Bihar Amin Bharti 2022: राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग बिहार कई सारे पदों पर आवेदन हुआ जारी

Bihar Amin Bharti 2022: बिहार सरकार की तरफ से पिछले साल कई पदों के लिए राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग की तरफ से भर्ती कराई गई थी। जिसका जोइनिंग भी करा लिया गया। (Bihar Amin Bharti 2022) लेकिन बहुत ऐसे कर्मचारी हैं जो किसी दूसरे विभाग में नौकरी लगने के कारण रिजाइन दे दिया अब वह सीट खाली पड़ा है।

और बहुत ऐसे भी स्टाफ निकले जिनका फर्जी सर्टिफिकेट पर बहाली हुआ था उन सभी को हटा दिया गया है जिसके कारण से राजस्व और भूमि सुधार विभाग की तरफ से पदों की संख्या खाली पड़े हैं। लगभग 2506 पदों पर दोबारा बहाली होने जा रही है इससे संबंधित आवेदन जल्द आमंत्रित किए जाएंगे।

Latest Update– राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग की तरफ से जो भर्ती आने वाली थी ऑफिशल नोटिफिकेशन जारी हो चुका है इसकी पूरी डिटेल्स नीचे आप देख सकते हैं

Apply Onilne

Amin Recruitment Bihar 2022

जाने इस पोस्ट में क्या क्या है

20 जिलों के अलावा 18 जिलों में भूमि का सर्वेक्षण कार्य शुरू हो गया है। इसीलिए सरकारिया कोशिश करेगा की भर्ती की प्रक्रिया 3 महीने के अंदर करा लिया जाए। इन पदों के लिए आम स्नातकों के साथ इंजीनियरिंग की डिग्री धारकों को भी आवेदन करने का मौका मिलेगा।

आधिकारिक रूप से भर्ती प्रक्रिया नहीं निकाली गई है संभावित आने वाली भर्ती

Post NameNo. of post
विशेष सर्वेक्षण बंदोबस्त पदाधिकारी96
विशेष सर्वेक्षण कानूनगो240
विशेष सर्वेक्षण अमीन1944
विशेष सर्वेक्षण लिपिक226
Total2506
Bihar Amin Bharti 2022

Education Qualification for Bihar Revenue Department Bihar Recruitment

Post NameEligibility
विशेष सर्वेक्षण बंदोबस्त पदाधिकारीसिविल इंजीनियरिंग में स्नातक 2 वर्ष का न्यूनतम अनुभव
विशेष सर्वेक्षण कानूनगोसिविल इंजीनियरिंग में डिप्लोमा 2 वर्ष का न्यूनतम अनुभव
विशेष सर्वेक्षण अमीनसिविल इंजीनियरिंग डिप्लोमा
विशेष सर्वेक्षण लिपिकन्यूनतम शैक्षणिक योग्यता स्नातक उत्तीर्ण करना चाहिए
Bihar Amin Bharti 2022

ऑफिशल नोटिफिकेशन टेलीग्राम ग्रुप में शेयर कर दिया गया है वहां से डाउनलोड कर ले, ऑनलाइन आवेदन अभी शुरू नहीं हुआ है जैसे ही ऑनलाइन आवेदन शुरू होगा हम आपको ऑनलाइन कॉलिंग किसी पेज पर अपडेट कर देंगे

Apply OnlineClick Here (Link Active- 27.09.2022)
Official WebsiteClick Here