Social Security Pension Scheme Life Certification: सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना बिहार के सभी पेंशन धारी को यह सूचित किया जाता है कि 28 फरवरी 2022 तक जीवन प्रमाणीकरण जिसे केवाईसी कहते हैं जरूर करवा ले, बीते 3 से 4 महीने तक के बिहार के बहुत से वृद्धजन पेंशन योजना, मुख्यमंत्री वृद्धजन पेंशन योजनाओं का लाभ नहीं मिल पा रहा है बीच में सरकार को यह सूच-ना भी मिली है कि बहुत से ऐसे लोग हैं जो अपने जन्म तिथि को घटाकर मुख्यमंत्री वृद्धजन पेंशन योजना के लिए आवेदन कर रहे हैं जिससे वृद्धजन पेंशन योजनाओं में काफी वृद्धि देखा गया इस पर सरकार जांच भी करवाई की गई है Old Age Life Certification, इस बीच सभी पेंशन धारियों को सरकार के द्वारा 28 फरवरी 2022 तक जीवन प्रमाणीकरण करवाने के लिए तिथि को घोषित कर दिया गया है नीचे आप जानेंगे अपना जीवन प्रमाणीकरण कैसे और कहां करवाना है
Social Security Pension Scheme Life Certification 2022
सरकार के द्वारा सभी पेंशन धारियों को प्रत्येक वर्ष जीवन प्रमाणीकरण-Old Age Life Certification के लिए जरूरी कर दिया गया है ऐसा इसीलिए किया गया है अगर कोई पेंशन धारी की मृत्यु हो जाती है तो उनकी पेंशन को रोक दिया जाए और नए पेंशन धारी को जोड़ा जाए इससे पेंशन भोगियों को समय पर पेंशन मिलेंगे एवं सही तरीके से इस योजना का लाभ सभी को मिलेगा पहले पेंशन धारी के मृत्यु हो जाने के बाद भी उनके खाते से एटीएम के द्वारा ट्रांजैक्शन एवं अन्य विधियों के द्वारा ट्रांजैक्शन हो जाते थे लेकिन अगर किसी पेंशन धारी की मृत्यु के पश्चात जीवन प्रमाणीकरण नहीं हो पाता है तो उनका पेंशन स्वता ही रोक दिया जाता है अब आप जानेंगे कैसे आपको वृद्धजन पेंशन योजनाओं के लिए जीवन प्रमाणीकरण- Old Age Life Certification कर पाएंगे
Also Check:- वृद्धजन पेंशन के लिए आवेदन करें
योजना का नाम | मुख्यमंत्री वृद्धजन पेंशन योजना |
योजना की स्थिति | सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना चालू है |
राज्य | बिहार |
विभाग का नाम | सामाजिक सुरक्षा पेंशन |
लाभार्थी | 60 वर्ष एवं उसके ऊपर |
Old Age Life Certification की विधि | ऑनलाइन CSC/Block के माध्यम से |
अधिकारी वेबसाइट | sspmis.bihar.gov.in |
Old Age Life Certification 2022– महत्वपूर्ण कागजात
बिहार के सभी जो पेंशन धारी है जब आप अपने ब्लॉग या नजदीकी सीएससी सेंटर पेंशन योजनाओं से जीवन प्रमाण कर्म के लिए जाएंगे तो आप अपने साथ निम्नलिखित कागजात अवश्य लेकर जाएं ताकि आपका जीवन प्रमाणीकरण सफलतापूर्वक हो सके-
- जैसे आधार कार्ड
- बैंक अकाउंट पासबुक
- बेनिफिशियरी आईडी
How to do Old Age Life Certification?– ब्लॉक ऑपरेटर एवं सीएससी ऑपरेटर जीवन प्रमाणीकरण कैसे करें
अगर आप एक कॉमन सर्विस सेंटर ऑपरेटर है तो आप जीवन प्रमाणीकरण के लिए सीएससी Dashboard खोलकर Search Box में e-Labharthi सर्च करेंगे अब आपके सामने ई लाभार्थी लिंक खुलेगा जिस पर क्लिक करके उपर्युक्त डॉक्यूमेंट में से किसी एक का सिलेक्शन करके पेंशन धारी का जीवन प्रमाणीकरण- Old Age Life Certification कर सकते हैं जीवन प्रमाणीकरण के लिए कॉमन सर्विस सेंटर वालों ₹5 चार्ज किए जाएंगे नीचे निर्देश देखें-
- जीवन प्रमाणीकरण हेतु इस https://elabharthi.bih.nic.in/ वेबसाइट को अपने कंप्यूटर पर खोलेंगे
- अब CSC Login में से किसी एक लिंक पर क्लिक करेंगे
- CSC id एवं पासवर्ड सिक्योरिटी कोड दर्ज करके लॉगइन कर लें अब
- आपके सामने निम्नलिखित प्रकार के ऑप्शन दिखाई देंगे
- इनमें से किसी एक का चुनाव करें पेंशन धारी का आईडी नंबर दर्ज करें
- अब आपके सामने पेंशन धारी की सभी जानकारी दिखेगा जानकारी दर्ज करके
- कैप्चर बायोमैट्रिक पर क्लिक करें
Old Age Pension KYC | Click Here |
Old Age Pension Payment Status | Click Here |
Official Website | Click Here |
FAQ on Pension KYC
सभी वृद्धजन पेंशन धारियों के लिए सरकार द्वारा जीवन प्राणी करण की अंतिम तिथि 28.02.2022 तक रखा गया है इस बीच सभी पेंशन धारी अपने नजदीकी कॉमन सर्विस सेंटर एवं ब्लॉक पर जाकर जीवन प्रमाणीकरण अवश्य करा लें
प्रत्येक वर्ष सभी पेंशन धारियों को अपने जीवन की प्रमाणीकरण Old Age Life Certification की वेरिफिकेशन बायोमेट्रिक के माध्यम से आवश्यक करवा दिया गया है प्रत्येक साल Pension लगातार पाने के लिए जीवन प्रमाणीकरण आवश्यक है
जीवन प्रमाणीकरण के लिए आप दो जगहों के माध्यम से जीवन प्रमाणीकरण कर सकते हैं प्रथम आप अपने ब्लॉक जो आपका है वहां पर जाकर अपना केवाईसी करवा सकते हैं एवं दूसरा विधि अपने नजदीकी कॉमन सर्विस सेंटर-CSC के माध्यम से जहां पर आपको ₹5 देकर जीवन प्रमाणीकरण के लिए सत्यता प्रमाणित कर सकते हैं ब्लॉक पर यह सुविधा बिल्कुल नि:शुल्क है
अगर आपको वृद्ध पेंशन योजनाओं से संबंधित किसी प्रकार की शिकायत है तो आप इस नंबर पर संपर्क कर सकते हैं यह 18003456262 है