Land Survey Bharti: 2022 में राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग की तरफ से बंपर भर्ती

Land Survey Bharti: राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग की तरफ से एक बार फिर बंपर भर्ती आने वाली है पदों की संख्या 2500 से अधिक है। सहायक बंदोबस्त पदाधिकारी, कानूनगो, विशेष सर्वेक्षण अमीन, संविदा अमीन और लिपिक के खली पद भरे जाएंगे। ये भर्ती संविदा पर आधारित होंगी। इन सभी पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए जाएंगे आइए जानते हैं किन पदों के लिए कितना भर्ती आने वाली है

Once again bumper recruitment is coming from the Revenue and Land Reforms Department, the number of posts is more than 2500. The vacant posts of Assistant Settlement Officer, Kanungo, Special Survey Amin, Samvida Amin and Clerk will filled. These recruitments will be on a contract basis. Online applications shall invited for all these posts. Land Survey Bharti 2022

Land Survey 2500 Restored Post details

मैं यहां पर आपको स्पष्ट बता देना चाहता हूं कि पिछले भर्ती में 6875 पदों को स्वीकृत दिया था जिनमें से 4628 पदों पर भर्ती हुई लेकिन बहुत से कर्मचारियों का सर्टिफिकेट फर्जी पाया गया जिससे उन्हें निकाल दिया गया एवं बहुत ऐसे लोग थे जो पद से इस्तीफा दे दिए जिसके कारण काफी पद खाली पड़े हुए हैं इसीलिए दूसरे चरण के भू संरक्षण के लिए लगभग अनुमानित 25 सौ से अधिक पदों पर बहाली होने वाली है

Post NameNo. of post (अनुमानित)
बंदोबस्त पदाधिकारी64
कानूनगो214
विशेष सर्वेक्षण अमीन1686
लिपिक210
अमीन73
Total2247
Land Survey Bharti: 2022 में राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग की तरफ से बंपर भर्ती
पिछले साल राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग के तरफ से उपर्युक्त भर्तियां के लिए ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए गए थे इन्हीं पदों में से बहुत से पद अभी भी खाली है इसे भरने के लिए जल्द ही ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए जाएंगे

Eligibility for Assistant Settlement Officer, Kanungo, Special Survey Amin, Samvida Amin and Clerk

Name of the post Eligibility
विशेष सर्वेक्षण सहायक बंदोबस्त पदाधिकारी सिविल इंजीनियरिंग में स्नातक +2 वर्ष का न्यूनतम अनुभव गाना चाहिए
विशेष सर्वेक्षण कानूनगो सिविल इंजीनियरिंग में डिप्लोमा और 2 वर्ष का न्यूनतम अनुभव रहना चाहिए
विशेष सर्वेक्षण अमीन सिविल इंजीनियरिंग डिप्लोमा रहना चाहिए
अमीन सरकारी मान्यता प्राप्त संस्थान से अमानत की दी गई या आईटीआई सर्वेयर के प्रशिक्षण में सफल अभ्यर्थी
लिपिक/विशेष सर्वेक्षण लिपिक  स्नातक
Old Vacancy Click Here
Land Survey Bharti 2022
उपर्युक्त भर्ती पिछले साल इसी पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए गए थे अब खली पदों पर बहाली होगी

How to Apply Online Land Survey Bharti 2022

Time needed: 2 minutes

Land Survey Bharti: सभी अभ्यार्थियों से यह सूचना दी जाती है कि ऑनलाइन आवेदन करने से पहले आधिकारिक वेबसाइट पर Advertisement जारी होने के बाद डाउनलोड कर लेंगे सभी जानकारियां पढ़ने के बाद ही आवेदन करेंगे आवेदन निम्नलिखित तरीके से कर सकते हैं

  1. How to Apply Online for the post of Land Survey?

    इस http://biharbhumi.bihar.gov.in/ वेबसाइट पर जाना होगा यहां पर जाने के बाद

  2. Registration Process

    सबसे पहले आपको रजिस्ट्रेशन करना होगा रजिस्ट्रेशन के लिए अपने पर्सनल Detail जैसे मोबाइल नंबर ईमेल आईडी दर्ज करे

  3. Login and Fill Complete form.

    रजिस्टर्ड करने के बाद लॉगइन बटन पर क्लिक करके Form पूरा भरना होगा

Note: जैसे ही ऑनलाइन आवेदन शुरू किए जाएंगे हम आपको इसी पेज पर भर्ती से जुड़ी जानकारी अपडेट कर देंगे अधिक जानकारी के लिए राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग की आधिकारिक http://lrc.bih.nic.in/ वेबसाइट को देखें

Land Survey Bharti Bihar Online Notification