Dijal Anudan Bihar Apply 2022 : बिहार में लंबे समय से वर्षा नहीं होने के कारण किसानों की स्थिति काफी खराब हो चुकी है क्योंकि सभी फसलों में पानी नहीं होने से वह सूख रहे हैं या बर्बाद हो रहे हैं। बिहार सरकार ने यह निर्णय लिया है कि जहां पर वर्षा नहीं हो रही है जिससे फसलों को उचित मात्रा में पानी नहीं मिल रहा है इसके लिए डीजल अनुदान की व्यवस्था की गई है।
इस आर्टिकल में आप जानेंगे किस प्रकार से Dijal Anudan Bihar Apply के लिए आप आवेदन कर सकते हैं एवं डीजल अनुदान आवेदन करने के लिए आपके पास कौन-कौन सी योग्यता रहनी चाहिए कौन लोग आवेदन कर सकते हैं ।
सभी जानकारी अगर आप भी बिहार के किसान हैं। और डीजल अनुदान के लिए आवेदन करना चाहते तो इसे ध्यान पूर्वक अच्छी तरह से पढ़ सके ताकि आपको डीजल अनुदान आवेदन करने में किसी प्रकार की कोई दिक्कत नहीं हो।
बिहार कृषि इनपुट अनुदान ऑनलाइन
Dijal Anudan Bihar Apply 2022
बिहार सरकार हमेशा किसानों के हित के लिए तत्पर रहते हैं जून-जुलाई में खेती के समय वर्षा नहीं होने के कारण काफी परेशानियों का सामना किसानों को करना पड़ा इसी बीच सरकार ने डीजल अनुदान की शुरुआत की इस योजना के अंतर्गत अधिकतम 8 एकड़ तक डीजल अनुदान का लाभ दिया जाएगा

Scheme Name | Dijal Anudan Bihar Apply 2022 |
Name Department | Bihar Agriculture Government |
Application Method | Online Application |
Application Start Date | 29 July 2022 |
Beneficiary | Farmers of Bihar |
Last Date | 30 October 2022 |
Starting date | 29.07.2022 |
Official Website | https://dbtagriculture.bihar.gov.in/ |
Diesel Anudan Bihar Apply- Eligibility
Diesel Anudan Online आवेदन करने के लिए सबसे पहले किसान रजिस्ट्रेशन रहना आवश्यक है अगर आपके पास किसान पंजीकरण संख्या नहीं है तो बिहार सरकार किसी विभाग की वेबसाइट पर पंजीकरण अवश्य करवा लें पंजीकरण करने की विधि यहां से भी आप देख सकते हैं
- बिहार का किसान रहना आवश्यक है
- किसान का खेत जिसमें धान लगाई गई है वह पटाई नहीं गई हो
- किसान के पास जमीन के कागजात रहना चाहिए
- डीजल लेते समय डीजल के पावती पर किसान पंजीकरण रहना आवश्यक है
- अधिकतम ₹600 प्रति एकड़ डीजल अनुदान सहायता राशि दी जाएगी।
Dijal Anudan Bihar Apply- कितना रुपए दिया जाएगा दीजल अनुदान के लिए?
सरकार ने खेत पटाने के लिए डीजल प्रति लीटर ₹60 देने का फैसला किया गया है यह अनुदान धान का बीजरा एवं जूट फसल की अधिकतम दो सिंचाई के लिए ₹1200 प्रति एकड़ दिया जाएगा खड़ी फसल जैसे धान मक्का एवं अन्य खरीफ फसलों में दलहनी, तिलहनी, मौसमी सब्जी, औषधीय एवं सुगंधित पौधे की अधिकतम तीन सिंचाई के लिए ₹1800 प्रति एकड़ दिए जाएंगे अधिकतम 8 एकड़ तक डीजल अनुदान के लिए सहायता राशि दी जाएगी योजना का लाभ लेने के लिए ऑनलाइन करना होगा ऑनलाइन करने की प्रक्रिया नीचे है किसी भी किसान को एक-एक सिंचाई के लिए ₹600 डीजल अनुदान दिया जाएगा।
बिहार बीज अनुदान ऑनलाइन आवेदन कैसे करें
Dijal Anudan Bihar Yojana 2022- Apply Online
जो किसान डीजल अनुदान योजना का लाभ लेना चाहते हैं वह निम्नलिखित प्रक्रियाओं को अपनाएं एवं आवेदन करें-
- Dijal Anudan Bihar Online Apply करने के लिए कृषि विभाग के अधिकारी की वेबसाइट पर जाना होगा।
- जहां पर जाने के बाद डीजल अनुदान आवेदन पर क्लिक करें क्लिक करने के बाद अगला वेब पेज खुलेगा।
- जहां पर आपको किसान पंजीकरण संख्या दर्ज करने होंगे।
- जैसे ही किसान पंजीकरण संख्या आप दर्ज करेंगे और सबमिट बटन पर क्लिक करेंगे आगे का पेज खुलेगा।
- यहां पर जमीन का खाता, खसरा, रकबा एवं वार्ड सदस्य के द्वारा सत्यापित आवेदन फॉर्म अपलोड करके सबमिट करें।
- उसके बाद डीजल खरीदने के बाद जो पावती आपको मिला है वह अपलोड करें Submit करें।

डीजल अनुदान ऑनलाइन आवेदन के लिए अधिकतम 8 एकड़ तक ऑनलाइन आवेदन किया जा सकता है
हां, डीजल अनुदान ऑनलाइन आवेदन करने के लिए गैर रैयत किसानों को भी आवेदन करने का मौका बिहार सरकार कृषि विभाग की तरफ से दिया गया है
किसी भी किसान के लिए डीजल अनुदान सहायता राशि ₹600 प्रति एकड़ दिए जाएंगे
Steps for Apply Online Bihar Diesel Anudan Online Form 2022-23
डीजल अनुदान ऑनलाइन आवेदन के लिए दिशा-निर्देश
Step 1. प्रिय कृषक, सूचित किया जाता है की अभी खरीफ मौसम (2022-23) के फसल के लिये यह योजना लागू है |
Step 2. ऑनलाइन आवेदन से पूर्व डीजल रसीद को JPEG फोर्मेट में स्केन कर तथा साइज़ 100 KB तक में रख लें |
Step 3. बटाईदार एवं स्वयं + बटाईदार की स्थिति में सिंचाई सत्यापन दस्तावेज को JPEG फोर्मेट में स्केन कर तथा साइज़ 100 KB तक में रख लें | कृपया फॉर्म डाउनलोड कर विवरणी को पूर्ण करें |
Apply Online Diesel Anudan | Click Here |
Diesel Anudan Download Form | Click Here |