Constable Bharti 2022: सिपाही भर्ती Online Form रजिस्ट्रेशन हो रहा है-Apply

Constable Bharti 2022: Apply Online 365 Posts Notification Released. Bihar Police Prohibition Constable Recruitment 2022 Online Form for 365 constable vacancies. Central Selection Board (Sepoy Recruitment) – Central Selection Board of Constable (CSBC) Bihar Board has released notification for Prohibition Constable Recruitment 2022. Under this recruitment notification, a total of 365 constable posts. The application process for Bihar Police Recruitment 2022 will be online. The detailed information of this recruitment download Constable Bharti 2022 Notification.

Constable Bharti 2022 details

केंद्रीय चयन परिषद बोर्ड सिपाही भर्ती मध निषेध उत्पाद एवं निबंधन विभाग में मध निषेध सिपाही के खाली पदों पर भारतीय उम्मीदवारों की सीधी नियुक्ति हेतु ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किया गया है जिसका अंतिम तिथि 18.01.2022 तक है इस पोस्ट के लिए भारतीय नागरिक होना अनिवार्य है पुरुष महिला एवं थर्ड जेंडर आवेदन कर सकते हैं

Board Name

Central Selection Board of Constable, Bihar

Department Name

Prohibition of Alcohol, Excise and Registration Department, Bihar

Post Name

Prohibition Constable

Total Vacancy

365 Posts

Application Mode

Online

Online Last date

18.01.2022

Educational Qualification

12th Passed out

Age Limit

18 to 25 Years

Official Website

www.csbc.bih.nic.in

Age Limit- Constable Bharti CSBC

अभ्यार्थी की उम्र सीमा मैट्रिक अथवा समकक्ष परीक्षा के प्रमाण पत्र में अंकित जन्मतिथि के आधार पर किया जाएगा, बिहार के सरकारी सेवकों द्वारा उच्चतर वेतनमान की सेवा संवर्ग में जाने के लिए प्रतियोगिता परीक्षाओं में भाग लेने के लिए अधिकतम आयु सीमा में 5 वर्ष की छूट दिया जाएगा जिन्होंने नियमित सेवा में न्यूनतम 3 वर्षों की अवधि पूरा कर लिया हो

Latest Update: Advertisement number 02/2021 is being issued here for the post of Madh prohibition constable, online application form will be from 19 December 2021 to 18 January 2022.

Constable Bharti 2022: सिपाही भर्ती Online Form रजिस्ट्रेशन हो रहा है-Apply
  • सामान्य पुरुष एवं महिला वर्ग के अभ्यर्थियों के लिए न्यूनतम 18 वर्ष एवं अधिकतम 25 वर्ष रखा गया है
  • इसी प्रकार पिछड़ा वर्ग एवं अत्यंत पिछड़ा वर्ग कोटि के पुरुषों के लिए न्यूनतम 18 वर्ष और अधिकतम 27 वर्ष रखा गया है
  • पिछड़ा वर्ग अत्यंत पिछड़ा वर्ग कोटी की महिलाओं के लिए कम से कम 18 और अधिकतम 28 वर्ष रखा गया है
  • अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति कोटि के महिला एवं पुरुष तथा थर्ड जेंडर अभ्यर्थियों के लिए न्यूनतम 18 वर्ष और अधिकतम 30 वर्ष रखा गया है
  • सभी वर्गों के दिव्यांग व्यक्तियों के लिए 10 वर्ष छूट दिया जाएगा राज्य के बाहर के दिव्यांग को अनारक्षित श्रेणी के रूप में लिया जाएगा

Qualification for Constable Jobs

आवेदक का शैक्षणिक योग्यता मध निषेध सिपाही पद के लिए दिनांक 01.01.2021 तक इंटरमीडिएट (12th) उत्तीर्ण रहना या बिहार राज्य सरकार के मदरसा बोर्ड द्वारा निर्गत मौलवी प्रमाण पत्र अथवा बिहार राज्य संस्कृत बोर्ड द्वारा निर्गत शास्त्री (with English) अथवा आचार्य प्रमाण (Without English) पत्र या राज्य सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त अन्य समकक्ष शैक्षणिक योग्यता आवश्यक होगा

CategoryNumber of Posts
अनारक्षित126
आर्थिक रूप से कमजोर29
अनुसूचित जाती88
अनुसूचित जनजाती06
अत्यंत पिछड़ा वर्ग82
पिछड़ा वर्ग21
पिछड़ा वर्ग की महिला13
Total365

Application Fee for Constable Requiremest

 

आरक्षण कोटि

पुरुष

महिला

सभी कोटि के गैर अधिवास (नॉन डोमिसाइल) उम्मीदवार

675/-

675/-

अनारक्षित (बिहार का अधिवास)

675/-

180/-

EWS

675/-

180/-

EBC/BC

675/-

180/-

SC/ST

180/-

180/-

सभी कोटि के दिव्यांगजन

180/-

180/-

बिहार राज्य के ट्रांसजेंडर

180/-

How to Apply Constable Bharti?

ऑनलाइन आवेदन दो भागों में पूरा होता है 1st Step में रजिस्ट्रेशन करना होता है जिसमें से आपको रजिस्ट्रेशन के दौरान आवेदक का नाम राष्ट्रीयता, मोबाइल नंबर, ईमेल आईडी, स्थाई पता, आरक्षण कोटि एवं जन्म तिथि संबंधी जानकारी दर्ज करके रजिस्ट्रेशन होता है उसके बाद आपको पेमेंट करना होगा यूजर आईडी पासवर्ड प्राप्त होने के बाद, 2nd Step में लॉगिन करके शैक्षणिक योग्यता आवश्यक कागजात अपलोड करके फॉर्म को पूर्ण रूप से भरेंगे

  • Apply online you visit this https://csbc.bih.nic.i website.
  • After going here, click on Prohibition Department
Bihar Constable Bharthi Online Form 2022
  • Next page will open for filling the application form.
  • Where you have to first click on Registration.
Constable Bharti 2022
Constable Bharti 2022
Apply OnlineRegistration || Login
Download NotificationClick Here
Official WebsiteClick Here