Ration Card Rejected List: कैसे पता करें मेरा राशन कार्ड रिजेक्ट हो गया है ?

Ration Card Rejected List: अगर आप एक राशन कार्ड धारी है तो आपके लिए यह आर्टिकल बहुत ही महत्वपूर्ण है क्योंकि हाल ही में सरकार के द्वारा यह निर्देश दिया गया है कि जो व्यक्ति राशन कार्ड के लिए योग्य नहीं है उनका राशन कार्ड निरस्त कर दिया जाए |

आइए जानते हैं कौन ऐसे लोग हैं जो राशन कार्ड के लिए योग्य नहीं है | और कैसे पता करें कि मेरा राशन कार्ड अस्वीकृत कर दिया गया है | सभी जानकारियों के लिए इस आर्टिकल को ध्यान पूर्वक अंत तक आपको पढ़ना होगा तभी जाकर आप नए राशन कार्ड के लिए आवेदन करने की विधि एवं राशन कार्ड डाउनलोड करने की प्रक्रिया तथा रिजेक्ट लिस्ट Ration Card Rejected List पता करने की विधि जान पाएंगे |

Apply Online Ration Card Bihar

कौन लोग राशन कार्ड के लिए योग्य होते हैं (Who are Eligiable for Ration Card)

Ration Card एक महत्वपूर्ण डॉक्यूमेंट है जो पूरे भारत देश में या डॉक्यूमेंट लागू होता है यह राज्य सरकार के द्वारा जारी किया जाता है इस पर सब्सिडी के आधार पर कम दामों में राशन उपलब्ध किया जाता है यह दो प्रकार के होते हैं प्राथमिक वाले घरेलू एवं अंत्योदय अन्न योजना बीपीएल एवं गरीबी रेखा के नीचे रहने वाले लोगों को राशन कार्ड जारी किया जाता है

Ration Card Rejected list
Ration Card Rejected list
Card NameRation Card
Card TypeDocuments
Issued byState Government
Application ModeOnline
Official Websiteepds.bihar.gov.in

राशन कार्ड रिजेक्ट क्यों किया जा रहा है (Why Ration card is being Rejected)

राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम के अंतर्गत सार्वजनिक वितरण प्रणाली से सब्सिडी दरों पर राशन कार्ड धारी को राशन दिया जाता है आप जानते है इतने दिनों से राशन ले रहे थे लेकिन अचानक से राशन कार्ड रद्द करने की प्रक्रिया प्रारंभ हो गई सरकार हमेशा से भ्रष्टाचार को रोकने की प्रक्रिया में लगी हुई है बीते साल सरकार के द्वारा यह आदेश जारी किया गया कि सभी राशन कार्ड को आधार कार्ड से लिंक कर दिया जाए और आप यह खुद जानते होंगे अभी बिना बायोमेट्रिक सत्यापन के बाद आपका राशन नहीं मिल सकता है

वन नेशन वन राशन कार्ड के अंतर्गत सभी राशन कार्ड को आधार कार्ड से लिंक कर दिया गया: जैसे ही आधार कार्ड को राशन कार्ड से लिंक किया गया सभी वे सभी लोग जो राशन कार्ड के लिए योग्य नहीं है वह सभी लिंक होने के कारण पकड़ा गया अब सरकार उन सभी लोगों को चिन्हित करके उनका राशन कार्ड रद्द (Ration Card Rejected List) कर रहे हैं अपने डेटाबेस से उन्हें डिलीट कर रहे हैं डिजिटलाइजेशन होने के कारण फर्जी राशन कार्ड पकड़ा गया अब उन सभी को Reject किया जा रहा है

Apply Online Ration Card

  • Bihar Ration Card Online Apply करने के लिए आपको सबसे पहले इसकी आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा |
  • जिसका लिंक आपको निचे मिलेगा |
  • आप नीचे दिए गए लिंक के माध्यम से भी सीधे आवेदन कर सकते हैं |
  • Official Website पर जाने के बाद, सबसे पहले Ration Card के लिए आवेदन करने के लिए पंजीकरण करना है |
  • Registration के बाद लॉग इन करने के बाद आपसे निश्चित रूप से आपके परिवार के बारे में कुछ जानकारी मांगी जाएगी |
  • इन सभी जानकारियों को सही-सही भरने के बाद आपको यह आवेदन पत्र जमा करना होगा |
  • आवेदन जमा करने के बाद आवेदक के मोबाइल नंबर पर sms आएगा |
  • ताकि Application आपूर्ति विभाग की साइट पर जाए |

Download Ration Card

  • राशन कार्ड डाउनलोड करने के लिए इस http://epds.bihar.gov.in/ वेबसाइट पर जाएं
  • यहां पर जाने के बाद District Select करें
  • Block Select करे
  • पंचायत का नाम चुने
  • गावं का नाम Select करें
  • जिस नाम का राशन कार्ड Print करना चाहते है उस पर Click करें
  • Print Page पर Click करें

Ration Card Rejected List

बिहार राज्य में, पिछले कुछ दिनो से राशन कार्ड को रद्द करने हो रहा है और इसीलिए हम आपको बतायेगे कि, आप कैसे चेक करे कि, आपका राशन कार्ड रद्द हुआ या नहीं जिसकी पूरी प्रक्रिया कुछ इस प्रकार से हैं –

Ration Card Rejected होने का स्टेट्स // ration card rejected status? देखने के लिए सबसे पहले आपको इसकी आधिकारीक वेबसाइट के होम – पेज पर आना होगा जो कि, इस प्रकार का होगा –

होम – पेज पर आने के बाद आपको यहां पर RC Details का विकल्प मिलेगा जिस पर आपको क्लिक करना होगा,
क्लिक करने के बाद आपके सामने एक नया पेज खुलेगा जहां पर आपको अपने जिले व राशन कार्ड नंबर को दर्ज करना होगा और सबमिट के विकल्प पर क्लिक करना होगा,
क्लिक करने के बाद यदि आपको आपके राशन कार्ड की जानकारी दिखा दी जाती है तो इसका अर्थ है कि, आपका राशन कार्ड रद्द नहीं हुआ है और
अन्त में, यदि सबमिट करने के बाद राशन कार्ड की जानकारी नहीं दिखाई जाती है या फिर राशन कार्ड डिलीट कर दिया गया है लिखा हुआ आता है तो आपका राशन कार्ड रद्द कर दिया गया है आदि।

FAQ on Ration Card

How to Check Canceled Ration Card List of Bihar?

In this post you have been told the complete process to see the state ration card list of Bihar. Through this post you can see the canceled ration card list of Bihar.

Who’s name is in Bihar Ration Card List?

Name of all those ration card holders in Bihar who are not eligible to take ration card and their ration card is already made.

How to Surrender Bihar Ration Card?

The complete process of surrendering ration card in Bihar has been told to you in this post. Through this post you can surrender your ration card

ration card recovery started
Ration card application StatusClick Here
EPDS BiharClick Here
Print Ration Card Bihar 2022Click Here

Leave a Comment