PM Kisan Village Farmers: प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के अंतर्गत 31 मई 2022 को सभी के खाते में ₹2000 की राशि हमारे देश के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के द्वारा भेज दी गई है लेकिन बहुत ऐसे भी किसान हैं जिनके खाते में अभी तक उनके राशि क्रेडिट नहीं हो पाए हैं उन किसान भाइयों के लिए अच्छी खबर यह है कि पहले ईकेवाईसी करने की तिथि 31 मई तक निर्धारित की गई थी लेकिन सरकार के द्वारा अब इस तिथि को बढ़ा दिया गया है अब पीएम किसान की केवाईसी करने की तिथि 31 July 2022 तक कर दी गई है
पीएम किसान अधिकारी की वेबसाइट पर यह नोटिस पहले से ही जारी कर दिया गया है पीएम किसान के सभी लाभार्थी को पेमेंट जो लगातार लेने के लिए उन्हें केवाईसी करना आवश्यक है- PM Kisan Village Farmers इसीलिए जिन किसान भाइयों का अभी तक पेमेंट नहीं हुआ है वह सबसे पहले अपने e-kyc को कंप्लीट करें ताकि आपका पेमेंट जल्द से जल्द कर दिया जाए
PM-Kisan Today Payment List: Amount Credited Rs. 2000 Thousand
PM Kisan Farmers Important News
पीएम किसान योजना की शुरुआत 2018 में की गई थी इस योजना के अंतर्गत प्रत्येक 4 महीने पर ₹2000 आधार लिंक बैंक खाते में किए जाते हैं DBT के माध्यम से क्रेडिट किए जाते हैं इस योजना में जुड़ने के लिए सबसे पहले पीएम किसान के अधिकारिक वेबसाइट पर जारी की गई दिशा निर्देश के अंतर्गत आना चाहिए उसके बाद रजिस्ट्रेशन करके आप इस योजना का लाभ ले सकते हैं रजिस्ट्रेशन करने का लिंक इस आर्टिकल के नीचे दिया गया है
Latest Update>>> सभी PM-KISAN लाभार्थियों के लिए eKYC की समय सीमा 31 जुलाई 2022 तक बढ़ा दी गई है
Yojana Name | PM Kisan Samman Nidhi Yojana |
Launched by | Prime Minister Shri Narendra Modi |
Purpose | Financial Assistance to the marginal Farmers |
Previous Installments | 11th Installment |
Number of Beneficiaries | Around 11 Crore farmers |
Each Installment | Rs. 2000 |
पीएम किसान पेमेंट आ गया अभी यहाँ से चेक कर लें – PM Kisan Status Today
PM Kisan Village Farmers Payment- पीएम किसान 11वीं किस्त कैसे चेक करें नीचे जानकारी पढ़े
पीएम किसान योजना पेमेंट की स्थिति देखने के लिए आपको दो चीजों की आवश्यकता होती है बैंक खाता संख्या और लाभार्थी का आधार नंबर आप किस प्रकार से अपने पेमेंट की जानकारी ले सकते हैं-
- पेमेंट की स्थिति जानने के लिए पीएम किसान की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएं और
- होम पेज पर बेनिफिशियरीस्टेटस पर क्लिक करें =
- यहां पर आपको अपने बैंक अकाउंट नंबर या आधार नंबर दर्ज करके यह Search पर क्लिक करें =
- इस प्रकार से प्रथम इंस्टॉलमेंट से लेकर 11th इंस्टॉलमेंट की सारी Details स्क्रीन पर दिखाई देगा
- आप अंतिम इंस्टॉलमेंट की तिथि से जान सकते हैं कि आपका पेमेंट आपके बैंक अकाउंट में क्रेडिट हुआ है या नहीं
FreeJobsFind | Homepage |
PM Kisan | Check Here |