CSBC Forest Guard PET Exam Date, Forest & Forester Admit card Download, वनरक्षक/वनपाल शारीरिक परीक्षा |Forest Guard Forester PET
केंद्रीय चयन परिषद सिपाही भर्ती बिहार पटना के द्वारा राज्य में वर्ष 2020 में वनपाल पद की 236 भर्तियों के विरुद्ध दिनांक 26 जून 2020 को विज्ञापन संख्या 04/2020 प्रकाशित किया गया था प्रकाशित विज्ञापन एवं बिहार अवर सेवा नियमावली 2013 एवं संगत अधिसूचना में निहित प्रधान के आलोक में पर्यावरण वन एवं जलवायु परिवर्तन विभाग में वनपाल की सीधी नियुक्ति हेतु लिखित परीक्षा दिनांक 20 दिसंबर 2020 दिन रविवार को आयोजित किया गया था
लिखित परीक्षा के आधार पर सफल अभ्यर्थियों को निर्धारित अनुपात (1:2) में अगले चरण सारणिक परीक्षा के लिए परीक्षा फल दिनांक 19 अप्रैल 2021 को प्रकाशित किया गया था उपर्युक्त लिखित परीक्षा के आधार पर चयनित उम्मीदवारों का शारीरिक परीक्षा दिनांक 10 जनवरी 2022 को पटना के संजय गांधी जैविक उद्यान गेट नंबर 1 में आयोजित किया जाएगा PET परीक्षा हेतु प्रवेश पत्र अधिकारिक वेबसाइट से 18 दिसंबर 2021 से डाउनलोड करके अभ्यार्थी शारीरिक परीक्षा हेतु तैयार हैं
Exam Date for PET
Advertisement number 04/2020 was published on 26 June 2020 against 236 recruitments for the post of Forester in the state in the year 2020 by the Central Selection Council Constable Recruitment, Bihar Patna, published advertisement and Bihar Under Service Rules 2013 and relevant notification of the head. In Alok, the written examination for the direct appointment of Forester in the Department of Environment, Forest and Climate Change was held on Sunday, 20 December 2020.
On the basis of the written examination, the successful candidates for the next stage in the prescribed ratio (1:2), the result of the examination was published on the date 19 April 2021, the physical examination of the selected candidates on the basis of the above written examination on the date 10 January 2022, Patna. K Sanjay Gandhi Biological Park will be held in Gate No. 1 Candidates are ready for physical examination by downloading the admit card for PET examination from the official website from 18 December 2021.
Post Name | Forest Guard and Forester |
Department Name | Forest and Climate Change |
Total Post | 484 |
Exam Date | 20.12.2020 |
Result Date | 19.04.2021 |
PET Exam Date | 10.01.2022 |
Official Website | https://www.csbc.bih.nic.in/ |
Latest Update>>> केंद्रीय चयन पार्षद सिपाही भर्ती परीक्षा का शारीरिक परीक्षा दिनांक 10 जनवरी 2022 को पटना के गांधी मैदान में आयोजित किया जाएगा

Important Points for Forest Guard Forester PET
शारीरिक परीक्षा में उपस्थित होने वाले अभ्यार्थी निम्नलिखित दस्तावेजों के साथ केंद्र पर उपस्थित होंगे जैसे:
- Valid फोटो युक्त पहचान पत्र जैसे (आधार कार्ड, मतदाता पहचान पत्र, ड्राइविंग लाइसेंस इत्यादि)
- इंटरमीडिएट विज्ञान या समकक्ष परीक्षा उत्तीर्ण ता का शैक्षणिक योग्यता प्रमाण पत्र
- जन्मतिथि का प्रमाण पत्र (मैट्रिक सर्टिफिकेट की मूल प्रति)
- सक्षम प्राधिकार द्वारा निर्गत जाति प्रमाण पत्र (अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, अत्यंत पिछड़ा वर्ग एवं पिछड़ा वर्ग कोटि के लिए)
- महिला अभ्यर्थियों विवाहित/अविवाहित का जाति प्रमाण पत्र पिता के आधार पर निर्गत होने पर ही मान्य होगा
- क्रीमी लेयर में नहीं आने वाले संबंधी प्रमाण पत्र (पिछड़ा वर्ग एवं अत्यंत पिछड़ा वर्ग के अभ्यर्थियों के लिए महिला अभ्यर्थियों विवाहित/अविवाहित का क्रीमी लेयर प्रमाण पत्र)पिता के आधार पर निर्गत होने पर ही मान्य होगा
- सक्षम प्राधिकार द्वारा निर्गत बिहार राज्य के स्थाई निवास प्रमाण पत्र
- अभ्यार्थी मास्क लगाए रहेंगे
Forest Guard and Forester PET Admit Card
वनपाल एवं वंरक्षी पद के लिए शारीरिक परीक्षा हेतु पर प्रवेश पत्र 18 दिसंबर 2021 से इस www.csbc.bih.nic.in वेबसाइट पर जाकर फॉरेस्ट डिपार्टमेंट TAB के अंतर्गत उपलब्ध रहेगा जो अभ्यार्थी किसी कारणवश अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड नहीं कर सकते हैं वह दिनांक 7 जनवरी 2022 एवं 8 जनवरी 2022 को केंद्रीय चयन पार्षद के बैंक हार्ड रिंग रोड सचिवालय हाल्ट के निकट स्थित कार्यालय से सुबह 10:00 बजे से शाम 5:00 बजे तक अपना डुप्लीकेट प्रवेश पत्र अपने खर्च पर प्राप्त कर सकते हैं यहां मैं आपको स्पष्ट बता दूं कोई भी प्रवेश पत्र स्पीड पोस्ट या डाक के द्वारा नहीं भेजा जाता है
- Visit this https://www.csbc.bih.nic.in/A-EFC.htm website for CSBC Admit Card Download
- Click on Forest Department on the home page
- Click on the link above
- Enter roll number date of birth
- Download admit card for physical exam
Download Admit Card | Click Here |
Download Notification | Click Here |
Apply Online | Click Here |
दिनांक 18 दिसंबर 2021 से प्रवेश पत्र सीएसबीसी की वेबसाइट से डाउनलोड कर सकते हैं
इस https://www.csbc.bih.nic.in/A-EFC.htm वेबसाइट पर जाकर शारीरिक परीक्षा हेतु प्रवेश पत्र डाउनलोड किया जा सकता है?