Bihar Bakri Farm Online Application

Bihar बकरी एवं बकरा पालन योजना : (Goat Farm)ऑनलाइन आवेदन पशु & मत्स्य संसांधन विभाग

जाने इस पोस्ट में क्या क्या है

Bihar Bakri Farm: समेकित Bakri एबं भेड़ विकास योजना के तहत निजी झेत्रों में Goat Farm (20 बकरी + 1 बकरा, 40 बकरी + 2 बकरा की क्षमता) की स्थापना पर अनुदान की योजना हेतु

बिहार सरकार पशु एवं मत्स्य संसाधन विभाग पशुपालन निदेशालय की तरफ से समेकित बकरी एवं वीर विकास योजना अंतर्गत निजी क्षेत्रों में 20 बकरी 1 बकरा क्षमता एवं 40 बकरी एवं 2 बकरा की क्षमता की बकरी फार्म  (Bihar Bakri Farm) की स्थापना पर अनुदान की योजना के लिए ऑनलाइन आवेदन तिथि को बढ़ा दिया गया है नीचे आपको इससे संबंधित पूर्ण जानकारी मिलेंगे आपसे अनुरोध है इसकी पूरी जानकारी के लिए बिहार सरकार की ऑफिशियल वेबसाइट को जरूर एक बार देखें जैसे ऑनलाइन आवेदन करना है और ऑनलाइन आवेदन करते समय कौन कौन से डॉक्यूमेंट लगेंगे इसकी पूरी जानकारी के लिए इस लेख को पूर्ण रूप से पढ़ें

योजना का नाम वित्तीय वर्ष 2020-21 में समेकित बकरी भेड़ विकास योजना
बकरी फार्म क्षमता 20 बकरी एक बकरा 40 बकरी+ 2 बकरा
अनुदान की राशि General 50%, SC/ST  60% अनुदान दिया जाता है
Application Mode Online
State Bihar
Beneficiries All Bihar Citizens
बिहार राशन कार्ड डाउनलोड करें 

Bihar Bakri Farm

बिहार बकरी फार्म समेकित बकरी एवं विकास योजना के अंतर्गत बिहार में पशु एवं मत्स्य संसाधन विभाग की ओर से बकरी फार्म खोलने हेतु ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किया गया है योजना का नाम वित्तीय वर्ष 2020 एवं 21 में समेकित बकरी भेड़ विकास योजना के अंतर्गत बकरी फार्म जिसमें 20 बकरी एक बकरा 40 बकरी प्लस दो बकरा क्षमता की स्थापना अनुदान की राशि सामान्य जाति के लाभार्थियों के लिए 50% एवं अनुसूचित जाति अनुसूचित जनजातियों के लाभार्थियों को 60% अनुदान दिया जाता है

बिहार बिज अनुदान आवेदन यहाँ से करे ऑनलाइन 

goat farm online

बकरी फार्म बिहार  (Goat Farm Bihar)

इस योजना के अंतर्गत कार्य क्षेत्र योजना का कार्यान्वयन राज्य के सभी 38 जिलों में किया जा रहा है 38 जिलों के कोई भी नागरिक इस योजना का लाभ लेने इस योजना को चलाने के लिए ऑनलाइन आवेदन दे सकते हैं ऑनलाइन आवेदन भरने की प्रक्रिया नीचे देखें आवेदन दिनांक 24 सितंबर 2020 को प्रकाशित हुआ था लेकिन इस तिथि को पुनः बढ़ा दिया गया है 2020 21 के आलोक में 15 दिनों तक आवेदन प्राप्त किया गया था इसके बीच फिर से इस तिथि को बढ़ाना बढ़ाया गया है विज्ञापन प्रकाशन के बाद ऑनलाइन लिंक 15 दिनों तक आवेदन किया जा सकता है जो व्यक्ति Bihar Bakri Farm और योजना के लिए ऑनलाइन आवेदन करना चाहते हैं वाह इस ahd.bih.gov.in वेबसाइट पर जाकर तक दिशानिर्देश को पढ़ ले और ऑनलाइन लिंक पर क्लिक करें आवेदन करने से पहले आप निम्नलिखित एक बार जरूर चेक कर ले

महत्वपूर्ण कागजात (Important Documents)

  • आवेदक का फोटोग्राफ
  • पहचान पत्र की छाया प्रति
  • आवास प्रमाण पत्र
  • जाति प्रमाण पत्र (जो अनुसूचित जाति के लिए प्रमाण पत्र संलग्न करना अनिवार्य है)
  • आधार कार्ड यदि आवेदक के पास है तो उसकी छाया प्रति
  • बैंक खाता पासबुक की छायाप्रति
  • पैन कार्ड
  • भूमि स्वामित्व प्रमाण पत्र
  • भूमि के नजरी नक्शा के प्रति
  • स्व  लागत से बकरी फार्म स्थापना के लिए राशि की उपलब्धता संबंधी साक्ष्य
  • बकरी पालन का अनुभव प्रशिक्षणसंबंधी साक्ष्य
  • प्रोजेक्ट रिपोर्ट
  • आय प्रमाण पत्र

Bihar Bakri Bakra Farm Online

अनुदान लेने हेतु निम्नलिखित डॉक्यूमेंट जरूर दें जैसे:

  1. बैंक का नाम
  2. शाखा का नाम
  3. बैंक खाता संख्या
  4. आईएफएससी कोड
  5. पैन कार्ड संख्या

ऑनलाइन आवेदन करते समय आवेदक को निम्नलिखित जानकारी अपने आवेदन फॉर्म में भरने होंगे जैसे

  • आवेदक का नाम,
  • पिता का नाम,
  • जन्म तिथि,
  • आवेदक का उम्र सीमा,
  • आवेदक का कोटि जैसे सामान्य जाति, अनुसूचित जाति
  • स्थाई पता जैसे: ग्राम, पोस्ट, थाना, प्रखंड, पिन कोड, जिला, मोबाइल नंबर, बकरी पालन में प्राप्त प्रशिक्षण का विवरण एवं आवेदक अपना फोटो जरूर अपलोड करें

भूमि का ब्यौरा जिसका उपयोग बकरी फॉर्म किया स्थापना किए किया जाना है उसका विवरण भरने होते हैं जिसमें आपको

  • खाता
  • खेसरा
  • रकवा
  • जिला मुख्यालय से दूरी
  • मौजा का नाम
  • ग्राम
  • परगना
  • थाना
  • थाना नंबर एवं प्रखंड और जिला एवं इसकी भी जानकारी आपको देने होंगे की भूमि आवेदक के नाम से है या लीज पर लिया गया है

इस योजना का उद्देश्य

इस योजना का मुख्य उद्देश्य राज्य में बकरी पालन को बढ़ावा देना एवं उन्नत नस्ल की बकरी या बकरा की उपलब्धता सुनिश्चित करना है साथ ही बकरी या बकरा से पशु जन प्रोटीन की उपलब्धता में वृद्धि एवं रोजगार के अतिरिक्त अवसर का सृजन करना तथा बकरी पालन के आय में वृद्धि करना है इस योजना का मुख्य बिंदु यह है राज्य में उन्नत नस्ल की बकरी एवं बकरा की उपलब्धता बढ़ाने के लिए तथा राज्य में बकरी या बकरा उत्पादन से मानव उपयोग की निर्मित पशु प्रोटीन की उपलब्धता में वृद्धि हेतु अनुदान योजना के अंतर्गत निजी क्षेत्र में बकरी फार्म जिसमें 20 बकरी एक बकरा 40 बकरी एवं दो बकरा क्षमता की स्थापना लागत पर सामान्य जाति के लाभार्थियों को 50% एवं अनुसूचित जाति जनजाति के लाभार्थियों को 60% अनुदान दिया जाता है Bihar Bakri Farm

 

ऑनलाइन आवेदन कैसे करें

Step 1. ऑनलाइन आवेदन करने के लिए इस https://state.bihar.gov.in/ahd/CitizenHome.html वेबसाइट पर जाएं

Step 2.और सबसे पहले इसका दिशानिर्देश जरूर डाउनलोड कर ले उसके बाद इसका मॉडल पेपर आवेदन प्रपत्र देख ले Form में कौन से जानकारी आपको भरने होंगे और

Step 3. ऑनलाइन आवेदन पर क्लिक करें

Step 4. जो कैंडिडेट पहले से रजिस्ट्रेशन कर चुके हैं वह लॉगिन पर क्लिक करके अपना आधार या वोटर आईडी कार्ड डालकर पासवर्ड दर्ज करें और लॉगिन करें

Step 5. नया आवेदक रजिस्ट्रेशन करने के लिए रजिस्टर बटन पर क्लिक करें और अपना आधार नंबर एवं मोबाइल नंबर दर्ज करें उ

Step 6.सके बाद आपका आवेदन फॉर्म ओपन होगा जहां पर आप को जानकारियां भर के फॉर्म को सबमिट करने होते हैं

Bihar Bakri Farm Links

Apply Online Click Here
Download Notice Click Here
Official Website Click Here
Updated: November 13, 2021 — 4:10 PM