Digital Payments Grew by 70% in 5 years

Digital Payments Grew by 70% in 5 Years Now All Inidan Slowly People are moving towards online payment

जाने इस पोस्ट में क्या क्या है

Digital Payments Grew by 70% in 5 years: कानपुर में पिछले पांच वर्ष में Digital Payments तीन गुना बढ़ चुका है। खुद बैंक अधिकारियों का कहना है कि 2016 में कुल भुगतान में Digital Payments की स्थिति 20 से 25 फीसद थी जो इस समय बढ़कर 70 फीसद के करीब पहुंच गया है। 2016 में Digital Payments के प्लेटफार्म बहुत कम थे। आम जनता भी Digital Payments करने में ङिाझकती थी। लोग खरीदारी में नकदी का ज्यादा से ज्यादा उपयोग करते थे। कारोबारी जगत में ही कुछ Digital Payments बैंकों के जरिए होते थे लेकिन नोट बंदी के बाद नकद भुगतान की रफ्तार में बहुत तेजी से कमी आई। केंद्र सरकार ने कैश की जगह Digital Payments को बढ़ाया तो बैंकों ने भी अपने एप पेश किए। देश के युवा वर्ग ने सबसे पहले इन्हें अपनाया। आनलाइन सेवा प्रदाता कंपनियां जिस तेजी से बढ़ीं घरों का सामान तक दरवाजे पर पहुंचने लगा और उसका भुगतान भी आनलाइन होने लगा।

कृषि इनपुट अनुदान ऑनलाइन Last Date: 22.11.2021

Digital Payments Grew by 70% in 5 years

लोगों को डिजिटल की तरफ मोड़ने में सबसे बड़ा कारण क्यूआर कोड बना। दुकानों में लगे क्यूआर कोड को स्कैन कर भुगतान किए जाने लगे। इसके चलते अब Mobile पर Bank का App हो तो जेब में कैश होने की जरूरत ही नहीं रह गई। इसके साथ ही फ्लाइट, ट्रेन के टिकटों का भुगतान, रेस्टोरेंट में डिजिटली होने लगे हैं।लीड बैंक मैनेजर एके वर्मा का भी मानना है कि हाल के वर्षों में क्यू आर कोड से स्कैन कर Payments सबसे ज्यादा हो रहा है। जो डिजिटल भुगतान 20 से 25 फीसद था वह 70 फीसद के करीब है।सबसे ज्यादा ग्राहक संख्या वाले भारतीय स्टेट बैंक के उप महाप्रबंधक नीलेश द्विवेदी के मुताबिक Digital Payments तेजी से बढ़ा है। ग्राहक अब Bank या ATM तक जाकर रुपये निकालने की जगह मोबाइल के जरिए कहीं भी भुगतान करना ज्यादा पसंद कर रहे हैं।में कुल भुगतान का 20 से 25 फीसद था डिजिटल भुगतान फीसद के करीब पहुंचा कानपुर में Digital Payment

Digital Payments Grew by 70% in 5 years
Digital Payments Online

Online Payments 2021

डिजिटल पेमेंट अब लोगों के लिए बहुत ही आसान हो गया है अब आसानी से कभी भी कहीं से भी कोई भी बिल का भुगतान किया जा सकता है पहले लोग ऑनलाइन पेमेंट पहले लोग डिजिटल पेमेंट करने में घबराते थे लेकिन धीरे-धीरे हमारा देश डिजिटलाइजेशन की और बढ़ रहा है इसमें सभी लोग किसी भी प्रकार की पेमेंट अब ऑनलाइन कर रहे हैं कई प्रकार के मोबाइल एप्लीकेशन के माध्यम से अब आसानी से एक जगह से दूसरी जगह पेमेंट की सुविधा उपलब्ध है जो बहुत ही सुरक्षित एवं आसान है

  • Various types of mobile Android applications like Paytm/BHIM UPI/ Google/Phone Pay etc. are used for online payment.