैठक हुई जिसमें यह तय हुआ कि मजदूर 8 घंटे ही काम लिया जाएगा अमेरिका में श्रमिकों के 8 घंटे काम करने के नियम से इसे कई सारे देशों ने अपना लिया मजदूर दिवस मजदूरों पर हो रहे अत्याचार और शोषण के खिलाफ आवाज उठाने का अधिकार को भी याद दिलाता है

Labour Date CelebratedEvery Year 1st May
सबसे पहले मजदूर दिवसअमेरिका
भारत में मजदूर दिवस लागू1 मई 1923
विभाग का नामश्रम संसाधन विभाग
रजिस्ट्रेशन डेट अभी हो रहा है

What are the benefits of labor registrationमजदूर पंजीकरण के क्या फायदे हैं

अगर आप एक मजदूर हैं तो आपको मजदूर पंजीकरण अवश्य कर लेना चाहिए क्योंकि इससे बहुत सारे आपको बेनिफिट मिलते हैं सरकार की तरफ से बहुत सारे सहायता राशि मजदूरों को दिए जाते हैं एवं उनके बच्चों को भी इसका लाभ मिलता है अगर आपके बच्चे मैट्रिक इंटर में प्रथम श्रेणी से उत्तीर्ण होते हैं तो ₹25000 का राशि दिया जाता है चिकित्सा सहायता के लिए भी ₹3000 प्रति वर्ष दिया जाता है पत्नी के प्रसव में सहायता के लिए अधिकतम दो प्रसव पर ₹6000 एवं और बहुत सारे महत्वपूर्ण विशेषताएं हैं👉 मजदूर पंजीकरण एवं उनकी सहायता राशि जाने

Labour Benefits Bihar

देय लाभ योग्यता योग्यता के अंतर्गत दी जाने वाली राशी 
भवन मरमत हेतु न्यूनतम तिन वर्ष की सदस्यता 20000/-
साईकिल क्रय हेतुन्यूनतम 1वर्ष की सदस्यतासाइकिल क्रय कर रसीद उपलब्ध कराने पर अधिकतम 3500 रुपए
औजार क्रय हेतुकौशल प्रशिक्षण के बादअधिकतम 15000 का औजार trade अनुरोध प्रशिक्षण के पश्चात
मिर्त्यु लाभसदस्यता (i)सामान्य मृत्यु की दशा में ₹20000 (ii)दुर्घटना मृत्यु की दशा में ₹40000 आपदा प्रबंधन विभाग द्वारा अनुदान स्वीकृति की स्थिति में ₹100000 मात्र
दाह संस्कार हेतु आर्थिक लाभसदस्यता5000/-
मत्रुत्वा लाभ न्यूनतम 1वर्ष की सदस्यताप्रथम दो प्रसव तक प्रसव की तिथि को राज्य सरकार द्वारा अकुशल कामगार हेतु निर्धारित न्यूनतम मजदूरी के 90 दिनों के मजदूरी के समतुल्य राशि
विवाह के लिए वितिये सहायता न्यूनतम 3 वर्ष की सदस्यता ₹50000 पुरुष/महिला कामगार के दो वयस्क पुत्रियों के लिए अथवा समय अविवाहित महिला कामगार के विवाह हेतु
पेंशनन्यूनतम 5 वर्ष की सदस्यता1000 (प्रति माह 60 वर्ष की आयु पूर्ण होने के बाद)
परिवार पेंशनपेंशनधारी के मिर्त्यु होने परपेंशन का 50% एकमुश्त ₹75000
स्थायी पूर्ण अपंगतासदस्यताएकमुश्त ₹50000
चिकिस्ता सहायता सदस्यता मुख्यमंत्री चिकित्सा सहायता के बराबर राशि
सिक्षा के लिए वितिये सहायता न्यूनतम 1वर्ष की सदस्यताट्यूशन फी
नकद पुरस्कारन्यूनतम 1वर्ष की सदस्यतादसवीं एवं 12वीं की परीक्षा में 80% या उससे अधिक अंक प्राप्त करने पर 25000 15000 एवं ₹10000
वार्षिक चिकित्सा सहायता सदस्यता  3000/yr
पितृत्व चिकिस्त्सा  सहायतान्यूनतम 1वर्ष की सदस्यतापत्नी के प्रथम 2  प्रसव के लिए 6000 प्रति प्रसव की दर से
Labor Benefits

Majdoor Registration Kaise kare (मजदूर पंजीकरण कैसे करें)

अगर आप एक Majdoor है और Registration करना चाहते हैं तो सभी राज्यों के श्रम संसाधन की वेबसाइट अलग-अलग रहती हैं अगर आप उत्तर प्रदेश में हेतु उत्तर प्रदेश जल संसाधन वेबसाइट पर जाकर पंजीकरण कराना होगा दिल्ली के हैं तो दिल्ली के अधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा जिसका लिंक आपको नीचे मिल जाएगा, ⬇सभी राज्यों का लिंक नीचे दिया गया है

  • अगर आप बिहार के हैं तो इस https://bocw.bihar.gov.in/ वेबसाइट पर जाएं
Shramik Registration
  • इस वेबसाइट पर जाकर सबसे पहले अपना आधार नंबर और
  • आवेदक का नाम दर्ज करें और ऑथेंटिकेशन पर क्लिक करें
Labor Registration Kaise KareRegistration Here
FreeJobsFindHome
UP Labour RegistrationClick Here
Delhi Majdoor RegistrationClick Here

FAQ, on Majdoor Registration Kaise kare

Steps to Register for UP Majdur Card Online?

First of all, you need to visit the official website of the labour department which is www.uplabour.gov.in.

What is the benefit of Labour card in Bihar?

Laborers working in the unorganized sector will get a labor card. The economic condition of these laborers will improve. The Bihar government provides assistance of up to ₹60,000 for the higher education of the children of laborers

How can I register my Labour card in Delhi? Registration on Portal-

Go the official website of Delhi e-district i.e. https://edistrict.delhigovt.nic.in/. On the homepage of the portal, one has to click on “New User” link given under the Registration on portal tab. Select document type and document number