BOB Aadhaar Centre- 7 दिनों में, खोलें अपने गांव में नया आधार सेवा केंद्र होगी बंपर कमाई

BOB Aadhaar Centre:- जैसा की आप सभी को पता होगा आज की 21वीं सदी में नए बच्चों को छोड़कर लगभग सभी भारतीय नागरिकों का आधार कार्ड बन चुका है। इसलिए देश का यह बहुत ही महत्वपूर्ण दस्तावेजों में से एक हो गया है । ऐसे में दसवीं बारहवीं कक्षा पास किए रोजगार हमारा यह आर्टिकल पोस्ट पढ़कर आसानी से अपने ग्रामीण क्षेत्रों में बैंक ऑफ़ बड़ोदरा के साथ जुड़कर आधार सेवा केंद्र कैसे खोलेंगे संबंधी जानकारी इस Article में आपके साथ साझा की जाएगी ।

बैंक ऑफ बड़ौदा के साथ जुड़कर Aadhar Seva Kendra खोलने हेतु उम्मीदवारों के पास अपनी खुद की दुकान या फिर किराए पर दुकान होनी आवश्यक है इसके अलावा अगर आप पहले से ही कॉमन सर्विस सेंटर संचालक हैं। तो आपके लिए यहां पर सुनहरा अवसर है | एक BOB Aadhaar Centre खुल जाने के उपरांत आप आधार कार्ड से जुड़ी हुई सभी सेवाओं का लाभ अपने ग्राहकों तक सीधे तौर पर पहुंचा पाएंगे।

Aadhar Bank Account Status: क्या आपका आधार बैंक से लिंक है- जाने यहाँ

साथ ही साथ इस आर्टिकल पोस्ट के माध्यम से सही लिंक BOB Aadhaar Centre प्रदान की जाएंगी जिसके माध्यम से आप आसानी से बीओबी आधार सेंटर खोलने के संबंधित सभी जानकारियां एक साथ एकत्र करता है। ऐसे व्यक्ति जिन्होंने अभी तक हमारे टेलीग्राम ग्रुप तथा इंस्टाग्राम ग्रुप से नहीं जुड़े हैं वह जल्द से जल्द ही है क्योंकि अगली नोटिफिकेशन आधार सेवा केंद्र को लेकर सोशल मीडिया पर जारी किए जाएंगे।

Aadhar-Card Mobile Number Update: क्या आप आधार में नंबर जोड़ना चाहते है ?

BOB Aadhaar Centre
BOB Aadhaar Centre

BOB Aadhaar Centre 2022

रजिस्टार का नामBank of Baroda
BOB Aadhaar CentreBOB Aadhaar Centre News 2022
BOB Aadhaar Centreयूनीक आईडेंटिफिकेशन अथॉरिटी आफ इंडिया
आर्टिकल टाइप BOB Aadhaar Centreलेटेस्ट गुड न्यूज़ | BOB Aadhar Center
लेख का विषयन्यू आधार सेवा केंद्र बैंक ऑफ बड़ौदा के माध्यम से कैसे खोलें
कौन करेगा आवेदनपात्रताओं को पूर्ण करने वाले सभी आधार संचालक
आवेदन की प्रक्रियाऑफलाइन
आवेदन शुल्कबिल्कुल फ्री में
आधिकारिक वेबसाइटwww.bankofbaroda.in

BOB Aadhaar Centre 2022

ऐसे व्यक्ति जो पहले आधार सेवा केंद्र में कार्यों को कर चुके हैं, या नए तौर पर कार्यों को करना चाहते हैं, तो आधार सेवा केंद्र खोलने हेतु महत्वपूर्ण पात्रताओं को आप लोगों को पूर्ण करनी होती है | इसके अलावा BOB Aadhaar Centres का आधार सेवा केंद्र खोलने हेतु सभी जानकारियां आप को चरणबद्ध तरीके से उपलब्ध कराई जाएगी। ताकि आप आसानी से इस प्रक्रिया में ऑफलाइन के माध्यम से अपना आवेदन फॉर्म जमा कर सकें।

बैंक ऑफ बड़ौदा के माध्यम से मिलने वाले आधार सेवा केंद्र में आप नए आधार इनरोलमेंट का आधार में अपडेट संबंधित सेवाओं का लाभ अपने ग्राहकों को सीधे तौर पर पहुंचाया सकते हैं । इस संबंधित जानकारी भी नीचे उपलब्ध है किसान सेवा केंद्र में मिलने वाले सेवाओं तथा लगने वाले आवश्यक दस्तावेजों की भी जानकारी दर्ज कराई गई है।

Aadhaar Bank Linking Status: आपका आधार बैंक से लिंक है की नहीं? Check करें

आधार कार्ड सेंटर की सेवाएं?

BOB Aadhar Center की शाखा में खुलने वाली आधार सेवा केंद्र में प्रदान की जाने वाली निर्णय की सेवाओं की जानकारी नीचे दर से देखें-

  • New Aadhaar Inrollment Service,
  • आधार कार्ड अपडेट सर्विस,
  • आधार कार्ड में नाम, पिता का नाम, जन्म तिथि, मोबाइल नंबर, पता बायोमेट्रिक, जैसी जानकारियां अपडेट
  • आधार कार्ड नाम से सर्च,
  • बायोमैट्रिक सर्च इन आधार कार्ड,

ऊपर बताई गई है सभी तरह की सेवाएं उपलब्ध होंगी आपकेआधार सेवा केंद्र पर

Aadhar-PAN Link Online: पैन कार्ड को आधार से लिंक करें, 2022 जाने क्या प्रक्रिया

Bank of Baroda Aadhaar Centre – पात्रता मापदंड जाने

बैंक ऑफ बड़ौदा के माध्यम से BOB Aadhar Center खोलने हेतु कुछ आवश्यक योग्यताओं की पूर्ति के संबंधित निम्न की जानकारी नीचे दर्ज है देखें:-

  • भारतीय निवासी होना चाहिए।
  • न्यूनतम 18 वर्ष की होनी चाहिए ।
  • उम्मीदवार के पास NSEIT UIDAI Exam सर्टिफिकेट प्रमाण पत्र होना जरूरी
  • युवाओं को कंप्यूटर ज्ञान होना अति आवश्यक है ।
  • ऑपरेटर के पास कंप्यूटर या लैपटॉप भी होना जरूरी है ।
  • आपके पास इंटरनेट कनेक्शन भी होना अति आवश्यक है ।
  • आपके पास ऑल इन वन डिजिटल प्रिंटर होना जरूरी है ।
  • आधार कार्ड बनाने वाली आवश्यक बायोमेट्रिक डिवाइस में भी जरूरी ।

उपरोक्त सभी आवश्यक वस्तुओं की पूर्ति करने के उपरांत ही आप आधार सेवा केंद्र आवेदन कर सकते हैं इसके अलावा यूआईडीएआई रजिस्टर बैंक ऑफ़ बड़ोदरा द्वारा जारी दिशानिर्देश पालन करना होगा ।

BOB Aadhaar Centre – आवश्यक दस्तावेज की जानकारी

  • आधार कार्ड
  • पैन कार्ड
  • बैंक खाता पासबुक
  • आधार कार्ड में लिंक मोबाइल नंबर ईमेल आईडी अनिवार्य
  • मूल निवास प्रमाण पत्र
  • आय, जाति प्रमाण पत्र
  • शैक्षणिक योग्यताओं का प्रमाण पत्र
  • कंप्यूटर में कौशल प्रमाण पत्र

ऊपर बताए गए निम्नलिखित दस्तावेजों को पूर्ति करना है तथा आवेदन फॉर्म के साथ में लगाना है ।

Aadhar Card Date Birth Update Support Documents

Apply For BOB Aadhaar Centre 2022 – ऐसे करें आवेदन

ऐसे उम्मीदवार जो बैंक ऑफ बड़ौदा के साथ BOB Aadhaar Centre खोलना चाहते हैं नीचे बताए गए निम्नलिखित स्वभाव को ध्यानपूर्वक पढ़ें और समझे !

Apply For BOB Aadhaar Centre 2022
  • दिए हुए लिंक की मदद से आप बैंक ऑफ बड़ौदा के आधार सेवा केंद्र के पृष्ठ पर पहुंच जाएंगे ।
  • जहां आपको फाइंड नियरेस्ट बीओबी आधार इनरोलमेंट एंड अपडेट सेंटर का विकल्प दिखाई देगा जिसके आपको क्लिक करना है ।
  • आपके पृष्ठ मैं बैंक ऑफ बड़ौदा द्वारा प्रदान किए गए आधार सेवा केंद्र की सूची स्क्रीन पर दिखाई देगी ।
Aadhaar Seva Kendra
  • इस सूची में पहले से चल रहा है Aadhaar Service Center से संबंधित कार्य की जानकारी आपको प्राप्त हो जाएगी ।
  • आपके नजदीकी Bank Of Baroda में चलाए जा रहे आधार सेवा केंद्र पर जाना होगा ।
  • जहां संबंधित अधिकारियों से आपको संपर्क करना होगा और नए आधार सेवा केंद्र संचालित करने के संबंधित जानकारी प्राप्त करनी होगी ।

अंततः से आप आसानी से अपने नजदीकी ग्रामीण इलाकों में मौजूद बैंक की किसी भी शाखा में आधार सेवा केंद्र खोलने संबंधित जानकारी प्राप्त कर सकते हैं और खोल कर सकते हैं।

Aadhar Card Photo Update: अपने आधार कार्ड में नया फोटो कैसे अपडेट करें

FAQ- BOB Aadhaar Centre 2022

How to open Aadhaar Update Center in Bank of Vadodara?

Through BOB Aadhar Center 2022:- To open Aadhar center for Aadhar Enrollment, one has to go to the nearest bank branch.

Who can open Aadhar Seva Kendra?

Persons who have knowledge of computer and fulfill the required eligibility criteria as asked by the Aadhaar Service Center.

What services are available after opening Aadhaar Seva Kendra?

Once you go to New Aadhar service, you will be able to easily do all the work related to Aadhar Enrollment Aadhar Update.

What are the important exams to open Aadhaar Seva Kendra?

To become an operator or supervisor to open aadhaar service center, candidates have to pass the nseit uidai exam.

FreeJobsFind.Com Home Page LinkClick Here
BOB Aadhaar Centre 2022Click Here