Home Guard Naukri Online Form Rajasthan

आरक्षी, आरक्षी बिगूलर, आरक्षी ड्रममैंन एवं आरक्षी वाहन चालक Online Form 2021

Homw Guard Naukri in Rajasthan 2021, Apply Online Home Guard Jobs Latest jobs in Rajasthan, Registration Process Download Home Guard Nukri Notification. राजस्थान गृह विभाग की तरफ से आरक्षी, आरक्षी बिगूलर, आरक्षी ड्रममैंन  एवं आरक्षी वाहन चालक भर्ती के लिए योग्य अभ्यर्थियों से 135 पद पर ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किया गया है आवेदन कैसे भरना है कौन इस नौकरी के लिए योग्य उम्मीदवार है सभी जानकारी आपको इस लेख में देखने को मिलेगा

Name of PostQualification
आरक्षी किसी मान्यता प्राप्त विद्यालय / बोर्ड से आठवीं कक्षा उत्तीर्ण हो या समकक्ष
बिगूलर/ड्रममैंन किसी मान्यता प्राप्त विद्यालय / बोर्ड से आठवीं कक्षा उत्तीर्ण हो या समकक्ष
आरक्षी वाहन चालाककिसी मान्यता प्राप्त विद्यालय या बोर्ड से आठवीं कक्षा उत्तीर्ण साथ में भारी या हल्के मोटर यान का ड्राइविंग लाइसेंस तथा ड्राइवर के रूप में 3 वर्ष का अनुभव और चश्मे सहित या बिना चश्मे के दृष्टि 6×6
HOME Guiard Naukri
होमगार्ड भर्ती 2021

Home Guard Naukri Online Form Rajasthan

भर्ती आवेदन पत्र ऑनलाइन लिया जाएगा इसके लिए आवेदक का SSO ID उपलब्ध होना चाहिए अगर आवेदक का SSSO ID नहीं है तो वह इस sso.rajasthan.gov.in वेबसाइट पर जाकर SSO ID बना सकते हैं या ईमित्र किओस्क या जन सुविधा केंद्र (CSC) पर भी फ्री बनवाई जा सकती है आवेदक को ऑनलाइन आवेदन करते समय ईमित्र, किओस्क या जन सुविधा केंद्र को उपलब्ध कराना आवश्यक होगा

कोई भी आवेदक द्वारा Online Application Form भरा जा सकता है, अभ्यर्थी अपने स्तर पर या अन्य एजेंसी साइबर कैफे इत्यादि के माध्यम से इस recruitment2.rajasthan.gov.in वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं इस संबंध में सबसे पहले भर्ती से संबंधित रिक्वायरमेंट नोटिफिकेशन डाउनलोड अवश्य कर लें इस स्थिति में परीक्षा शुल्क नेट बैंकिंग या डेबिट क्रेडिट कार्ड के माध्यम से जमा किया जाता है परीक्षा शुल्क जमा कराने के उपरांत आवेदक द्वारा आवेदन पत्र में मारे गए ईमेल आईडी एवं मोबाइल नंबर पर SMS के माध्यम से सूचना भेजा जाता है जिसका अर्थ होता है कि आपका आवेदन जमा हो गया है

Create SSO ID-SSO id बनायें

  • एसएसओ आईडी बनाने के लिए इस https://sso.rajasthan.gov.in/register वेबसाइट पर जाना होगा
SSO ID Creation
SSO ID Creation
  • यहां पर जाने के बाद न्यू रजिस्ट्रेशन पर क्लिक करें
  • क्लिक करने के बाद आप जनाधार या भामाशाह या गूगल अकाउंट से किसी एक से Sign UP कर सकते हैं
  • किसी एक पर क्लिक करने के बाद अपना आईडी नंबर दर्ज करें
Home Card Naukri
SSO ID Registration Process

Application Fee-Home Guard Naukri 2021

  • सामान्य राजस्थान के क्रीमीलेयर श्रेणी के अन्य पिछड़ा वर्ग बीसी वर्ग के आवेदक के लिए ₹500 रखा गया है
  • आर्थिक पिछड़ा वर्ग, राजस्थान के नॉन क्रीमी लेयर श्रेणी के अन्य पिछड़ा वर्ग एवं एमबीसी वर्ग अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति/सहरिया तथा सामान्य वर्ग/अन्य पिछड़ा वर्ग/एमबीसी वर्ग के ऐसे आवेदक जिनके परिवार की वार्षिक आय ₹250000 है एवं राजस्थान के मूल निवासी है उन्हें ₹400 आवेदन फीस जमा करने होंगे
CategoryApplication Fee
SCRs. 400/-
STRs. 400/-
GEN/MBCRs. 500/-
EBCRs. 400/- Pay fee through Online

Syllabus-होम गार्ड नौकरी

लिखित परीक्षा का प्रश्न पत्र 120 अंकों का होगा जिसमें वस्तुनिष्ठ प्रकार के 120 प्रश्न होंगे तथा 2 घंटे का समय रहता है प्रत्येक प्रश्न एक अंक का होगा गलत उत्तर देने पर प्रश्न के लिए निर्धारित अंक का एक चौथाई अंक काटा जाता है | यह परीक्षा ऑफलाइन तथा OMR आधारित प्रश्न पत्र का पाठ्यक्रम प्राप्त अंकों का विवरण एवं प्रत्येक भाग के प्रश्नों की संख्या निम्नलिखित है

Written Exam SyllabusNo. of Questions
विवेचना एवं तार्किक योग्यता30
सामान्य ज्ञान सामान्य विज्ञान एवं समसामयिक विषयों पर30
राजस्थान के इतिहास संस्कृति कला भूगोल राजनीति एवं आर्थिक स्थिति इत्यादि30
Total120

PET-शारीरिक दक्षता परीक्षा

विभाग की पदवार/वर्ग वार/महिला/पुरुष रिक्तियों की 5 गुना उत्तीर्ण अभ्यर्थियों को शारीरिक दक्षता परीक्षा (PET) हेतु बुलाया जाएगा शारीरिक दक्षता परीक्षा में सफल अभ्यर्थियों को शारीरिक माप तोल परीक्षा में सम्मिलित किया जाएगा अभ्यार्थी शारीरिक दक्षता परीक्षा में सम्मिलित होने से पहले राजकीय चिकित्सक से शारीरिक दक्षता परीक्षा (Physical Efficiency Test) की दौड़ में भाग लेने हेतु शारीरिक रूप से योग्य होने का प्रमाण पत्र संबंधित केंद्र पर आवश्यक रूप से प्रस्तुत करना होगा उसके बाद ही अभ्यर्थी को शारीरिक दक्षता परीक्षा में सम्मिलित किया जाएगा

Apply OnlineClick Here (Active Tomorrow)
Download NotificationClick Here

Footer with Share Buttons
Your Website Join GroupWhatsApp Icon

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

FreeJobsFind.com © 2024 Frontier Theme