Inter First Division Scholarship Online | मुख्यमंत्री छात्रवृति योजना

Inter First Division Online | Apply Online Date First Divsion Bihar | BSEB Iner Scholarship Online Date | फर्स्ट डिवीज़न स्कालरशिप आवेदन 2020-21 | edudbt.bih.nic.in

मुख्यमंत्री कन्या उत्थान के अंतर्गत छात्राओं को इंटर में प्रथम श्रेणी से उत्तीर्ण को सरकार के तरफ से प्रोत्साहन राशि के तौर पर उन्हें ₹10000 दिया जाता है इस वर्ष जितने भी छात्राएं इंटर प्रथम श्रेणी से उत्तीर्ण हुए हैं उन सभी छात्र-छात्राओं को ₹10000 दिया जाएगा इसके लिए पहले से ही सरकार ने योजना बना रखा है

आज हम आपको इस लेख के माध्यम से इंटर में Inter First Division Online स्कॉलरशिप के लिए किस प्रकार से आवेदन किए जाएंगे आवेदन करने की क्या प्रक्रिया है इसके बारे में हम आपको बताएंगे अगर किसी प्रकार की त्रुटि रह जाए तो हमें अपना फीडबैक अवश्य दें | और इस लेख को अपने मित्रों के साथ ही साथ सोशल मीडिया ग्रुप में भी अवश्य शेयर करें |

Inter 1st Division scholarship

Inter First Division Online

बिहार में अविवाहित लड़कियों के लिए सरकार ने मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना के तहत सभी को प्रथम श्रेणी से उत्तीर्ण होने वाले छात्राओं को ₹10000 सहायता राशि देने का प्रावधान किया है | पिछले साल के मुकाबले इस साल परिणाम जल्द घोषित किया गया अब सरकार यह निर्देश जारी किया गया है कि जितने भी योग्य छात्र हो उन्हें पहचान किया जाए

ताकि उन छात्राओं को समय पर स्कॉलरशिप की राशि प्रदान किया जाए | मार्च में Inter का परिणाम घोषित कर दिया गया कुछ दिनों के बाद योग्य पाए गए छात्राएं के लिए ऑनलाइन आवेदन शुरू किया जाएगा आवेदन करने की प्रक्रिया इस लेख के नीचे देख सकते हैं |

योजना का नाममुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना
SatatusActive
राज्यबिहार
लाभार्थीराज्य के विद्यार्थी
योजना का प्रकारसरकारी
विभागशिक्षा विभाग
अधिकारी वेबसाइटhttp://edudbt.bih.nic.in/

मुख्यमंत्री कन्या उत्थान के लाभ

  •  इस योजना का मकसद लड़कियों के बीच शिक्षा का प्रचार-प्रसार करना
  • बालिका शिशु मृत्यु दर को कम करना है
  • इससे बाल विवाह व जनसंख्या में तीव्र वृद्धि
  • लिंग अनुपात में वृद्धि लाना
  • इससे लड़कियों के शिक्षकों में बढ़ोतरी होगा
  • शिक्षा दर में बढ़ोतरी
  • लड़कियों के जन्म लेने पर जो मानसिक सोच है उसमें बदलाव
  • पढ़ाई के क्षेत्र में आर्थिक रूप से सहायता
  • विद्यार्थियों के बीच शिक्षा प्राप्त करने की प्रतिस्पर्धा बढ़ेगी
  • स्कॉलरशिप हमको भी चाहिए इससे अध्ययन की ओर अधिक आकर्षित होगा
  • माता पिता अपने बच्चों को स्कूल भेजने में सहायता

इंटर रजिस्ट्रेशन अप्लाई ऑनलाइन 

बिहार इंटर एडमिशन 

आवश्यक दस्तावेज Inter First Division Online

  • आधार कार्ड
  • बैंक अकाउंट (आधार लिंक बैंक अकाउंट)
  • मोबाइल नंबर
  • इंटरमीडिएट सर्टिफिकेट
  • इंटर रौल नंबर
  • टोटल मार्क
  • इंटर रजिस्ट्रेशन नंबर
  • ईमेल आईडी
  • आय प्रमाण पत्र
  • हाल का खींचा हुआ फोटोग्राफ
  • और जो आवेदन में माग किया जय
kanya uthan yojna online

क्या मैं इंटर बीएसईबी छात्रवृत्ति 2021 के लिए पात्र हूं ? (Am I eligiable for Inter BSEB Scholarship 2021)

जो विद्यार्थी इंटर में उत्तीर्ण हुए हैं और वह स्कॉलरशिप लेने योग्य है उसका लिस्ट सरकार कल्याण विभाग के अधिकारिक वेबसाइट पर अपलोड कर देता है अगर आपका नाम उस लिस्ट में हैं तो आप स्कॉलरशिप के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं लिस्ट में नाम चेक करने की प्रक्रिया इस प्रकार हैं

  • सबसे पहले इस वेबसाइट पर e-kalyan के अधिकारिक वेबसाइट पर चले जाएं
  • होम पेज पर मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना इंटरमीडिएट स्तरीय पर क्लिक करें
BIHAR FIRST DIVISION SCHOLSRSHIP
  • अब आप Verify Here to View Application Status पर क्लीक करें
  • और अपना जिला को सेलेक्ट करें
  • अपने स्कूल के नाम सेलेक्ट करें
  • View Button पर क्लिक करें
BSEB Scholarship Online Form

अब आपको उस विद्यालय में जितने भी विद्यार्थी स्कॉलरशिप पाने के योग्य हैं उन सभी का लिस्ट दिखाई देगा और वह आवेदन किए हैं कि नहीं उसका Application Status भी दिखाई देगा जो अपना बैंक डिटेल आधार कार्ड डिटेल और अन्य डिटेल पूर्ण रूप से अपडेट कर दिया है | उनका Sucess दिखाई देगा और जिनका अपडेट नहीं हुआ है उनका अपडेट नहीं हुआ दिखेगा इस प्रकार से आप अपने नाम की स्थिति और आप मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना के अंतर्गत योग्य हैं छात्रवृत्ति लेने के लिए कि नहीं उसका लिस्ट देख सकते हैं |

कन्या समृधि योजना ऑनलाइन आवेदन 

कन्या विवाह योजना ऑनलाइन आवेदन 

Inter First Division Scholaship

How to Apply Inter First Division Scholarship Online Form

Before filling online Application Form students are required to have the following documents

  1. The bank account should be the name of the student and IFSC Code of Bank Branch
  2.  Aadhaar Number
  3. Mobile Number for Contact
  4. Bank Account will be accepted only for Bihar

Filling the application form will consist of the following subsequent steps:-

➡ Step 1:- Student Login by providing Registration No. and Date of Birth or Total Obtained Marks.

Step 2:- Update Student Bank Details.

Step 3:- Finalise and submit an application.

How to Apply Inter 1st Division/Second Scholarship

इंटर में प्रथम श्रेणी से उत्तीर्ण हुए छात्र ऑनलाइन आवेदन किस प्रकार से कर सकते हैं

  • सर्वप्रथम कल्याण विभाग की आधिकारिक वेबसाइट पर चले जाएं
  • यहां पर होम पेज पर विभिन्न प्रकार के इंस्ट्रक्शन को पढ़ ले ऑनलाइन आवेदन करने से पहले उसके बाद
  • Click Here to Apply पर क्लिक करें और
  • अपना रजिस्ट्रेशन नंबर दर्ज करें और
  • इंटरमीडिएट में कुल मार्क जो आप प्राप्त किए हैं वह दर्ज करें
  • सिक्योरिटी कोड दर्ज करें और लॉगइन बटन पर क्लिक करें
BSEB Inter First division scholarship

अगला होम पेज खुलेगा जहां पर आप का नाम आपके पिता का नाम माता का नाम सब जानकारी अगर सही है उसे अवश्य चेक कर लें उसके बाद अपना आधार संख्या दर्ज करें बैंक अकाउंट दर्ज करें आईएफएससी कोड दर्ज करें मोबाइल नंबर दर्ज करें |

और अपना पीडीएफ फॉर्मेट में आय प्रमाण पत्र को अपलोड करें सभी जानकारी भरने के बाद एक बार अवश्य अपने आवेदन फॉर्म को ध्यान से चेक कर लें | ताकि फाइनल सबमिट करने के बाद आप का फॉर्म रिजेक्ट नहीं हो क्योंकि अगर आप किसी प्रकार की गलती करते हैं तो आपके खाते में पैसे आने की संभावना नहीं रहती है इसीलिए कोई भी जानकारी ध्यान पूर्वक भरे |

Check Status of  Inter First Division Scholarship

कल्याण विभाग की आधिकारिक वेबसाइट पर स्कॉलरशिप के लिए ऑनलाइन आवेदन करने के बाद आप अपने आवेदन की स्थिति देख सकते हैं कि आपका आवेदन स्वीकृत किया गया है या और स्वीकृत या आपका बैंक अकाउंट सही है या गलत है किसी भी कारणवश से अगर आपका आवेदन है रिजेक्ट होता है उसका स्थिति आपको बता देगा

  • अपने आवेदन की स्थिति देखने के लिए सबसे पहले कल्याण विभाग के अधिकारीक वेबसाइट पर चले जाएं
  • यहां पर एप्लीकेशन स्टेटस पर क्लिक करें और
  • अपना इंटरमीडिएट का रजिस्ट्रेशन नंबर दर्ज करें और
  • सर्च बटन पर क्लिक करें
  • इस तरह से आप मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना आवेदन की स्थिति देख सकते हैं
Inter First Division Scholaship online Form

[su_box title=”कन्या उठान योजना अंतर्गत प्रोत्साहन राशी ऑनलाइन आवेदन ” box_color=”#fafb34″ title_color=”#0907ae” radius=”7″]मार्च 2021 को इंटरमीडिएट का रिजल्ट जारी होने के बाद इस बार जितने भी छात्राएं प्रथम श्रेणी से उत्तीर्ण हुए हैं उनका जल्द ही ऑनलाइन आवेदन शुरू होने वाला है जैसे आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो जाएगा हम आपको इस पेज पर अपडेट समय पर देते रहेंगे[/su_box]

When Apply Bihar Inter Pass Scholarship?

If you are a girl student Paas with the First Division and you are an Unmarried girl. Then you can apply for a scholarship from eKalyan official website.

What is the name of Inter/Matric Online Scholarship Website?

The Official website name is ekalyan.bih.nic.in

Helpline

Email id: [email protected]