Bihar Scholarship Form Online 2021

मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना : – मुख्यमंत्री बालिका (स्नातक) प्रोत्साहन योजना में आवेदन भरने से पहले महत्वपूर्ण निर्देश

Bihar Scholarship Form Online 2021: मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना अंतर्गत मुख्यमंत्री बालिका प्रोत्साहन योजना हेतु स्नातक उत्तीर्ण छात्राओं से ऑनलाइन आवेदन मंगाए गए हैं ऑनलाइन आवेदन कैसे करना है एवं आनंद आवेदन करते समय आपके पास क्या-क्या आवश्यक दस्तावेज रहना चाहिए सभी जानकारी इस लेख में आपको मिलने वाले हैं

उच्च शिक्षा को प्रोत्साहित करने एवं छात्राओं को आत्मनिर्भर बना कर समाज की मुख्यधारा में लाने के लिए मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना के अंतर्गत राजकीय उच्च एवं सरकार से मान्यता प्राप्त संबंध महाविद्यालय से स्नातक उत्तीर्ण सभी कोटि के छात्राओं को प्रोत्साहन भत्ता के रूप में एक भूत ₹25000 दिया जाना है यह राशि सीधे लाभार्थी के बैंक खाते में अंतरित किया जाएगा Bihar Scholarship Form Online  इस योजना का लाभ और स्नातक उत्तीर्ण उन्हें छात्राओं को दिया जाएगा

NSP National Scholarship Portal nsp.gov.in

  • जो बिहार के अस्थाई निवासी हो
  • राज्य के अंदर अवस्थित अंगीभूत अथवा मान्यता प्राप्त संस्थान से स्नातक अथवा स्नातक समकक्ष डिग्री प्राप्त किया हो
  • सामान्य एवं तकनीकी व्यवसायिक पाठ्यक्रम में

राज्य के अंगीभूत एवं मान्यता प्राप्त संबंध महाविद्यालय (खुला विश्वविद्यालय सहित) स्नातक अथवा स्नातक समकक्ष आलिम शास्त्री सहित उद्यमिता प्राप्त छात्राओं से ऑनलाइन आवेदन करने हेतु सॉफ्टवेयर का निर्माण किया गया है स्नातक उत्तीर्ण छात्राओं को ऑनलाइन पोर्टल पर एवं मोबाइल एप्लीकेशन के माध्यम से आवेदन दे सकते हैं ऑनलाइन आवेदन करते समय लाभार्थी ऑनलाइन निर्देशों का पालन अवश्य करेंगे

आवेदन स्वीकृत होने पर लाभार्थी को मोबाइल पर सूचना प्राप्त होगा उसके बाद विश्वविद्यालय से जांच उपरांत विभाग के अस्तर से राशि लाभार्थी के खातों में आंतरिक किया जाएगा योजना का लाभ प्राप्त देने के लिए लाभार्थी का खाता राष्ट्रीय कृत बैंक, मान्यता प्राप्त निजी बैंक अथवा इंडिया पोस्टल पेमेंट बैंक का खाता बिहार में अवस्थित किसी भी शाखा में रहना चाहिए

Corona Sahayata Bihar Chief Minister 1000 Rupees

ऑनलाइन आवेदन भरने हेतु महत्वपूर्ण निर्देश Bihar Scholarship Form Online 2021

  • फॉर्म भरने के लिए पंजीकरण अनिवार्य है
  • लॉगिन करने के लिए यूजर आईडी और पासवर्ड का उपयोग करें|
  • अगर आपके महाविद्यालय का नाम सुची में नहीं है तो आप अपने विश्वविद्यालय के रजिस्ट्रार से संपर्क करके उसका नाम जोड़ने का आग्रह कर सकते है |
  •  एक विद्यार्थी के द्वारा केवल एक आवेदन ही भरा जाएगा |

आवेदन भरने के लिए जरुरी दस्तावेज

Bihar Scholarship Form Online

  1. Photo of Student [फोटो का आकार 50 KB से कम होना चाहिए।
  2. Signature of Student [हस्ताक्षर का आकार 20 केबी से कम होना चाहिए।
  3. Aadhaar Card of Student [केवल Black & White Scan दस्तावेज की PDF फाइल ही अपलोड करे तथा फाइल का साइज 500 KB या उससे कम होना चाहिए ]
  4. Permanent Residential Certificate of Bihar  [केवल Black & White Scan दस्तावेज की PDF फाइल ही अपलोड करे तथा फाइल का साइज 500 KB या उससे कम होना चाहिए ]
  5. First Page of Bank PassBook [केवल Black & White Scan दस्तावेज की PDF फाइल ही अपलोड करे तथा फाइल का साइज 500 KB या उससे कम होना चाहिए ]
  6. Graduation Certificate/Passing Marksheet [केवल Black & White Scan दस्तावेज की PDF फाइल ही अपलोड करे

Bihar Matric 10th Result 2020 BSEB Published

आवेदन भरने के दौरान ड्राफ्ट में भी Save किया जा सकता है।

  • आवेदन के प्रारूप में भी प्रिंट किया जा सकता है।
  • अंतिम रूप से Submit करने से पहले अपनी प्रविष्टियां पुनः जाँच कर लें, अंतिम Submit के बाद आवेदन में कोई संशोधन नहीं किया जा सकेगा|
  • अंतिम रूप से Submitted आवेदन की एक प्रति का प्रिंटआउट अपने पास रख सकते है |
  • केवल अंतिम रूप से Submitted आवेदन पर विचार किया जाएगा

Bihar Scholarship Form Online

How to Apply For Scholarship 2021

  • सर्वप्रथम Official वेबसाइट पर चले जाएं
  • यहां पर जाने के बाद रजिस्ट्रेशन बटन पर क्लिक करें
  • क्लिक करने के बाद अगला पेज खुलेगा
  • आवेदन फॉर्म पर सभी जानकारी को ध्यानपूर्वक भरे जैसे
  • विद्यार्थी का नाम, विद्यार्थी के पिता का नाम, जन्मतिथि, Category, मोबाइल नंबर, आधार नंबर, अपना पासवर्ड बना ले दोबारा से कंफर्म पासवर्ड डालें और
  • Security कोड दर्ज करके रजिस्टर बटन पर क्लिक करें

बिहार महिला पर्यवेक्षक मेघा सूचि Bihar Lady Supervisour Merit List

scholarship online bihar

Login for Bihar Scholarship Form Online 2021

  • Visit official website
  • Click on Login button
  • Enter your User name
  • Enter your Password and captcha code & press Login

ekalyan login

Bihar Scholarship Form Online

Registration for Scholarship Click Here
Official website Click Here